
कसमार बोकारो। पी एम श्री एस एस +2 उच्च विद्यालय कसमार में ईको क्लब एवं आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं रोकथाम संबंधी जागरुकता अभियान के तहत प्रार्थना सभा किया गया साथ ही इस मुद्दे पर विद्यालय के प्राचार्य फारुक अंसारी,ईको क्लब के नोडल शिक्षक महाकांत झा, आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के नोडल शिक्षक डॉ अवनीश कुमार झा, दामोदर सदन समन्वयक रामबाबू शुक्ल समेत सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से उपस्थित छात्र – छात्राओं को अवगत कराया एवं इसके रोकथाम हेतु विविध सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ शुरुआत में अच्छे लगते हैं, लेकिन इसका दूरगामी असर बहुत बुरा होता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र – छात्राओं ने रैली निकाल कर मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से जनमानस को अवगत करवाया गया। विद्यालय के ईको क्लब के सौजन्य से इस अवसर पर प्रार्थना सभा स्थल पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी दुर्गा प्रसाद प्रजापति, प्राचार्य फारुक अंसारी,ईको क्लब के नोडल शिक्षक महाकांत झा मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नजरूल इस्लाम, शिक्षक अमित कुमार एवं एस एम सी के अध्यक्ष विनोद कुमार महतो के नेतृत्व में सभी शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं ने विद्यालय को हरा-भरा रखने एवं हरित विद्यालय बनाने का भी संकल्प लिया। इसके बाद आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्राचार्य,मुख्य अतिथि समेत सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने औषधीय पौधे लगाकर विद्यालय बागवानी की सुंदरता को बढ़ाने का कार्य किया। इस अवसर पर सीमा ठाकुर,सुमन कुमारी, कैलाश कुमार, सुजाता कुमारी, परमेश्वर बेसरा,सुभय कुमार चक्रवर्ती, जितेन्द्र कुमार सिंह, खुर्शीद रजा, सुशीला कुमारी,सन्नी शरन,सुनीता मुखर्जी, अजय कुमार दुबे,सुभाष चन्द्र ठाकुर, गोबिंद नायक, नितेश कुमार प्रजापति, मेहताब खातून,अब्दुस सलाम, प्रेम कुमार, प्रगति मुखर्जी,साक्षी प्रजापति, सुमित, दीपक, विक्रम,शिवम्,लवली, भूमि आदि उपस्थित थे

