नावाडीह प्रखंड अंतर्गत चिरूडीह पंचायत सचिवालय में धान कटनी महोत्सव का आयोजन किया गया।
महोत्सव की अध्यक्षता मुखिया रीता देवी एवं संचालन एटीम संतोष कुमार ने किया। इस दौरान मुखिया रीता देवी ने बीडीओ एवं सीओ को पगड़ी बांधकर व धान की बाली भेंट कर स्वागत किया।
बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने अपने संबोधन में किसानों से कहा कि सबसे पहले सभी किसान भाई ई – उपार्जन पोर्टल में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं, जिससे आपलोग अपनी उपज बेंच सकते हैं और उसका भुगतान सीधे अपने पंजीकृत बैंक खाते में पा सकते हैं ।उन्होंने कहा कि किसान भाई अधिक से अधिक संख्या में धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर धान बेंचकर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रूपये का लाभ उठायें और बिचौलियों से सावधान रहें।
सीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि सभी किसानों का ई- उपार्जन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है । उन्होंने बताया कि पहले सरकार दो किस्तों में भुगतान करती थी, लेकिन इस बार सरकार एक ही किस्त में सारे रूपये का भुगतान करेगी। साथ ही कहा कि 1200 – 1300 रूपये क्विंटल धान बिचौलियों को न देकर सीधे पैक्स में दें और उसका उचित मूल्य सरकार द्वारा निर्धारित 2300 रु प्रति क्विंटल एक मुश्त प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान बीडीओ, सीओ एवं मुखिया ने नौ महिला कृषकों को हंसुआ देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम के समापन के बाद ढोल- नगाड़ों के साथ रैली निकाली गई जो पंचायत भवन से होकर चिरूडीह मोड़ तक गई।
मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो, उप मुखिया बिशुन रविदास, वार्ड सदस्य पार्वती देवी, रोजगार सेवक बुलाकी महतो,विश्वनाथ महतो, कृषक मित्र भोला रविदास,महावीर महतो, जितेंद्र महतो,हनीफ अंसारी, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे।

