कतरास में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, खून से लथपथ,पत्थर व शराब की बोतल बरामद हुआ

कतरास।कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद 10 नंबर ओबी डंप के समीप सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें, गिलास व कुरकुरे बरामद किया है। घटनास्थल के पास से खून लगा पत्थर को भी जब्त किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। शव की स्थिति और घटनास्थल पर पड़े खून से सना पत्थर व अन्य सामानों को देख लोग कई तरह की आशंका जता रहे थे। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर तहकीकात में जुट गई  है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।कतरास में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, खून से लथपथ,पत्थर व शराब की बोतल बरामद हुआ |

Read More

मातृभूमि की रक्षा में सदैव तत्पर वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य व सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं।- रणविजय सिंह।

धनबाद।कलाकार संघ एवं धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन द्वारा आयोजित सैनिक शोर्य सम्मान तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह कलाकार संघ के संरक्षक रणविजय सिंह उपस्थित हुए।श्री सिंह का स्वागत कलाकार संघ के अध्यक्ष राजू सिंह अनुरागी ने किया एवं श्री सिंह ने सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक पथ यात्रा किया।

Read More

कतरास में नाबालिक के हाथों में मौत का स्टेरिंग, सवारी के साथ जिंदगी से खेलवाड़ पुलिस प्रशासन थोड़ा इधर भी ध्यान दें।

धनबाद।कतरास पुलिस बड़ी घटना के इंतजार में बैठी है तभी तो खुलेआम थाना चौक होकर गुजरती है सरपट टोटो थाना के सामने ही बन गया है टोटो स्टैंड अब तो हद हो गई है।कतरास में सड़क सुरक्षा संकट, बिना नंबर और नाबालिग चालकों वाले टोटो बना रहे मौत का माहौल कतरास थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में बिना नंबर प्लेट वाले टोटो सड़कों पर बेधड़क दौड़ रहे हैं, जिससे आम जनता की जान पर खतरा मंडरा रहा है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन टोटो चालकों द्वारा क्षमता से अधिक माल और सवारी ढोना आम बात हो गई है। कुछ चालक तेज गति में अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना लगातार बनी रहती है। और सबसे खतरनाक पहलू यह है कि कई बार टोटो की स्टीयरिंग नाबालिगों के हाथों में रहती है। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से 24 घंटे पेट्रोलिंग की जा रही है, लेकिन इन टोटो पर न तो कड़ी नजर रखी जा रही है और न ही कोई कार्रवाई होती दिख रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) कार्यालय की ओर से भी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन टोटो चालकों की लापरवाही के कारण कई बार जाम की स्थिति बन जाती है और बच्चों व बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बिना नंबर के टोटो और नाबालिग चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में यह लापरवाही किसी बड़ी त्रासदी को जन्म दे सकती है।

Read More

माननीय राज्यपाल व माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने शुक्रवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में माननीय राज्यपाल व माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।आगामी 20 मई 2025 को माननीय राज्यपाल सह कुलाधिपति, श्री संतोष कुमार गंगवार तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के करकमलों द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में स्व. बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण प्रस्तावित है।इस दौरान उपायुक्त ने माननीय राज्यपाल तथा माननीय मुख्यमंत्री के बरवाअड्डा हवाई पट्टी से युनिवर्सटी आगमन, स्वागत, कार्यक्रम स्थल, स्टेज, डी बॉक्स, मीडिया गैलरी, ग्रीन रूम, परिसर की सुरक्षा, साफ सफाई, बैरिकेडिंग, अतिथियों के बैठक स्थल, निकास द्वार सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री चंदन कुमार, डीएसपी मुख्यालय एक श्री शंकर कामती, बीबीएमकेयू के वाइस चांसलर सिनियर प्रोफेसर (डॉ)) राम कुमार सिंह, प्रोक्टर डॉ कौशल कुमार, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ पवन सिंह, डॉ माशूफ अहमद, डॉ हिमांशु शेखर चंद्र सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Read More

