
पेटरवार : पेटरवार महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय पेटरवार के द्वारा बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कुल 180 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण सीडीपीओ चंदा रानी के द्वारा किया गया। इस दौरान सीडीपीओ चंदा रानी ने कहा कि बदलते तकनीकी युग मे डिजिटली जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन दिया जा रहा है, जिसके माध्यम से सेविकाएं पोषण ट्रैकर व सरकार द्वारा निर्देशित अन्य ऑनलाइन कार्यो को सुगमता के साथ करे सके। उन्होंने बताया कि शेष छुटे सेविकाओं को तिथि निर्धारित कर जल्द वितरण कर दिया जाएगा। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका आशा कुमारी, आरजू प्रवीण, मुनि कुमारी सहित आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रही।

