गोमिया। प्रखंड अंतर्गत स्वांग स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में बुधवार को सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत पुलिस द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, साइबर सुरक्षा और नशा मुक्ति जैसे गंभीर मुद्दों पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने छात्रों को जीवन में अनुशासन और सतर्कता के महत्व को समझाया। कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने सभी से हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग,शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीडिंग से बचने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग से परहेज करने की अपील की। बाल विवाह के मुद्दे पर थाना प्रभारी ने कहा कि यह एक गंभीर कानूनी अपराध है, जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक विकास में बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि अगर कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले, तो तत्काल पुलिस या प्रशासन को सूचित करें। साइबर सुरक्षा एवं नशा मुक्ति पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। वहीं नशा एवं ध्रूमपान से दूर रहना है। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और सजगता की भावना को जागृत होती है। कई विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम के बाद अपने विचार साझा किया। इस दौरान पुलिस द्वारा विद्यालय के कई विद्यार्थियों को हेलमेट उपलब्ध कराया गया। मौके पर अवर निरीक्षक मनोज कुमार, प्रधानाध्यापिका तारामणि कच्छप, शिक्षक आशीष शर्मा, शोभा साहनी, श्वेता जैन आदि उपस्थित थे।

