अच्छी सड़क से विकास को मिलती है नई रफ्तार–मंत्री योगेंद्र प्रसाद,

गोमिया पुराना सिनेमा हॉल के समीप शनिवार को पथ प्रमंडल बोकारो अंतर्गत चंद्रपुरा – भंडारीडीह – फुसरो रेलवे क्रासिंग न. 4 – कथारा – गोमिया पथ (कुल लंबाई 36.296 कि. मी.) के राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य का शिलान्यास सह भूमि पूजन राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्द निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें यात्रा को सुगम तो बनाती ही है साथ ही व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास के रास्ते भी खोलती है. सरकार पूरे राज्य में उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछाने के लिए कृतसंकल्पित है, जिससे क्षेत्र के विकास को एक नई रफ्तार मिल सके. संबंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की समस्या और शिकायत न आए. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, असरफ अली, घनश्याम महतो, ललन केवट, मो असलम, गणेश यादव, सुरज पांडेय, मुकेश यादव,आनंद निषाद, सन्नी निषाद, राजेश भारती, विशाल जायसवाल, राजू शाही, अनिल स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.
इससे पूर्व मंत्री श्री प्रसाद ने साड़म स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र साड़म में 10 एमभीए के नए ट्रांसफॉर्मर का भी उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के हमारे संकल्प को पूरा करने की दिशा में यह कदम एक मजबूत पहल है। इस ट्रांसफॉर्मर के चालू होने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में भारी सुधार आएगा। कम वोल्टेज की समस्या दूर होगी, किसानों को पर्याप्त बिजली मिलेगी, छोटे उद्योगों को गति मिलेगी और आम जनता को निरंतर बिजली सेवा का लाभ मिलेगा। यह सरकार की जनकल्याण की प्रतिबद्धता का भी परिचायक है। हमारा लक्ष्य है कि हर घर तक रोशनी पहुँचे, हर खेत तक सिंचाई की सुविधा पहुँचे और हर उद्योग को वह ऊर्जा मिले जो उसे आगे बढ़ा सके। आने वाले दिनों हमारा क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। राज्य की जनकल्याणकारी और विकासोन्मुखी सरकार जनता को 200 यूनिट निःशुल्क बिजली प्रदान कर रही है। साथ ही सरकार ने सभी बकाया बिजली बिल को माफ करने का भी काम किया है। मौके पर पंसस विष्णुलाल सिंह, चांदनी देवी,उपमुखिया पंकज जैन,विक्रम डे, मिलन तिवारी, राजेश सिंह, संजय डे, दुलारचंद यादव,सुशील दास,चैता साव, किशोर साव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top