रामनवमी को लेकर पेटरवार पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने का दिया संदेश

तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर ; अशोक राम

पेटरवार : पेटरवार रामनवमी पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को पेटरवार पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च अंचल अधिकारी अशोक कुमार राम, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष महतो के नेतृत्व में आयोजित किया गया। फ्लैग मार्च पेटरवार थाना से निकलकर कसमार रोड,मस्जिद ,गागी हॉट, मठ टोला,केवट मल्लाह,न्यू बस स्टैंड से वापस तेनु चौक से होते हुए पेटरवार थाना पहुंची। अंचल अधिकारी अशोक राम ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहां क ड्रोन कैमरा और कैमरा की नजर से रखी जाएगी ।चेतावनी दी कि हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि निर्भीक होकर चैतीदर्गा पूजा और रामनवमी शांतिपूर्वक त्यौहार मनाएं, पुलिस हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top