बोकारो:- बोकारो जिले के चास, पुरुलिया रोड स्थित मानसरोवर ब्लॉक डी में लोहा व्यवसायी प्रदीप तलबलिया के आवास पर जीएसटी टीम ने सवेरे सात बजे छापेमारी की। यह कार्रवाई जीएसटी टैक्स की चोरी की लेकर की गई। जानकारी के अनुसार प्रदीप लोहे की ट्रासंपोर्ट में कई गाड़ी बिना ऑथेंटिक चलान एवं डॉक्युमेंट्स के भेज रहे थे जिसमें जीएसटी टैक्स की चोरी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला हैं।
सवेरे से ही मानसरोवर एंक्लेव की गेट पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदीप के घर खाता बही सहित अन्य दस्तावेज खंगाले गए है। जिसने जीएसटी विभाग के आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारी लगे है। छापेमारी में चास थाना की पुलिस भी सहयोग कर रही है। टीम ने परिसर में आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं। प्रदीप तलबलिया से पूछताछ जारी है।
उनकी व्यवसायिक गतिविधियों और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस छापेमारी में व्यापार से जुड़े किसी भी प्रकार के अनियमित लेन-देन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

