सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप उपविजेता टीम का हुआ स्वागत टीम में बोकारो के तीन खिलाड़ी शामिल

बोकारो।
देहरादून में आयोजित 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उपविजेता का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 10 अक्टूबर तक हुआ।

झारखंड टीम में बोकारो के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी — साहिल कुमार बोदरा, पिन्नु कुमार और ऋषभ राज शामिल थे। झारखंड टीम के सहायक कोच किंकर कृष्णा भी बोकारो से हैं, जिन्होंने खिलाड़ियों को फाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

टूर्नामेंट की शुरुआत लोअर पूल से करने के बावजूद झारखंड टीम ने अद्भुत संघर्ष और टीम वर्क का परिचय दिया। एक के बाद एक ज़बरदस्त जीत दर्ज करते हुए टीम ने सबका ध्यान खींचा —

झारखंड बनाम छत्तीसगढ़ — 111-18 ,झारखंड बनाम पंजाब — 100-31,झारखंड बनाम पांडिचेरी — 106-21, झारखंड बनाम चंडीगढ़ — 99-23, झारखंड बनाम पश्चिम बंगाल — 80-16, झारखंड बनाम हिमाचल प्रदेश — 104-22

इसके बाद क्वार्टर फाइनल में राजस्थान और सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को हराकर झारखंड ने फाइनल में शानदार प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में झारखंड महज 2 अंकों के अंतर से उत्तर प्रदेश से पराजित हुआ, लेकिन अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।

बोकारो के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
साहिल, पिन्नु और ऋषभ ने अपने उम्दा खेल से झारखंड टीम को नई ऊंचाई दी। कोच किंकर कृष्णा ने कहा — “यह सिर्फ झारखंड नहीं, पूरे बोकारो की जीत है। बच्चों ने इतिहास रचा है।”
झारखंड बास्केटबॉल के लिए यह मील का पत्थर साबित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top