बोकारो:- मारवाड़ी पंचायत चास में रविवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के चुनाव सत्र 2025 /27 के मुख्य चुनाव पदाधिकारी शिव हरि बंका की निगरानी में प्रत्याशी कर्म संख्या 1,बसंत मितल 2, सुरेश चन्द्र अग्रवाल का अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए चुनाव हुआ ।जिसमें चास बोकारो के लगभग 233 पुरुष मतदाता एवं 11महिला मतदाता को मतदान देना है ।जिसमें मतदान करने वाले लोगों का समाज हित में चुनाव के दरम्यान अति उत्साह दिखा, चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव टीम में प्रमोद तापरिया शिवकुमार मेहरिया ओम प्रकाश अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल विकाश अग्रवाल,सरवन अग्रवाल संजय अग्रवाल पवन मित्तल मुकेश अग्रवाल हनुमान अग्रवाल श्याम पोद्दार नरेश अग्रवाल शिवकुमार अग्रवाल सहित समाज के समिति के लोग सहयोग दे रहे हैं ।
