नावाडीह प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के कुम्हारटोला में श्री श्री मां मनसा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।बता दें कि नव निर्मित मां मनसा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।प्राण प्रतिष्ठा में 101 कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।जिसमें अगल बगल के कई गांवों के कन्याओं व महिलाओं ने जल यात्रा में भाग लिया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं,कन्याओं और पुरुषों द्वारा नेक नियम के साथ मंदिर के पूजा में भाग लेकर गाजे बजे के साथ नारायणपुर के छोटकी नदी घाट पहुंचकर कलश में जल लेकर विधिवत पंडितों द्वारा मंत्रोचारण के साथ मां मनसा मंदिर प्रांगण पहुंचे। तीन दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के दौरान चंडी पाठ पूजा अर्चना के साथ साथ रात्रि में मनसा मंगल भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर आजसू नेत्री यशोदा देवी,मुखिया जयंती देवी,भेखलाल महतो, प्रयाग महतो, जानकी महतो,उमेश्वर प्रजापति,रीतलाल प्रजापति,समेत सैंकड़ों श्रद्धालु कलश यात्रा कार्यक्रम में शामिल थे।

