. झारखंड अभिभावक महासंघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, नए नामों से फीस वसूलने पर रोक लगाने की मांग की

धनबाद। झारखंड अभिभावक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष पप्पू सिंह के नेतृत्व में धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात की और तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर महासंघ ने निजी स्कूलों द्वारा नए नामों से फीस वसूलने, फीस कमिटी के गठन में विलंब, और स्कूल परिसर में किताब-कॉपी की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।निजी स्कूलों द्वारा नए नामों से फीस वसूलने पर रोक लगाने की मांग महासंघ ने आरोप लगाया कि निजी स्कूल री-एडमिशन के नाम पर नए फीस के रूप में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन फीस या डेवलपमेंट फीस वसूल रहे हैं, जो कि अनुचित है। महासंघ ने जिला प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है।फीस कमिटी के गठन में विलंब महासंघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक से फीस कमिटी के गठन में विलंब की वजह पूछी और जल्द से जल्द इसके गठन की मांग की। जिला शिक्षा अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि फीस कमिटी का गठन जल्द ही कर दिया जाएगा और इसकी जानकारी महासंघ को दी जाएगी।स्कूल परिसर में किताब-कॉपी की बिक्री पर रोक लगाने की मांग महासंघ ने आरोप लगाया कि स्कूल परिसर में किताब-कॉपी की बिक्री की जा रही है, जो कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण के आदेश की अवहेलना है। महासंघ ने इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की और कहा कि स्कूल में पुनः नामांकन या बिना पुनः नामांकन के भी किताब उपलब्ध करवाया जाए।पुनः नामांकन की समस्या महासंघ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में स्कूल में एक बार नामांकन लेने के बाद दुबारा नामांकन की आवश्यकता नहीं है, लेकिन निजी स्कूल इसके विपरीत काम कर रहे हैं और छात्रों को नए सिरे से नामांकन कराने के लिए बाध्य कर रहे हैं। महासंघ ने इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष पप्पू सिंह, महासचिव मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय, जग्गू महतो, कमलेश मिश्रा, अंशु कुमार, जय कुमार आदि शामिल थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक ने महासंघ को कार्रवाई का आश्वासन दिया और संबंधित दस्तावेज और साक्ष्य जल्द उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। फैलाश मंडल ने पुलिस से उक्त सभी व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Read More

. बेटी को बहला-फुसलाकर 54 लाख की संपत्ति हड़पने का आरोप, पिता ने दी थाने में लिखित शिकायत

बोकारो: चिरा चास थाना क्षेत्र निवासी फैलाश कुमार मंडल ने अपनी 18 वर्षीय बेटी अनुप्रिया को झांसा देकर करीब 54 लाख रुपये की संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप एक युवक और उसके साथियों पर लगाया है। उन्होंने इस संबंध में थाना को लिखित आवेदन दिया है।फैलाश कुमार मंडल ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को उन्होंने अपने घर के लॉकर की जांच की, तो उसमें रखे कीमती गहने और नगद राशि गायब मिले। पूछताछ करने पर उनकी बेटी अनुप्रिया ने बताया कि उसकी दोस्ती दिसंबर 2024 में इंस्टाग्राम पर आईडी @yaa_jis_adil से कुमार आदित्य नामक युवक से हुई थी। युवक ने विश्वास में लेकर 12 जनवरी, फरवरी और अप्रैल 2025 में तीन बार आकर लगभग 54 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति हड़प ली।संपत्ति में करीब 330 ग्राम सोने के बिस्किट, अन्य सोने के गहने, 1700 ग्राम चांदी के बिस्किट, चांदी के लक्ष्मी-गणेश सिक्के, पायल, अंगूठियां, नकद 1.3 लाख रुपये और अन्य बहुमूल्य सामान शामिल हैं। पीड़ित ने बताया कि यह संपत्ति उनके 36 वर्षों की बीएसएल नौकरी की बचत है।बेटी के अनुसार, इस पूरे मामले में कुमार आदित्य के साथ योगेश, शिवम महतो और कृपा ज्वैलर्स के मालिक पंकज सोनार भी शामिल हैं। आरोपी द्वारा बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट, जिसमें आरोपी का नंबर “Dost” नाम से सेव है, भी सबूत के तौर पर प्रस्तुत किए गए हैं।

