गुरु-शिष्य परंपरा’ का दिव्य स्मरण करानेवाला पर्व  गुरुपूर्णिमा

कतरास।‘गुरु-शिष्य परंपरा’ सनातन धर्म की वह अनुपम देन है, जो न केवल भारत, अपितु संपूर्ण विश्व के लिए प्रकाश का स्तंभ है। गुरु ही शिष्य को इस माया के भवसागर से मुक्त कर साधना के मार्ग पर आगे बढ़ाते हैं। कठिन समय में गुरु निरपेक्ष प्रेम एवं अपनत्व से सहारा देकर शिष्य को संकट से उबारते हैं। “गुरु वह दीपक है, जो स्वयं जलकर भी दूसरों के जीवन को आलोकित करता है।” ऐसे महान ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ का दिव्य स्मरण करानेवाला पर्व है गुरुपूर्णिमा। गुरुपूर्णिमा मनाने की तिथि एवं उद्देश्य ‘गुरुपूर्णिमा का उत्सव’ सभी जगह आषाढ़ माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस वर्ष गुरुपूर्णिमा 10 जुलाई को है । प्रस्तुत लेख से गुरुपूर्णिमा का महत्व जानकर उसके अनुसार कृति करने का प्रयास करेंगे और गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करेंगे। गुरु अर्थात ईश्वर का सगुण रूप ! वर्ष भर गुरु अपने भक्तों को अध्यात्म का ज्ञान देते हैं । इसलिए गुरु के प्रति अनन्य भाव से कृतज्ञता व्यक्त करना, यही गुरुपूर्णिमा मनाने का उद्देश्य है ।गुरु की कृपा शिष्य के लिए परम कल्याणकारी होती है। गुरु केवल सांसारिक सुख-सुविधा नहीं, अपितु शिष्य की आध्यात्मिक उन्नति हेतु निरंतर प्रयत्न करते हैं। वे शिष्य को साधना की ओर प्रवृत्त कर उसके जीवन की बाधाओं को दूर कर उसे पूर्णत्व की ओर ले जाते हैं।श्री गुरुगीता में ‘गुरु’ संज्ञाकी उत्पत्तिका वर्णन इस प्रकार किया गया है :अर्थात, ‘गु’ का अर्थ है अंधकार अथवा अज्ञान और ‘रु’ का अर्थ है प्रकाश अथवा ज्ञान। गुरु ही वह ब्रह्म हैं, जो अज्ञान का अंधकार दूर कर प्रकाश प्रदान करते हैं। इसलिए गुरुप्राप्ति ही साधक का प्रथम ध्येय है, क्योंकि गुरु के बिना ईश्वरप्राप्ति संभव नहीं। शास्त्रों में कहा गया है — ध्यानमूलं गुरोर्मूर्तिः पूजामूलं गुरोः पदम्।मन्त्रमूलं गुरोर्वाक्यं मोक्षमूलं गुरोः कृपा॥अर्थात गुरु ही ध्यान, पूजन, मंत्र और मोक्ष का मूल हैं।संत कबीर भी कहते हैं।बिना गुरु के गति नहीं, गुरु बिन मिले न ज्ञान।निगुरा इस संसार में, जैसे सूकर, श्वान॥ अर्थात जिसे श्री गुरु द्वारा ज्ञान की प्राप्ति नहीं हुई है, उसके लिए भवसागर को पार करने का कोई भी उपाय नहीं रहता । भगवान श्रीकृष्ण ने भी गुरु भक्ति को ईश्वर भक्ति से श्रेष्ठ बताया है। इसलिए गुरु का स्मरण व पूजन, साधक के जीवन का सबसे पवित्र कर्तव्य है।गुरुपूर्णिमा मनाने का महत्व गुरुपूर्णिमाके दिन गुरुतत्त्व एक सहस्त्र गुना कार्यरत होने से साधक एवं शिष्य अधिकाधिक लाभ ग्रहण कर पाते हैं । उस दिन ग्रहण किए गए लाभ को स्थायी रखने के लिए केवल एक दिन ही नहीं, बल्कि सदैव प्रयत्नरत रहना अत्यावश्यक है । गुरु ईश्वरके सगुण रूप होते हैं । उन्हें तन, मन, बुद्धि तथा धन समर्पित करने से उनकी कृपा अखंड रूपसे कार्यरत रहती है। वास्तव में गुरु को हमसे कोई भी अपेक्षा नहीं रहती; परंतु गुरुके लिए त्याग करने से हमें आध्यात्मिक लाभ मिलता है। किसी विषयवस्तु का त्याग करने से उसके प्रति व्यक्ति की आसक्ति घट जाती है । तन के त्याग से देहभान क्षीण होता है एवं देह ईश्वरीय चैतन्य ग्रहण कर पाती है । मनके त्यागसे मनोलय होता है तथा विश्वमन से एकरूपता साध्य होती है । बुद्धि के त्याग से व्यक्ति की बुद्धि विश्वबुद्धि से एकरूप होती है तथा वह ईश्वरीय विचार ग्रहण कर पाता है । त्याग के माध्यम से गुरु व्यक्ति के लेन-देन को घटाते हैं। तन, मन एवं बुद्धि की तुलनामें धनका त्याग करना साधक तथा शिष्यके लिए सहजसुलभ होता है।

