प्रधान डाकघर में नागरिकों की सुविधा के लिए बेहतर सेवा होना चाहिए मुकुल ओझा कसमार

बोकारो : बोकारो के सेक्टर 2 स्थित प्रधान डाकघर में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है । यहां लोगों को बैठने के लिए बेंच की बहुत कमी है जबकि अधिकतर लोग वरिष्ठ नागरिक ही यहां आते हैं जिनको खड़ा रहने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना होता है साथ ही लोगों को पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है । नागरिक अधिकार मंच का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल इसके केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में जिसमें रघुवर प्रसाद, अर्जुन पांडेय, लक्ष्मण शर्मा और अनुराग मिश्र शामिल थे प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर सतीश कुमार से उनके कार्यालय में आज दिनांक 16 अप्रैल 2025 बुधवार को मिलकर उपरोक्त बातों से अवगत कराया साथ ही कहा कि खाता धारकों को बहुत पहले मिले एटीएम कार्ड की वैधता की तिथि समाप्त हो जाने के बाद कई महीनों से नया एटीएम कार्ड नहीं प्रदान किया जारहा है जिस कारण खाता धारकों को पैसा निकालने के लिए बहुत देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है जिसकारण उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है खास कर वरिष्ठ नागरिकों को तो बहुत ही मुसीबत हो रही है । इस डाकघर का साइबर भी हमेशा धीमा ही चलता है जिससे काम की गति भी धीमी रहती है । पोस्टमास्टर सतीश कुमार से इन सभी समस्याओं के जल्द निदान हेतु आग्रह किया गया और कहा गया कि जरूरत हो तो अपने ऊपरी पदाधिकारियों को भी इन विषयों से अवगत करा दें । जल्द समाधान नहीं होने की स्थिति में नागरिक अधिकार मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । पोस्टमास्टर ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इनके उचित समाधान का भरोसा दिया और अपने ऊपर के सक्षम पदाधिकारियों को भी इससे अवगत कराने की बात कहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top