Read More

.तेली साहू समाज संघर्ष समिति के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने जोधन नायक

बेरमो: तेली साहू समाज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने लोकहित अधिकार पार्टी के झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष, सह शिव स्वास्थ एवं शिक्षा सेवा ट्रस्ट, के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी बोकारो जिला  बेरमो अनुमंडल निवासी जोधन नायक को  कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके लिए जोधन नायक ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन करने मे खरा उतरने  का प्रयास करूंगा, तेली साहू समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले में शिव स्वस्थय एवं शिक्षा सेवा ट्रस्ट के सचिव सह संस्थापक भुनेश्वर साहू, के अलावे झारखंड के विभिन्न जिला एवं विधानसभा से अनिल गुप्ता,विनोद कुमार साव, सुदामा साव, सुरेश साव, दीपक कुमार, विकास साव, एवं लोकहित अधिकार पार्टी के बोकारो जिला संयोजक संतोष साव समेत कई समाजसेवियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए फोन एवं घर आना जाना शुरू कर दिए। और खुशी की लहर धड़ल्ले से खासतौर पर बेरमो बोकारो की और दौड़ पड़ी, एवं लोगों का चेहरा पर मुस्कान देखा जा रहा है, ऐसा मानना है!

Read More

बंदियों को मिला कानूनी अधिकारों का ज्ञान,धनबाद मंडल कारा में विधिक शिविर एवं जेल अदालत का आयोजन

धनबाद मंडल कारा में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तत्वावधान में जेल अदालत एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रभारी सचिव सह अवर न्यायाधीश राजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जेल अदालत में दो मामलों को विचारार्थ चिन्हित किया गया था। यद्यपि आवश्यक कानूनी शर्तें पूरी न होने के कारण इन पर तुरंत निर्णय नहीं हो सका, परंतु विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए सुनवाई की गई। शिविर के दौरान न्यायिक अधिकारियों एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल (एलएडीसीएस) की टीम द्वारा जेल में बंद बंदियों को उनके विधिक अधिकारों एवं विभिन्न कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य बंदियों को कानून की जानकारी देकर उन्हें न्याय प्राप्ति की दिशा में सक्षम बनाना था।कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों की एक टीम ने बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया, जिससे उनकी सेहत संबंधी समस्याओं की जांच की जा सके।इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, एलएडीसीएस के चीफ कुमार बिमलेन्दु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक एलएडीसीएस नीरज गोयल, शैलेन्द्र झा, सुमन पाठक, कारा अधीक्षक, जेलर, डालसा सहायक अरुण कुमार, सहायक अजय कुमार, नवीन कुमार तथा कारा विधि स्वयंसेवक विशाल कुमार सिंह उपस्थित थे।

Read More

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा संचालित करो योग रहो निरोग का एक साल हुआ पूरा

कतरास। मारवाड़ी महिला समिति द्वारा संचालित अपने स्थाई योग केंद्र का एक साल पूरा होने की उपलक्ष्य में 20 अप्रैल दिन रविवार को कतरास सत्संग भवन में एक दिन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य योग शिक्षक चंद्रावती दीदी , संतोष जी ओर रीतू अग्रवाल को आमंत्रित किया गया तथा उनको दुप्पटा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया । ओर योग प्रायाणाम का अभ्यास किया गया। साथ ही सभी के लिए चना ,मूंग गुड ,खीरा खिलाया गया। हम सभी का संकल्प योग से हम सभी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे।मौके पर समिति की अध्यक्ष रीतू अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष प्रियंका चौधरी,राखी रजनी,सीता खंडेलवाल,कंचन, पूनम,सुधा,मंजू,नूतन,मंजू रीना जी सुधा साव,ओर सभी महिलाओं ने भाग लिया।

Read More

राहुल गांधी और हेमंत सोरेन को संविधान पर भरोसा विस्वास है तो हफीजुल को तुरंत करें बर्खास्त :- विधायक राज सिन्हा

