कथारा (बेरमो ): अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने एक प्रेस वार्ता किया गया। प्रेस वार्ता में बेरमो के एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि जरीडीह थाना के स अ नि इमानुएल मुर्मू 14 अक्टूबर को संध्या गस्ती में जरीडीह थाना अंतर्गत तुपकाडीह क्षेत्र में भ्रमणशील थे। उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि ग्राम खुटरी स्थित महाकाल पेट्रोल पंप के पास रोड से अंदर जंगल झाड़ी के तरफ एक पिकअप गाड़ी घुसा हुआ है, जिससे कोई संदिग्ध काम होने की संभावना है। इस सूचना से थाना प्रभारी जरीडीह को अवगत कराया। तत्पश्चात थाना प्रभारी दल बल के साथ तुरंत ग्राम खुटरी महाकाल पेट्रोल पंप के पास पहुंचे एवं गस्ती दल के साथ मिलकर घटना स्थल पर घेराबंदी कर छापामारी किया। छापामारी दल द्वारा भीएसपीएल कंपनी के रखे हुए अलमुनियम का एक्सटेंशन तार चोरी कर रहे दो व्यक्ति ग्राम खुटरी टोला कुशलमुंडु निवासी बैजनाथ मुर्मू और ग्राम खुटरी मेन रोड नियर पंचायत भवन निवासी महानंद मांझी को गिरफ्तार किया। साथ ही महिंद्रा पिकअप गाड़ी संख्या डब्लू बी 37ई 5464 एवं वाहन के डाला में लदा चोरी का चोरी का चार बंडल अलमुनियम का एक्सटेंशन तार जिसका वजन तीन सौ किलोग्राम जप्त किया गया। आगे बताया कि एक पिकअप वाहन संख्या डब्लू बी 37ई 5464, एल्युमिनियम एक्सटेंशन तार चार बंडल वजन तीन सौ किलोग्राम लगभग, लोहा काटने वाला कटर, एक ओप्पो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल, एक सीएमएफ कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाइल जप्त किया गया। वहीं छापामारी दल में थाना प्रभारी बिपिन चंद्र महतो, पुअनि हितनारायम महतो, विकास कुमार विश्वकर्मा, सअनि इमानुएल मुर्मू सहित सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।

