
बेरमो: गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुटे पंचायत के खर्चाबेड़ा गांव निवासी 34 वर्षीय अनिता देवी की बुधवार को वज्रपात से मौत हो गई। वह अपने पति लालजी मांझी और बच्चों के साथ महुआ चुनने जंगल गयी थीं। इसी दौरान बारिश के साथ आकाशीय गर्जन से बिजली गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।घटना के बाद ग्रामीणों ने चुटे पंचायत के मुखिया रियाज अंसारी को सूचना दिया , और एम्बुलेंस से घायल अनिता देवी को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय अनिता देवी के पति और एक बेटी भी मौके पर मौजूद थे, जिन्हें हल्का झुलस लगा है लेकिन वे सुरक्षित हैं।अनिता देवी अपने पीछे 5 बेटियां और 3 बेटे को छोड़ गई हैं। घटना की सूचना पाकर गोमिया थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार अस्पताल पहुंचे और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा गया। गांव में मातम का माहौल है।