भाजपा ने हफीजुल हसन के बयान के खिलाफ धनबाद में 23 अप्रैल को आक्रोश मार्च का किया ऐलान धनबाद। भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर एवं ग्रामीण जिला की संयुक्त बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के संविधान विरोधी बयान के खिलाफ 23 अप्रैल को धनबाद में विशाल आक्रोश मार्च एवं प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।बैठक भाजपा जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष श्रवण राय एवं राम प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम भाजपा के प्रेरणापुंज पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं सामूहिक राष्ट्रगान के बाद बैठक की शुरुआत की गई।बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और विशेष रणनीति बनाई गई। महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने बताया कि अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 21 अप्रैल को झरिया अग्रवाल धर्मशाला में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर एक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसके मुख्य अतिथि झारखंड के प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई होंगे। इसके अलावा 21 अप्रैल को ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की कशियाटांड़ में आयोजित कार्यक्रम में भी महानगर एवं ग्रामीण जिला के सभी पार्टी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।हफीजुल हसन के बयान की निंदा धनबाद विधायक राज सिन्हा ने हफीजुल हसन के बयान की निंदा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संविधान पर आस्था है तो उन्हें अविलंब हफीजुल हसन को बर्खास्त करना चाहिए। विधायक सिन्हा ने आगे कहा कि जो संविधान का नहीं वह देश का नहीं और जो देश का नहीं वह किसी का नहीं। संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने संविधान का अपमान किया है। हम किसी को छेड़ते नहीं पर जो भारत के संविधान पर ऊल-जुलूल बयान बाजी करेगा हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं। जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि झारखंड के हेमंत सरकार के मंत्रियों हफीजुल हसन एवं इरफान अंसारी के संविधान विरोधी वक्तव्य पर धनबाद सहित पूरे झारखंड के आम लोगों में उबाल है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता सघन जनसंपर्क अभियान चलाएं और 23 अप्रैल के आक्रोश मार्च को सफल बनाएं। सिंदरी के प्रत्याशी रही तारा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार के मंत्री हफीजुल हसन इस्लामी एजेंडा चलाने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।बैठक में उपस्थित पदाधिकारी बैठक में प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि जब तक हफीजुल हसन जैसे मानसिकता वाले मंत्री को संवैधानिक पद से हटाया नहीं जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे। झारखंड की हेमंत सरकार में कांग्रेसी नेता कोई संविधान को नकार रहा है तो कोई वक्फ कानून को। इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज के बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव अग्रवाल, भाजपा ग्रामीण जिला के महामंत्री राम प्रसाद महतो, निताई रजवार, महानगर महामंत्री धनेश्वर महतो आदि थे। बैठक का संचालन जिला महामन्त्री मानस प्रसून ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज मिश्रा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में जिला उपाध्यक्ष शेखर सिंह, जिला मंत्री पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, अजय निषाद, प्रियंका देवी, मोहन कुंभकार, राजकिशोर जैना, रतिरंजन गिरी, योगेंद्र यादव, उचित महतो, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विभा सिंह, मंडल अध्यक्ष अवधेश साव, राजाराम दत्ता, अनिल शर्मा, बच्चा कुमार गिरी, अरविंद पाठक, सूरज पासवान, किशोर मंडल, पारस दास, विजय सिंह प्रकाश बावरी, संजय कुमार आदि शामिल थे।