बीस दिनों से बंद दुकान खुलवाने की गुहार

धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया।इसमें पुराना बाजार से आई एक युवती ने उपायुक्त को बताया कि सिंह दरवाजा के सामने उनकी एक दुकान है। पिता अस्वस्थ रहने के कारण वह स्वयं दुकान का संचालन करती है। वहीं के कुछ लोगों द्वारा जबरन दुकान के सामने अतिक्रमण कर दुकान लगाई जाती है। इसकी शिकायत जब थाना में की तब बीस दिन पहले थाना ने अतिक्रमण करने वाले के साथ-साथ उनकी दुकान भी बंद करा दी। दुकान बंद हो जाने के कारण परिवार के भरण पोषण में परेशानी होती है। युवती ने उपायुक्त से पिछले 20 दिनों से बंद दुकान खुलवाने की गुहार लगाई। मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर उपायुक्त ने सिटी एसपी को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।जनता दरबार में न्यू इस्लामपुर पांडरपाला की युवती ने उपायुक्त को बताया कि परिवार के बंटवारे में मिली उनके हिस्से की संपत्ति पर सौतेले भाई द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।वहीं एगारकुंड से आई एक महिला ने उपायुक्त को बताया कि बंदोबस्ती में उन्हें लगभग 3.50 डिसमिल जमीन मिली थी। क्षेत्र के कुछ लोग जबरन निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उपायुक्त ने एगारकुंड के अंचल अधिकारी को मामले की जांच कर महिला की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।इसके अलावा जनता दरबार में सीएनटी जमीन को गलत तरीके से पंजी 2 में चढ़ाने, क्वार्टर का ताला तोड़कर जबरन दूसरा ताला लगा देने, किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा खतियानी जमीन बेच देने, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट निर्गत कराने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई।जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद भी मौजूद थे।।

Read More

. राजगंज में बैंक ऑफ इंडिया के नए परिसर का उद्घाटन फीता काटकर किया

धनबाद।राजगंज में बैंक ऑफ इंडिया के नए परिसर का उद्घाटन  ध्रुव प्लाजा भवन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गोंड और आंचलिक प्रबंधक दिनेश प्रसाद ने विधिवत रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।इस मौके पर महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गोंड ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया सदैव उत्कृष्ट ग्राहक सेवा हेतु तत्पर है। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया देशभर में 5 हजार से अधिक शाखाएं हैं और केवल झारखंड में ही इसकी 500 से अधिक शाखाएं हैं।राजगंज मुखिया बंदना बारूई ने आधुनिक सुविधायुक्त नए परिसर में शाखा खोले जाने पर खुशी का इजहार करते हुए क्षेत्र के लोगों के लिए इसे लाभकारी बताया। उन्होंने राजगंज में एक एटीएम मशीन लगाने का सुझाव दिया।कार्यक्रम में राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी, वरीय शाखा प्रबंधक प्रशांत भारती, विपणन अधिकारी राहुल प्रसाद, प्रशांत कुमार, शाखा प्रबंधक रामानंद मंडल, अधिकारी मणिकांत रवि, सरिता सिंह सहित आंचलिक कार्यालय और बैंक के अन्य पदाधिकारी, ग्राहक और ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More

