आज सहायक आचार्य संघ, बोकारो जिला कमेटी की बैठक सिटी पार्क में रखी गई जिसमें सभी जेटेट पास अभ्यर्थियों ने एकजुट होकर परिमल का साथ देने का संकल्प लिया और अति शीघ्र किस प्रकार सहायक आचार्य शिक्षकों की नियुक्ति हो इस पर चर्चा की गई l यदि शीघ्र नियुक्ति नहीं की गई तो सभी साथियों ने यह निर्णय लिया कि परिमल जी के आवाहन पर सभी आंदोलन करने के लिए तैयार हैं l