Read More

चुपचाप मरते परिंदों की पुकार : कोई पानी डाल दे तो मैं भी चौंच भर पीलूं

BOKARO : – गर्मी अब सिर्फ तापमान नहीं रही, यह अब एक त्रासदी बन गई है खासकर उनके लिए जिनकी आवाज़ न अख़बार में छपती है, न टीवी पर आती है, और न ही सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में। बात हो रही है उन छोटे-छोटे परिंदों की, जो इस तेज़ धूप, सूखी हवाओं और कंक्रीट के जंगल में चुपचाप प्यास से तड़प कर मर जाते हैं। “कोई पानी डाल दे तो मैं भी चौंच भर पीलूं..” यह पंक्ति अब किसी कविता की कोमल कल्पना नहीं रही, यह एक जीवित सच्चाई है, एक निरीह पुकार, जो हर दोपहर किसी छत पर, किसी सूखी डाल पर, किसी तपती खिड़की की जाली के पीछे से उठती है। हमने पेड़ काटे, तालाब पाटे, छज्जों को सीमेंट से बंद कर दिया और टीन की छतों से सूरज को और गर्म कर दिया।आधुनिकता के नाम पर हमने अपने घरों को एसी से ठंडा किया, लेकिन परिंदों के लिए एक घूंट पानी छोड़ना भूल गए। पक्षियों के घोंसले बनाने की जगहें कम होती जा रही हैं। अब उनके लिए न पेड़ बचे, न परछाई, न ही वह परंपरागत संस्कृति जिसमें हर घर की मुंडेर पर मिट्टी का एक कटोरा पानी से भरा होता था। कई पर्यावरण संस्थाएं बता रही हैं कि गर्मी में पक्षियों की मृत्यु दर में लगातार वृद्धि हो रही है।खासतौर पर गोरैया, कबूतर, मैना, बुलबुल जैसे छोटे पक्षी गर्मी की दोपहर में बेहोश होकर गिर जाते हैं, और यदि उन्हें समय पर पानी न मिले, तो मर भी जाते हैं। पर क्या इनकी मौतें किसी समाचार का हिस्सा बनती हैं? क्या इन पर कोई सरकारी घोषणा होती है? क्या इनका कोई “एनजीओ सम्मेलन” बुलाया जाता है? परिंदे सिर्फ आसमान की शोभा नहीं हैं, वे हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के अभिन्न अंग हैं। वे कीट नियंत्रण करते हैं, परागण में मदद करते हैं, बीज फैलाते हैं, और सबसे ज़रूरी वे जीवन के संगीत को बनाए रखते हैं।अगर पक्षी गायब हो गए, तो यह धरती और अधिक वीरान हो जाएगी और हम भी। हमें यह समझना होगा कि ये नन्हें जीव प्रकृति की बड़ी चेतावनियाँ लेकर आते हैं। जब वे प्यास से मर रहे हैं, तो समझिए कि पानी की कमी अब हमारी ओर भी बढ़ रही है। आज ज़रूरत इस बात की है कि हम “बर्ड फ्रेंडली” समाज बनें। यह कोई बड़ा आंदोलन नहीं, सिर्फ छोटी-छोटी चीज़ें हैं। छत या बालकनी में एक मिट्टी का पानी भरा कटोरा रखें। पेड़ लगाएं, खासतौर पर नीम, पीपल, अमरूद जैसे देशी वृक्ष।बच्चों को परिंदों के बारे में बताएं — दया, संवेदना और जुड़ाव सिखाएं। गर्मियों में पशु-पक्षियों के लिए छाया और पानी की व्यवस्था करें। मंदिरों-मस्जिदों-गुरुद्वारों जैसे स्थलों को भी प्रेरित करें कि वे पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें। यह काम किसी सरकार का इंतज़ार नहीं करता। यह आपके हाथ में है। हम एसी चलाने के लिए हज़ारों की बिजली जला देंगे, लेकिन एक कटोरा पानी रखने में कंजूसी कर जाते हैं। हम स्मार्ट सिटी बनाने के लिए करोड़ों बहा देंगे, लेकिन स्मार्टनेस इतनी नहीं कि बेजुबानों के लिए भी कुछ छोड़ सकें।हमारे समाज में अब ‘करुणा’ भी इंस्टाग्राम रील बन गई है दिखावा भर, असर नहीं। गाँवों में भी अब पुराने तालाब सूख रहे हैं, बावड़ियाँ टूट चुकी हैं, और पशु-पक्षियों के लिए पीने का पानी अब मुश्किल हो गया है। एक समय था जब गाँव में हर कुएँ की मेड़ पर परिंदे पानी पीने आते थे। आज वही कुएँ सीमेंट से बंद कर दिए गए हैं। शहरों ने गाँवों को “विकास” तो दिया, पर वह विकास पक्षियों के लिए विनाश बन गया।जलवायु परिवर्तन का सबसे पहला और सीधा असर बेजुबानों पर पड़ता है। तापमान में जरा सी वृद्धि भी इनके लिए प्राणघातक हो सकती है। इंसान तो पंखा चला लेता है, बर्फ खा लेता है, डॉक्टर के पास चला जाता है। पर चिड़िया कहां जाए? कबूतर किससे कहे कि वह प्यासा है? हम खुद को बुद्धिजीवी, संवेदनशील, शिक्षित और विकसित कहते हैं लेकिन क्या कोई भी ऐसी सभ्यता वाकई “विकसित” कहलाने लायक है जो अपने साथ रहने वाले जीवों को मरता देखे और फिर भी चुप रहे।

