सांसद ढुलू महतो ने लगाया जनता दरबार, 203 मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

बोकारो : शनिवार को बोकारो के सेक्टर-1 स्थित सांसद कार्यालय में धनबाद लोकसभा के सांसद ढुलू महतो की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। सुबह से ही बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्रों के सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं को लेकर सांसद आवास पहुंचे।

जनता दरबार में कुल 203 समस्याओं को दर्ज किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से बोकारो स्टील प्लांट में ठेकेदार द्वारा वसूली जा रही कट मनी, रोजगार, भूमि विवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य, चास नगर निगम से जुड़ी समस्याएं, एवं प्रशासनिक शिकायतें शामिल थीं।

सांसद ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही बोकारो स्टील प्लांट के वरीय अधिकारियों से बातचीत कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि “जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हम समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

जनता दरबार में उपस्थित लोगों ने सांसद महोदय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधि संवेदनशील हो, तो समस्याओं का समाधान निश्चित होता है
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रोहित लाल सिंह, अम्बिका ख़्वाश, कृष्ण कुमार मुन्ना, चक्रधर शर्मा, मुकेश राय, परिंदा सिंह, सुभाष महतो, विनेश नायक, श्याम गुप्ता, अमर स्वर्णकार, मनोज सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, मोहन चक्रवर्ती, अर्चना सिंह, वीरभद्र सिंह, अरविंद दुबे सहित सभी मंडल अध्यक्षगण और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top