अतर्राज्यीय गिरोह ज्वेलरी दुकान में पूरे भारतवर्ष में घुम घूम कर शटर कबाड़ कर एवं सेंधमारी कर करता था चोरी

बोकारो . बालिडीह पुलिस ने अंर्तराजीय स्वर्ण दुकान सेंधमरों की गिरोह के चार सदस्यों को चास से दबोच कर उनको जेल फार्वड कर दिया है। बुधवार को बालिडीह थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बालिडीह थाना प्रभारी ने इस बात की जानकारी दी। थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दिनाक 08.03.25 को बीरेंद्र स्वर्णकार पे० बसंत स्वर्णकार, सा० बालीडीह थाना, बालीडीह जिला बोकारो के द्वारा एक लिखित आवेदन समर्पित किया गया कि दिनाक 07.03.25 को इनके स्कूल बालीडीह, चंचली मार्केट स्थित विरेन्द्र ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे से संधमारी कर दुकान के अंदर से सोने-वादी के जेवरात के चोरी कर लिया गया तथा दुकान में लगा सीसीटपी कैमरा का डीवीआर ईत्यादि साथ लेते चले गये। समर्पित आवेदन के आधार पर बालीडीह थाना काण्ड सं० 89/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। काण्ड के उदभेदन एवं सलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस उपा (मु०), बोकारो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। काण्ड के अनुसंधान के क्रम में टीम के द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए गुणवता पूर्ण अनुसंधान कर इस काण्ड का उदभेदन करते हुए अतर्राज्यीय ज्वेलरी दुकान में पूरे भारतवर्ष में घुम घूम कर सटर कबाड़ कर एवं सेंधमारी कर चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा गया है। ये गैंग उत्तर प्रदेश राज्य के बदायूं जिला के कादर चौक थाना अन्तर्गत्त भोजपुर एवं धनोपूरा गांव के रहने वाले हैं। इस गैंग का मास्टर माईड नरेश, पिता जिया राम. ग्राम भोजपुर, थाना कादर चौक है। इसके उपर करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी एव आर्म्स एक्ट के काण्ड दर्ज है, जिसपर उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा ईनाम भी घोषित किया गया है। इस गिरोह के द्वारा बालीडीह थाना क्षेत्र के नरकरा गायत्री नगर में सुनील साब के बंद घर में माह जनवरी में एवं बेरमो थाना क्षेत्र अन्तर्गत माह दिसम्बर 2024 में सोना बांदी ज्वेलर्स दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। गैंग की मोडस ओपरेंडी के बारे में थाना प्रभारी ने कहा कि इस गैंग के द्वारा जिस शहर में चोरी की घटना करना रहता है वहां पर ये लोग भाड़े पर रूम लेकर रहते हैं तथा साईकिल से कुर्सी बेचने का बहाना कर दिन में रेकी करते हैं। जिस दुकान में ज्यादा भीड़ भाड़ रहती है उसका रेकी कर रात में चोरी की घटना को अजाम देते हैं। इनके द्वारा चोरी के समय अपने साथ सेंधमारी का सभी सामान, लॉकर काटने हेतू इलेक्ट्रिक कटर मशीन, एवं शटर का बोल्ट काटने हेतु बोल्ट कटर, एवं अन्य सामग्री जप्त किया गया। रात्री में चोरी के दौरान कुता भौकता है तो उसे मारने हेतू अपने साथ गुलेल एव कांच की गोली रखते हैं, जिससे कुता को मारते हैं। ये दुकान में अपना मुंह एवं हांथ में ग्लबस लगाकर घटना कारित करते हैं। साथ ही घटना के बाद अपने साथ सीसीटीभी का डीमीआर भी ले जाते हैं। ये गैंग वर्तमान में चास थाना अन्तर्गत आदर्श कॉलोनी चास के दुलाल दास के मकान में किराये पर रह रहा था तथा पूनः घटना कारित करने हेतू रेकी कर रहे थे। इस प्रकार काण्ड का उदमेदन करते हुए इस काण्ड में चोरी गये चांदी के जेवर को भी बरामद किया गया है। अन्य अभियक्तों के गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त में धर्मपाल, पे जय सिह, सा घनूपुरा, थाना कादर चौक, जिला-बदायूं, उप्र, ब्रिजेश, पे स्व बिरबल, सा० धनूपुरा, थाना कादर चौक, जिला-बदायूं, उप्र, भीम सिंह, पे० हरदेव, सा-मोजपुर, थाना-कादर चौक, जिला-बदायूं, उप्र व राजेन्द्र, पे मुन्ना लाल, मोजपुर, थाना-कादर चौक, जिला-बदायू है। ये गिरोह चोरी का माल उत्तर प्रदेश क बदायू मे ही खपाते थे।ये गिरोह चोरी का माल उत्तर प्रदेश के बदायू में खपाते थे।