Read More

बंगाल मे अविलम्ब लागू हो राष्ट्रपति शासन – विहिप

Bokaro :- विश्व हिन्दू परिषद द्वारा देश भर मे एक साथ सभी जिलों के जिला केंद्रों पर पश्चिम बंगाल मे हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी क्रम मे बोकारो महानगर द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया गया, मुर्शिदाबाद की घटना से स्पष्ट है कि वक्फ बिल विरोध मात्र बहाना था, प्रयास मुर्शिदाबाद को हिन्दू मुक्त बनाना था, इस हिंसा मे 3 लोगों की निर्मम हत्या की गई, दर्जनों महिलाओं पर अत्याचार किए गए, जिहादी भीड़ ने दो सौ से अधिक घर और दुकाने लूटे और जलाये, हिन्दुओं के खेत उजाड़ दिए, स्थिति ऐसी बनी कि 500 से अधिक परिवारों को जन्मभूमि और कर्मभूमि छोड़ कर पलायन करना पड़ा और सत्ता के अहंकार मे डूबी राज्य सरकार पीड़ित हिन्दू परिवारों से मिल कर सहानुभूति के दो शब्द कहने की जगह मौलानाओ के साथ मिल रही है। ममता बनर्जी की सरकार के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे मे है, वोट बैंक के मोह मे बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाया जा रहा है और उनको वोटर कार्ड और आधार कार्ड दिए जा रहे है, बंगाल मे बांग्लादेश और पाकिस्तान के आतंकी संगठन सक्रिय है, राज्य सरकार द्वारा सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन नही दी जा रही ताकि घुसपैठियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो बंगाल आने मे।विश्व हिन्दू परिषद ने बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने, बंगाल की कानून व्यवस्था केंद्रीय सुरक्षा बल के हाथों मे देने,अविलम्ब सीमा पर बाड़ लगाने, घुसपैठियों की पहचान कर उसे देश की सीमा से बाहर करने और बंगाल हिंसा की जाँच NIA द्वारा करवा कर दोषियों पर कठोर करवाई करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त के हाथों मे सौंपा।इस विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम मे हरेराम पोद्दार, संतोष कुमार, राजेश दुबे, कुणाल रंजन, संजीव कुमार, अजीत पाण्डेय, बनवारी लाल बटवाल, अरुण सिन्हा,प्रशांत, अमन,मोनू,अशोक, कुणाल,दीपक,राहुल,दिवेश, विनोद महतो, अर्चना सिंह, स्वरूप शेखर, बबलू पात्रा समेत हिन्दू समाज के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Read More

आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली, नामकुम में भारतीय वायु सेवा  के एयर शो  सूर्य किरण की टीम के द्वारा पहला दिन का एयर शो काफ़ी शानदार

रांची ।आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली, नामकुम में भारतीय वायु सेवा  के एयर शो  सूर्य किरण की टीम के द्वारा पहला दिन का एयर शो काफ़ी शानदार रहा।इस एयर शो को देखने हजारों संख्या में रांचीवासी शामिल हुए। लोगों ने एयर शो को अपनी आँखो से देख कर सुखद रोमांच का का मजा लिया। रांची में पहली बार विमान द्वारा तिरंगे को आसमान लहराते देखा गया।एयर शो के दौरान सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम आसमान में मनोहर एवं हैरतअंगेज कारनामे से सब को हैरत में डाला। रांची के आसमान में विमान द्वारा तिरंगे को लहराया। भारतीय वायु सेवा के ये विमान 5 मीटर की दूरी मेंटेन करते हुए एक साथ उड़ान भरते नजर आए।अलग-अलग दिशाओं से अपनी गति और अनुशासन का प्रमाण देते हुए अलग-अलग आकृतियां आसमान में बनाया इसके अलावा विमान उल्टी उड़ान भरते भी नजर आए। टीम के पायलट, भारतीय वायु सेवा के बेहतरीन फाइटर पायलट हैं। टीम ने 6 महीने कठिन परिश्रम कर अपनी तैयारी पूरी की है । सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने दिखाया बेहतरीन आसमानी करतब सूर्य किरण की टीम ने आसमान में बेहतरीन करतब दिखाए। सूर्य किरण की टीम द्वारा कुशलता और अनुशासन के जरिए बेहतरीन हवाई करतब से दर्शकों का मन मोह लिया। पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो दे कर स्वागत किया गया।भारतीय वायु सेना (IAF) एयर शो (Air Show) कार्यक्रम में माननीय रक्षा राज्य मंत्री  संजय सेठ एवं एयर चीफ मार्शल,  अमर प्रीत सिंह का जिला प्रशासन द्वारा पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो दे कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण गणमान्य अतिथि शरीक हुए। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के वरीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकरियों ने हिस्सा लिया।रांची भी इस भव्य आयोजन की गवाह बनी, ये रांची जिला के लिए गर्व का क्षण रहा।

