बीएमएस के संस्थापक दत्तोपंत ठेगडी की पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया

कथारा (बेरमो)। श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दंतोपंत ठेंगड़ी जी की 21वीं पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया उक्त उपलक्ष्य में मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय कार्यालय कथारा में क्षेत्रिय अध्यक्ष टिकैत महतो की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर उनकी पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर स्कूली बच्चे बच्चियों के बीच पठन पाठन सामग्री का भी वितरण किया गया वहीं उपस्थित लोगों ने दंतोपंत ठेंगड़ी जी की चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन कर याद किया गया साथ ही उनके पदचिन्हों एवं सपनों को पूरा करने की संकल्प लिया गया इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि दंतोपंत ठेंगड़ी जी एक वकील, दार्शनिक और कुशल संगठन कर्ता थे उन्होंने अपना जीवन सामाजिक, आर्थिक और मजदूर आंदोलन पर केंद्रित किया और अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए कई पुस्तकें भी लिखी ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार , क्षेत्रिय सचिव राजू स्वामी, सहायक सचिव कृष्णा बहादुर, कृष्ण कुमार, एमएन सिंह, आरपी यादव ,महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, घनश्याम महतो राजीव कुमार आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top