धनबाद। टुंडी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली आधा दर्जन विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाएं हैं शामिल लछुरायडीह मध्य विद्यालय में शौचालय निर्माण : इस योजना का उद्देश्य विद्यालय में शौचालय की सुविधा प्रदान करना है।टुंडी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बहुउद्देशीय हाल निर्माण : इस योजना से विद्यालय में बहुउद्देशीय हाल की सुविधा मिलेगी।मंझलाडीह बोर्ड मध्य विद्यालय में शौचालय निर्माण : इस योजना से विद्यालय में शौचालय की सुविधा प्रदान की जाएगी।अरवाटांड़ गांव से संथालडीह तक ढाई किलोमीटर पथ निर्माण कार्य : इस योजना से क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।प्राथमिक विद्यालय चरकखूर्द में वर्ग कक्ष निर्माण : इस योजना से विद्यालय में वर्ग कक्ष की सुविधा बढ़ेगी। न्यू प्राथमिक विद्यालय कर्मागोड़ा में वर्ग कक्ष भवन निर्माण कार्य : इस योजना से विद्यालय में वर्ग कक्ष भवन की सुविधा मिलेगी।इस मौके पर बीडीओ विशाल पाण्डेय, अंचलाधिकारी जितेन्द्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, प्रमुख मालती मराण्डी, जिप सदस्य मीणा हेमब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, बसंत महतो, मुखिया इंद्रलाल बास्की, किशोर कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, शंकर चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।

