चंदनकियारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में प्रखंड के सभी सहिया को कुष्ठ रोगी संबंधित जागरूकता के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जहां मुख्य रूप से प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बृजेन्द्र लाल, प्रखंड के एन . एल . ई . पी (NLEP) सुनील कुमार, प्रखंड प्रशिक्षक दल (BTT) कुमुद महतो इसके अलावा फैमिली प्लानिंग BTT नीरावती देवी व कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार मित्र उपस्थित रहे।
जहां नयाबन, महाल, शिवबाबूडीह, लघला, चंदनकियारी, कुसुमकियारी, कुमारडोबा, आडीता, आमाईनगर एवं लंका कलस्टर के सहियाओ को दो बेच में बांटकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बात बताया गया कि एल . सी . डी . सी हाउस टू हाउस खोज अभियान प्लानिंग टीम बनाकर करेंगे।
मौके पर प्रखंड के सभी सहिया साथी आशा देवी, नियति राय, गीता देवी शिवानी महतो , ज्योत्सना महतो, सुस्ता देवी, आशा मुंडा, काबेरी देवी अनिता देवी, सीमा देवी व सभी सहिया ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