पुत्र द्वारा जबरन घर में कब्जा करने की शिकायत

धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र से आए लोगों ने उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत कराया।जनता दरबार में चिरकुंडा के शिवलीबाड़ी से आई एक महिला ने बताया कि उसके छोटे पुत्र ने जबरन उनके मकान के चार कमरों में कब्जा कर लिया है। कमरे खाली करने की बात को लेकर पर वह मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है। महिला ने बताया कि वह बीमारी से ग्रसित है। इसके बावजूद बेटा दवाई या इलाज के लिए पैसे नहीं देता है। इस पर संज्ञान लेकर उपायुक्त ने पीड़ित महिला को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।वहीं कतरासगढ़ से आई एक अन्य महिला ने बताया कि उनके पिता बीसीसीएल में कार्यरत थे। नौकरी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद परिवार की देखभाल करने की बात कहकर एक भाई ने अन्य भाई बहनों से एनओसी लेकर बीसीसीएल में नौकरी ली। नौकरी मिल जाने के बाद वह अपनी जिम्मेदारी से मुकर गया और परिवार की देखभाल नहीं करता है।इसके अलावा जनता दरबार में धनबाद के सबलपुर व बाघमारा के श्यामडीह में रैयती जमीन पर बाउंड्री वॉल नहीं बनाने देने, अबुआ आवास के मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी ग्राम दलदली के मुखिया द्वारा बाधा उत्पन्न करने, ऑनलाइन पंजी 2 में नाम दर्ज कराने, फर्जी कागजात बनाकर जमीन पर अवैध कब्जा करने, जर्जर सड़क की मरम्मती करने सहित अन्य मामले प्राप्त हुए।अंचल से संबंधित मामलों पर उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारियों से फोन पर बात कर शिकायतकर्ता की समस्या का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया।

Read More

. धनबाद पुलिस मुख्यालय सभागार में बैठक कर लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लाने का निर्णय

धनबाद. समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में सोमवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिटी एसपी श्री अजीत कुमार व ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी समेत सभी डीएसपी, एसडीपीओ व प्रभारी निरीक्षक मौजूद थे। मुख्यालय सभागार मे आयोजित बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी l  बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और तय समय में चार्जशीट समर्पित की जाए । पुलिस थानों मे साल 2020 तक के लंबित सभी मामलों के जल्द निष्पादन का निर्देश जारी किया गया। इसके अतिरिक्त डकैती, हत्या, दुष्कर्म के लंबित मामले को गंभीरता पूर्वक जांच पूरी करते हुए निर्धारित अवधि में रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया l वरीय पदाधिकारियों ने पूर्व के लंबित विभिन्न मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए जल्द जाँच पूरी करने का निर्देश दिया।इसके अलावा फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया गया साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत समन, वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तामिल करने को कहा गया । समीक्षा बैठक में एसपी सिटी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम, एसडीपीओ निरसा श्री रजत मणिक बाखला, एसडीपीओ बाघमारा पुरषोत्तम कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी साइबर संजीव कुमार समेत कई थाना प्रभारी व निरीक्षक मौजूद थे।

Read More

डिगवाडीह टाटा कर्मी के बंद आवास का ताला तोड़कर नकदी समेत पांच लाख की चोरी

धनबाद।जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह टाटा फ्लैट निवासी टाटा कर्मी मानस मुखर्जी के बंद आवास के दरवाजे का ताला तोड़कर  चोरों ने नकद 17 हजार रुपये सहित पांच लाख रुपये मूल्य की जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय भुक्तभोगी अपने पैतृक गांव चंदनकियारी पूजन कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। रविवार सुबह पड़ोसियों द्वारा आवास खुला होने की जानकारी मिलने के बाद वह वापस लौटा। भुक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की।चोरों ने अलमीरा में रखे नकद  17 हजार रुपये सहित सोने की दो जोड़ी कान का टॉप्स, दो जोड़ी झुमका, एक चैन, दो अंगूठी, नाक के ब्रेशर, 8 पीस चांदी के चम्मच, कटोरी, गिलाश, शिक्के आदि चुरा लिए हैं।

Read More

एन.ई.ई.टी. परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

धनबाद।जिले के सभी सात केन्द्रों पर रविवार को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक) 2025 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बताया कि जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कोयला नगर, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनसार, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, आईआईटी (आईएसएम), बीआईटी, सिंदरी तथा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि तक धारा-163 बी.एन.एस.एस. के तहत निषेधाज्ञा जारी रही।वहीं परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरा, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रही। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई।

Read More
Back To Top