कतरास।माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह का 112 वां स्थापना दिवस समारोह माहुरी वैश्य नव युवक समिति के तत्वावधान में माहुरी समाज भवन कतरास में धूमधाम से मनाया गया।स्थापना दिवस पर कतरास माहुरी समाज के अभिभावकों को सम्मानित किया गया।समारोह के पूर्व महिला समिति द्वारा मां मथुरावासिनी की पूजा-अर्चना की गयी।मौके पर केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव राजकुमार अठघरा,संजीत तर्वे, निर्णय लोहानी,आलोक कपिस्वे, माहुरी वैश्य मंडल कतरास के सचिव नीरज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष शालिनी सेठ, कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, अजीत गुप्ता, संदीप गुप्ता, रजनीश सेठ, विजय गुप्ता,सौरभ भदानी, माहुरी वैश्य मंडल नवयुवक समिति के अध्यक्ष रौनक गुप्ता, सचिव रोहित गुप्ता,उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता, संगठन मंत्री दीपांशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, माहुरी महिला समिति के अध्यक्ष शिखा गुप्ता, सचिव रेनू सेठ, कोषाध्यक्ष दीप्ति गुप्ता, सिप्पी गुप्ता, बबली गुप्ता, अर्चना गुप्ता, डबली गुप्ता, रुचि गुप्ता,चंचला तर्वे, आदि उपस्थित थे।
