नावागढ़ में बाबा हुटेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में भोक्ता पर्व की शुरुआत धूम धाम से हुई

 धनबाद।नावागढ़ बस्ती स्थित पौराणिक बाबा हुटेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में भोक्ता धुरा चड़क पुजा का आयोजन देवी-देवता स्थान पट भम्रण के साथ तीन दिवसीय पर्व का शुरुआत हुआ।पर्व के अंतिम दिन सोमवार को भोक्ता पर्व मनाया जाएगा।इस मौके पर नरुला निवास नावागढ़ में राजबाड़ी द्वारा स्थापित माता विंध्यवासिनी थान में पाट पुजन के साथ भोक्ता पर्व की शुरूआत की गई।स्थानीय लोगो ने बताया कि बाबा हुटेश्वर नाथ शिव मंदिर में प्राकृतिक शिवलिंग की प्राप्ति हुई थी।जिसके बाद यहाँ इस भव्य मंदिर का निर्माण किया गया।भक्तों द्वारा मांगी गई मन्नते यहां पूरी होती है।यह मंदिर न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपरा से भी जुड़ा हुआ है।भोक्ता पर्व को लेकर गांव वालों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। भोक्ता घुरा के दिन मेले का भी आयोजन किया जाता है।इस मौके पर विनोद कुमार रवानी, हरि शंकर रवानी, नवीन सिन्हा, फुचु धीवर, मुकेश मोदक, कोका कालिन्दी, विजय कालिन्दी, रोहन महतो, राजीव रवानी अजय घीवर, महेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top