नावाडीह के विभिन्न गांवों में धूम धाम से मनाया गया भोक्ता पर्व

नावाडीह प्रखंड के चपरी ,बनकटवा,नावाडीह ,मंझलीटांड़ व पोटसो आदि गांवों के शिव मंदिर परिसर में भोक्ता पर्व धूमधाम से मनाया गया।इस कठोर उपासना की शुरुआत शनिवार को की गई थी।बाबा भोलेनाथ को पूजा अर्चना कर प्रसन्न किया गया।भक्त निकट के जलाशय में स्नान करने के साथ भूमि लोटन करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। यहां भोलेनाथ की जयकारे के बीच दहकते अंगारों के बीच नंगे पांव नृत्य कर आग को बुझाया गया। जिसके बाद शिव भक्तों ने पीठ व बांह में लोहे की नुकीली कील लगाकार लगभग 40-50 फिट ऊपर खंभे से रस्सी के सहारे झूला झूल कर बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न किया। अनुष्ठान के दौरान शिव भक्तों के घर की महिलाएं अपने सिर पर पानी से भरा लोटा रखकर शिव व पार्वती की आराधना की।बनकटवा में भोक्ता पर्व के अवसर पर माता जागरण का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डुमरी विधायक जयराम महतो ने फीता काट कर किया।जिसमें खोरठा कलाकार कैलाश देहाती एंड ग्रुप के द्वारा रंग बिरंगे भजन प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर समिति के मुखिया किरण देवी,देवेंद्र महतो,सांसद प्रतिनिधि भागीरथ महतो,पंसस निर्मल, महतो,प्रदीप कु महतो,ओमप्रकाश महतो,सूरज महतो,कामेश्वर महतो, पवन कुमार,नारायण महतो,मिठू महतो,गिरधारी महतो सत्यनारायण महतो,भेखलाल कानू, दिलीप कुमार,सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top