Read More

जे.ई.ई.मेंस में चिन्मय विद्यालय का शानदार रिजल्ट

99.55 परसेंटाइल के साथ प्रियांशु राज बना टॉपर | 95 परसेंटाइल से अधिक 37 छात्र अब तक सफल अतिन गौरव और अश्विन कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 2024-25 के जे.ई.ई.मेंस के दूसरे फेज में चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए बाजी मारी। विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। विद्यालय का छात्र प्रियांशु राज (99.55) परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय में पहले स्थान पर आया हैं जबकि अतिन गौरव (99.35) एवं अश्विन कुमार (99.33) परसेंटाइल लाकर क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे है। प्रियांशु राज , अतिन गौरव, अश्विन कुमार, रोहित राज (99.26), रजनीश कुमार (98.99), पुष्कर सिंह (98.85), आर्यन (98.84), सत्यम सोनी (98.80) , आदर्श रॉय (98.78), सौरव कुमार वर्मा (98.7) ,नारायण रॉय (97.92), प्रेम कुमार(97.88), अभय कुमार (97.48), ईशान देव (97.0), शिवम (97),शिवम रंजन (97), सक्षम कुमार (96.6) , आलोक राज (96.4), सात्विक कुमार मेहता (96.33), ऋषि प्रशाद (96.44), प्रियांशु माझी (96.34), सात्विक (96.36), वेद कुमार (96.24) ऋषभ आनंद (96.2), युवराज (96), अभ्यास मलिक (95.57), सारण्या रंजन (95.56), ऋषु राज (94.93), किशन देव (94.77), अंकित राज (94.66) , तुशार चौधरी (94.56), बंटी कुमार (94.36), एकता आकृति (94.31) , खुशी किरण (94.30) सहित समाचार लिखे जाने तक 77 से अधिक बच्चौ ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किये । विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के वरीय शिक्षको के मार्गदर्शन एवं बच्चौ के कड़ी मेहनत के कारण यह शानदार सफलता मिली हैै। मैं सभी सफल छात्रों,  उनके अभिभावको एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों को इस प्रयास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए हार्दिक बधाई देता हँू । उम्मीद करता हूँ आई.आई.टी0 एडवांसड में और भी  बेहतर परिणाम होगा। उन्होने सभी सफल छात्रों का हौसला बढाते  हुए कहा कि आने वाले समय में पूरा ध्यान एवं पूरा समय पढ़ाई पर दें । साथ ही समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दंे। यही परिश्रम कभी पीछे मूड़कर देखने का मौका नहीं देगा। समाचार लिखे जाने तक प्राप्त सूचना के अनुसार 77 से अधिक छात्र-छात्राओं के 90 से अधिक परसंटाइल आया है । आधे से अधिक छात्रों के बारे में समाचार आना बॉकी है। छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए परम पूज्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती (आचार्या चिन्मय मिशन,बोकारो), बिश्वरूप मुखोपाध्याय (अध्यक्ष), महेश त्रिपाठी (सचिव) एवं उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार एवं वरीय शिक्षक  अजय कुमार सिंह, अशोक चौबेे ,देवज्योती बराल, ए एन उपाध्याय, प्रफुल्ल कुमार सिंह , कुमोद रंजन सिंह, राज कुमार, चंदन कुमार सिंह एवं आदि ने सभी सफल छात्रों को बधाई दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More
Back To Top