बियाडा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बने सुधीर कुमार राय कसमार बोकारो

बियाड़ा ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन (डालमिया) का चुनाव इंडस्ट्रियल एरिया के कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें एसोशिएसन के संविधान की अधिसूचना जारी कर 05/04/2025 से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुआ, जिसमें सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई एवं नामांकन पत्रों की जांच के बाद 10/04/2025 तक नाम वापसी का तिथि मुकर्रर किया गया था, परंतु किसी के नाम वापस नहीं लेने के बाद सभी नौ उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित की घोषणा कर दी गई, एवं चुनाव परिणाम का निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्विरोध निर्वाचित की घोषणा चुनाव पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त स्तर द्वारा कर दी गई, सर्वसम्मति से अध्यक्ष – सुधीर कुमार राय, सचिव- विनोद कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष- ब्रजभूषण दूबे एवं कार्यकारिणी सदस्य- मनोज कुमार गुप्ता, राकेश कुमार उर्फ बबलू, आशुतोष कुमार, रविकांत पांडे, दिवाकर मिश्रा, राजेश कुमार सभी को चुनाव पदाधिकारी संजय सिंह, धीरेंद्र नाथ गोस्वामी, राजबल्लभ यादव ने निर्विरोध निर्वाचित की घोषणा कर प्रमाण पत्र दिया,
निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि डालमिया सीमेंट प्लांट में जिन ट्रांसपोर्टरों का वाहन चलता है, प्लांट प्रबंधक से मिलकर सभी के हितों का रक्षा सामूहिक तालमेल से करने का अथक प्रयास किया करूंगा।
मौके पर शेर सिंह, सुभाष सिंह, शैलेंद्र पांडे, धर्मेंद्र सिंह, राजकिशोर पांडे, मनोज कुमार गुप्ता, पुनीत कुमार राय, आशीष रंजन, अमरेश कुमार, पुरुषोत्तम मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top