जाहेर थाना के पास मांस की दुकान लगाने पर भड़के आदिवासी नेता संजय गागराई, कहा आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

बोकारो: सेक्टर-8 के सीवान मोड़ सेंटर मार्केट स्थित जाहेर थान (सरना स्थल) के पास दोबारा मीट-मुर्गा की दुकान लगाए जाने पर ग्रीन टाइगर फोर्स के आदिवासी नेता संजय गागराई भड़क उठे। सोमवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और दुकान को तत्काल हटाने की मांग की। गागराई ने कहा कि जाहेर थान आदिवासी समाज की पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक स्थल है। ऐसे पवित्र स्थान के बगल में मांस की दुकान लगाना समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले नगर प्रशासन और टीए विभाग की टीम ने इस दुकान को हटाया था, फिर भी इसे दोबारा खोल दिया गया, जो प्रशासनिक उदासीनता दर्शाता है।प्रदर्शन के दौरान ग्रीन टाइगर फोर्स के वीरू मुंडा, संदीप ददेल, नीरज, मोनू, राहुल पूर्ति, मधुसूदन, बीरबल पूर्ति, लखन माझी, शोकेस लकड़ा और राकेश लकड़ा समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top