Read More

रामकनाली विद्युत सब स्टेशन से आराधियों ने 350 फीट केबल‌   काटा, पिट वाटर व बिजली आपूर्ति ठप

 कतरास।गुरुवार देर रात अपराधियों ने रामकनाली कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन में धावा बोलकर करीब 350 फीट कापर केबल लूट कर चलते बने। इस घटना से तीन हजार की आबादी वाले  विभिन्न कॉलोनियों में  पिट वाटर व बिजली की आपूर्ति ठप हो गया। सूचना पाकर शुक्रवार को कोलियरी प्रबंधन, सीआईएस एफ तथा रामकनाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। इधर बार-बार केबल चोरी की घटना से परेशान होकर रामकनाली के ग्रामीणों ने सब स्टेशन और स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।गिरिडीह सांसद पहुंचे रामकनाली गिरिडीह के सांसद सदस्य चन्द्रप्रकाश चौधरी शुक्रवार को रामकनाली पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होने दूरभाष पर बीसीसीएल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों से बात कर घटना से अवगत कराया। सांसद ने प्रबंधन को जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने को  कहा गया।

Read More

उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने सुनी जनता की समस्याएं

निष्पादन हेतु दिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश धनबाद।दिनांक 04 जुलाई 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।जनता दरबार में तालाब मरम्मती कराने, बीमा एजेंट द्वारा गलत जानकारी देने, अबुवा आवास, प्रधनमंत्री आवास निर्माण कराने, मुआवजा राशि, दुर्घटना बीमा देने, आर्म्स लाइसेंस, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, कार्य करने के बाद भुगतान नही करने के संबंध में, मिनी थिएटर के लाइसेंस निर्गत करने, पारिवारिक लाभ दिलाने, जाति, आवासीय, एवं आय प्रमाण बनाने, बंद खाता को चालू करने, आंगनवाड़ी सहायिका पद पर चयन करने, पोषण सखी के मानदेय भुगतान करने समेत कई विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन नियमानुसार आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।

Read More

गांव का सरकार पंचायती राज के मंत्री दीपिका सिंह से मिल बकाया राशि को लेकर हुई चर्चा

धनबाद।जिला परिषद अध्यछ शारदा सिंह व कांग्रेस जिलाध्यछ संतोष सिंह के अगुवाई में आज पंचायती राज के मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह  से धुर्वा रांची स्थित आवास में मिले एवं 15 वित्त 24- 25  बकाया राशिंके आवंटन के संबंध में गहन चर्चा हुई। जिसमें माननीय मंत्री जी ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए इसे जल्द से जल्द भुगतान करने के संबंध में निर्णय लेगी। इस बैठक में धनबाद जिला के सभी प्रखण्ड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने मनमानी तरीके से हो रहे प्रखंड  एवं मुख्यालय मे हो रहे काम को लगाम लगाने हेतु निवेदन किए। मंत्री महोदय जी ने इसे संज्ञान में लेते हुए कड़े शब्दों में सभी जिला के उपायुक्तो को निर्देश दी कि कोई भी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का अवहेलना नहीं किया जाएगा। इस बैठक में प्रखंड प्रमुखगण, जिला परिषद सदस्यगण, मुखियागण, पंचायत समिति सदस्यगण, वार्ड सदस्यगण उपस्थित थे।

Read More

माननीय मुख्यमंत्री के आदेशानुसार उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दिव्यांग बच्ची को उपलब्ध कराई कान की मशीन

