
कतरास में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, खून से लथपथ,पत्थर व शराब की बोतल बरामद हुआ
कतरास।कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद 10 नंबर ओबी डंप के समीप सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें, गिलास व कुरकुरे बरामद किया है। घटनास्थल के पास से खून लगा पत्थर को भी जब्त किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। शव की स्थिति और घटनास्थल पर पड़े खून से सना पत्थर व अन्य सामानों को देख लोग कई तरह की आशंका जता रहे थे। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर तहकीकात में जुट गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।कतरास में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, खून से लथपथ,पत्थर व शराब की बोतल बरामद हुआ |