बोकारो। गुरु तेग बहादुर फिजिकल एजुकेशन कॉलेज, खालसा (दिल्ली) में 10 से 12 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल, बोकारो के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।
स्कूल के प्राचार्य फादर डॉ. जोशी वर्गीस ने बताया कि प्रतियोगिता के 11 वर्ष बालक वर्ग में श्रेयांश कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, श्रेयांश कुमार और अभिषेक कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं, 11 वर्ष बालिका वर्ग में ब्लेसी ग्रेस और प्रांजलि उरांव, तथा 14 वर्ष बालक वर्ग में जय कुमार, अपूर्व कृष्णा दिव्यांग और आदित्य कुमार ने भी कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया।
प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होने के साथ ही जीवन में अनुशासन और टीम भावना का संचार करता है। स्कूल में विद्यार्थियों के लिए बेहतर खेलकूद की आधारभूत संरचना विकसित की गई है, जिसके परिणामस्वरूप वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मौके पर उप प्राचार्य राखा बनर्जी, हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी, शैक्षिक प्रभारी जॉर्ज जोसफ, प्रशिक्षक राजीव कुमार सिंह, क्रीड़ा शिक्षक मीनाक्षी कुमारी, राजेश्वर सिंह, मोहसिन, सौरभ कुमार एवं वंदना कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

