बेरमो। बोकारो थर्मल डीवीसी प्रबंधन के निर्देशानुसार बुधवार को सुबह 9:00 बजे डीवीसी बोकारो थर्मल जमा दो उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों नें फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 0.6 के बैनर तले एक प्रभात फेरी निकाली गई । प्राचार्य धनंजय कुमार की अगुवाई में व शिक्षक सुकेश प्रजापति, रमेश कुमार की संचालन में प्रभात फेरी बोकारो थर्मल डीवीसी विद्यालय जमा दो से प्रारम्भ हो कर झारखण्ड चौक, फुटबॉल ग्राउंड, हॉस्पिटल मोड़, होते हुए विद्यालय पहुंची। पोस्ट ऑफिस स्थित प्रशासनिक भवन के समीप अधिकारी गणों में उप प्रबंधक एएस असरफ, एम के चौधरी व और अधिकारिओं, कर्मचारियों नें प्रभात फेरी का हौसला अफजाई कर उत्साहवर्धन किया।