दिव्यांग बच्ची के माता-पिता ने माननीय मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद धनबाद।तोपचांची प्रखण्ड के खरियो बस्ती निवासी धर्मेंद्र गोस्वामी ने अपने 13 वर्षीय दिव्यांग बच्ची सौम्या कुमारी हेतु कान की मशीन की मांग माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से ट्विटर(X) के माध्यम से की थी। इस मामले में माननीय मुख्यमंत्री ने धनबाद उपायुक्त श्री आदित्य रंजन को अविलंब संज्ञान में लेने हेतु निर्देशित किया।माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उपायुक्त आदित्य रंजन ने वर्णित मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सम्बंधित बच्ची को अविलंब कान की मशीन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उपायुक्त के निर्देशानुसार सौम्या कुमारी को उनके घर जा कर कान की मशीन उपलब्ध करा दी गई। इसके अलावा उपायुक्त ने बच्ची को शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रखंड के रिसोर्स टीचर को घर जाकर शिक्षा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया।इस मामले में सौम्या के माता पिता ने माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि ट्वीट करने के कुछ घण्टे के अंदर ही इस मामले में संज्ञान लिया गया जो कि सराहनीय है। साथ हीं उन्होंने बताया कि बच्ची को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ भी झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ हीं उन्होंने उपायुक्त श्री आदित्य रंजन को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि जिला की टीम ने 2 घण्टे के अंदर हमारी मांगों को पूरा की यह प्रसंशनीय है। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, एसएमपीओ सुश्री विनीता कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, सीडीपीओ तथा महिला पर्यवेक्षिका मौजूद रही।

Read More

अवैध बालू लदा ट्रक जब्त, पूर्वी टुंडी थाना में एफआईआर दर्ज

धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने आज पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा एक ट्रक को जब्त किया है।इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में आज दोपहर लगभग 12:45 बजे जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा, खान निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक, श्री सुमित प्रसाद, श्री बसंत उरांव एवं आवंटित सशस्त्र पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में पूर्वी टुण्डी से गोविन्दपुर की ओर आ रहे एक ट्रक, रजिस्ट्रेशन नंबर यू.पी. 78 ए.टी. 5166, को बिना परिवहन चालान के बालू परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद ट्रक को जब्त कर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत पूर्वी टुण्डी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Read More

उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दो महिला पर्यवेक्षिका को उपायुक्त ने सौंपा टैब 2 हफ्ते के अंदर 70-80% आंगनबाड़ी केंद्रों का महिला पर्यवेक्षिका ने किया निरीक्षण, पूरी टीम बधाई के पात्र- उपायुक्त धनबाद।दिनांक 28 जून 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने प्रोजेक्ट किलकारी के तहत पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देश के अनुरूप सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण की समीक्षा ऐप के माध्यम से की गई। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि 10 से 11 दिनों में सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ द्वारा धनबाद जिला के लगभग 70 से 80% आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जा चुका है, इसके लिए पूरी टीम को उन्होंने बधाई दी। इसी तरह उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले सभी महिला पर्यवेक्षिका को बधाई दिया। साथ ही दो महिला पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहित करने हेतु टैब देकर सम्मानित भी किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे ही बेहतर कार्य करने वाले सभी सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ को सम्मानित किया जाएगा। धीरे-धीरे जिले के सभी महिला पर्यवेक्षिका को टैब सौंपा जाएगा। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के असेसमेंट, सेविका सहायिका के कार्य के प्रति निष्ठा, केंद्र के साफ सफाई, सामानों के रख-रखाव, संसाधनों का बेहतर प्रयोग, बच्चों में आदर और अनुशासन, पंजी का संधारण, बच्चों को हाइजीन मेंटेन, किचन गार्डन निर्माण, सोख पीट निर्माण, समय पर बच्चों को नाश्ता और खाना उपलब्ध कराने, किचन में साफ सफाई रखने समेत कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस असेसमेंट में जो भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे वैसे 200 आंगनबाड़ी को चिन्हित करते हुए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाएगा।उपायुक्त ने एमटीसी केंद्रों में एक भी बेड रिक्त ना हो इसके लिए महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ को बेड से टैग किया गया है। अब यह सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ की जिम्मेदारी है कि वह उस टैग बेड पर कुपोषित बच्चों को इलाज हेतु लाएं। साथ ही डीएमएफटी टीम के द्वारा नो कॉस्ट/लो कॉस्ट एवं हाई कॉस्ट पर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति देकर एक्टिविटी भी महिला पर्यवेक्षिका को कराया गया। उपायुक्त द्वारा सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में कराने हेतु निर्देशित किया।मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर समेत सभी सीडीपीओ एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका समेत डीएमएफटी की टीम मौजूद थी।

Read More

विधायक रागिनी सिंह ने किया भगवान जगन्नाथ जी का पूजा अर्चना, कोयलांचल वासियों की सूख शांति के लिए की कामन

