कतरास। भटमुडना मोड़ में श्रीश्री महाकाली शिव शक्ति दरबार दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव गुरुवार को गुरु पूजन,हवन व महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया। महोत्सव में मुंबई, बंगाल, बिहार, झारखंड सहित देश के कोने कोने से भक्त पहुचे थे।सभी भक्तों ने गुरुमाता कंचनमाला देवी की पूजन कर हवन में भाग लिया.आयोजित 24 घण्टे का अखंड हरिकीर्तन जय माँ अम्बे जय माँ काली के अखंड से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। महाप्रसाद में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।मौके पर राकेश दसौंधी,अशोक राम गुप्ता, रामजस सिंह, शिव कुमार सिंह, उमाशंकर प्रसाद, बाबुलाल विश्वकर्मा,अनील कुमार,हरि विश्वकर्मा,हिमांशु कुमार,मधु देवी,विजय सिंह,संजय व्यास, आर्यन भट्ट, आदेश भट्ट,भरत लाल,जगदीश रवानी,अभिषेक केवट, रौशन कुमार,लवण प्रकाश यादव,राजु कुमार पासवान, अरुण कुमार, चम्पा देवी, शिला देवी,अनीता प्रसाद, आरके सिंह,धनंजय नंदन, रघुनाथ हजारी,अनुराग बजरंगी, कमलेश सिंह,उमेश चौहान, मनीष सिंह,गौतम कुमार,सुनीता देवी,नवीन सिंह, मुकेश साव,रजीत कुमार आदि थे।