
कंपोजिट कंट्रोल रूम में दिन भर डटे रही डीसी विजया जाधव – एसपी मनोज स्वर्गियारी समेत अन्य पदाधिकारी, डीसी – एसपी ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर ससमय जुलूस को रवाना कराया
विधि व्यवस्था का किया मॉनिटरिंग, सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से भी जगह- जगह हो रही निगरानी
बोकारो/ रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सुबह से ही स्वयं डीसी श्रीमती विजया जाधव एवं एसपी श्री मनोज स्वर्गियारी स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। द्वय पदाधिकारियों ने सुबह से ही कंपोजिट कंट्रोल रूम का जायजा लेकर, जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे सीटीवी और उसका लाइव प्रसारण को देखा। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से हर गतिविधि की निगरानी करने का निर्देश दिया। डीसी – एसपी ने रविवार शाम चास एवं बीएससिटी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विधि – व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, कई स्थानों पर अखाड़ा समिति को ससमय जुलूस निकालने की अपील किया। डीसी – एसपी ने नया मोड़, माराफाड़ी के रितुडीह, सिवनडीह स्थित मिनी कंट्रोल भी पहुंचे। वहां कुछ समय बैठ प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से कितने जुलूस निकले और कितने राम मंदिर की ओर प्रस्थान किए इसकी जानकारी ली। फिर द्वय पदाधिकारी ने नया मोड़ होते हुए हरला थाना के बसंती मोड़, सेक्टर फोर, पत्थरकट्टा, राम मंदिर, चास धर्मशाला मोड़, चीरा – चास आदि क्षेत्रों का दौरा किया। द्वय पदाधिकारियों ने सीसीटीवी (तीसरी आंख) के माध्यम से चास, जरीडीह, नावाडीह,चंद्रपुरा, बेरमो, पेटरवार, कसमार,गोमिया, चंदनकियारी क्षेत्रों का जायजा लिया। जिला प्रशासन ने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल कराया है। जिसकी निगरानी कंपोजिट कंट्रोल रूम से नियमित की जा रही है। साथ ही कई स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।मौके पर डीपीएलआर निदेशक श्रीमती मेनका,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी,अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