धनबाद।इस्कॉन मंदिर जगजीवन नगर की ओर से स्टील गेट स्थित शिव मंदिर प्रांगण से शुक्रवार को बड़ी संख्या में भक्तों ने इलेक्ट्रॉनिक रथ पर प्रभु जगन्नाथ कि यात्रा निकाली गई। जहां झरिया विधायक श्रीमती रागिनी सिंह ने रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हुए कोयलांचल वासियों के लिए सुख शांति की कामना किया साथ ही रथ यात्रा में शामिल हो भक्तों के साथ रथ को खींचा, इस दौरान विभिन्न झांकियां का प्रदर्शन हुआ इसमें बंगाल, उड़ीसा और झारखंड्डी परंपरा का समावेश देखने को मिला। झरिया विधायक सिंह ने सभी को रथ यात्रा की विशेष बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Read More

नगर निगम के सभागार में परिवेष्य वायु गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से नगर स्तरीय कार्या नव्यन समिति की बैठक हुई

धनबाद।नगर निगम के सभागार में परिवेषीय वायु गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से नगर स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने की। बैठक में एसडीओ धनबाद, डीटीओ, डीएसपी ट्रैफिक, प्रो. सुरेश पांडियन (आईआईटी-आईएसएम), बीआईटी सिंदरी, जिला खनन पदाधिकारी, वन विभाग, जेएसपीसीबी, आरसीडी, बीसीसीएल, एएस एआर, एनजीओ प्रतिनिधियों सहित कई विभागीय एवं तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया।बैठक की शुरुआत प्रो. सुरेश पांडियन द्वारा धनबाद की वायु गुणवत्ता, प्रमुख प्रदूषकों एवं स्रोतों पर एक विस्तृत प्रस्तुति के साथ हुई। इसके उपरांत नगर आयुक्त द्वारा धनबाद को गैर-प्राप्ति शहर घोषित किए जाने एवं राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की जानकारी दी गई।बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश बीसीसीएल को सभी डंप ट्रकों को तिरपाल से ढके, फॉग कैनन की तैनाती करे तथा खनन स्थलों पर जल छिड़काव की आवृत्ति बढ़ाए। सभी खनन वाहनों की प्रदूषण जाँच रिपोर्ट की जानकारी 30 दिनों में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।जेएसपीसीबी को शहर में चल रहे डीजी सेट्स, अवैध कोक प्लांट्स तथा हार्ड कोक जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु डेटा प्रस्तुत करने एवं कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।डीटीओ को प्रदूषण जांच केंद्रों की औचक जांच, पीयूसी विफल वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई तथा वाहन स्क्रैपिंग नीति के क्रियान्वयन की प्रगति पर रिपोर्ट देने को कहा गया।आरसीडी को शहर में सड़कों की स्थिति, गड्ढों की मरम्मत एवं पेवर ब्लॉक बिछाने के कार्य की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वन विभाग को खाली पड़ी सरकारी भूमि पर हरित क्षेत्र विकसित करने एवं मियावाकी तकनीक अपनाने की संभावनाओं को तलाशने को कहा गया आईआईटी-आईएसएम, सीआईएमएफआर और बीआईटी सिंदरी को वायू प्रदूषण पर वैज्ञानिक सुझाव एवं स्रोत विश्लेषण अध्ययन करने हेतु निर्देशित किया गया। एएस एआर एवं अन्य गैर सरकारी संगठनों को नागरिकों में जन जागरूकता लाने हेतु आइसीई गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया।नगर आयुक्त  ने सभी विभागों से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए संयुक्त, समन्वित एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया तथा आगामी समीक्षा बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

Read More

 कांग्रेस नेता रणविजय सिंह को रांची के संजय सिंह ने तलवार एवं बुक्के देकर सम्मानित किया

धनबाद।रांची के संजय सिंह द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित हुए कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह।संजय सिंह ने श्री सिंह को बुके एवं तलवार देकर सम्मानित किया।मौके पर बिहार के चर्चित यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप भी उपस्थित थे।रांची में करनी सेना के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह और उनके साथियों ने कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह से मुलाकात की और श्री सिंह को बुके भेंट कर सम्मानित भी किया।रांची में बिहार के चर्चित यूट्यूबर एवं पत्रकार मनीष कश्यप ने कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की और श्री सिंह का आशीर्वाद भी लिया एवं श्री सिंह ने कश्यप के कार्यों का भी प्रशंसा की।

Read More
Back To Top