पोइला बैसाख पर चिटाही ग्राउंड में मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता: सांसद इलेवन एवं विधायक इलेवन के बीच भिड़ंत

कतरास। चिटाहीधाम मैदान पर बैसाख माह की शुभ अवसर पर मंगलवार को आयोजित मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता खेल प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। इस विशेष अवसर पर हुए मुकाबले में सांसस इलेवन और विधायक इलेवन के बीच बेहद रोमांचक और जोरदार भिड़ंत देखने को मिली, जो दर्शकों के लिए उत्साह और उमंग से भरपूर रहा।मैच की शुरुआत दोनों टीमों के जोश और जुनून के साथ हुई। पहले हाफ में सांसद इलेवन की ओर से राजू ने बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हाफ में विधायक इलेवन के खिलाड़ी प्रशांत ने सटीक निशाना साधते हुए बराबरी का गोल दागा। खेल का स्तर इतना ऊँचा था कि दोनों टीमों ने अंत तक कड़ा मुकाबला किया और स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा।परिणाम तय करने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें विधायक इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-2 के अंतर से जीत दर्ज की और प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।इस मुकाबले में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की भागीदारी रही, जिन्होंने खेल भावना और समर्पण का परिचय दिया। प्रमुख खिलाड़ियों में मिंटु राउत, भोलू , काजल पाल, प्रदीप नियोगी, प्रदीप मुखर्जी, चेतु राय, सुरेन्द्र, बिनोद चौहान, अजय गोराई, गोपाल, लुधरा मुंडा और केशव का नाम शामिल है। यह आयोजन केवल एक फुटबॉल मैच नहीं, बल्कि क्षेत्रीय समुदाय की एकता, सौहार्द और खेल के प्रति समर्पण का प्रतीक बन गया। इस तरह के आयोजन न केवल युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि सामाजिक जुड़ाव और आपसी भाईचारे को भी नई मजबूती प्रदान करते हैं। आयोजकों की सराहनीय पहल और स्थानीय जनता की सक्रिय भागीदारी से यह प्रतियोगिता सफलता की एक मिसाल बन गया। भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक आयोजन होते रहेंगे, जो समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top