नगर स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

धनबाद।नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में झमाडा कार्यालय के सभागार में नगर स्तरीय अंतर्विभागीय समिति की बैठक आयोजित की गई। नगर आयुक्त ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य शहर के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सभी विभागों को एक मंच पर लाकर आपसी समन्वय को मजबूत करना था। बैठक में सभी विभागों को अर्श क्लिनिक की जानकारी देने, एनसीडी पोर्टल से जुड़े सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देने, सभी स्वास्थ्यकर्मियों को गुणवत्ता प्रमाणन के नियमों के अनुसार प्रशिक्षित करने, ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के लिए ड्यूटी रोस्टर तैयार करने, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 11 जुलाई से शुरू होने वाले पखवाड़े के लिए सभी योग्य दंपतियों की सूची बनाकर और सर्जनों का रोस्टर तय कर सभी स्वास्थ्य केंद्रों को भेजने, सभी कार्यों को समय पर पूरा करने और निगरानी करने के लिए एक कोर समिति बनाने, डोमपाड़ा, हीरापुर, भूली व झरिया के अटल मोहल्ला क्लिनिक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंदरी और राजबाड़ी में जरूरी मरम्मत कराने सहित अन्य निर्णय लिए गए।बैठक में सभी विभागों ने मिलकर समयबद्ध तरीके से कार्य करने और परस्पर सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया।बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एसएमओ डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ रोहित गौतम, डॉ. मंजू दास, डॉ. अनीता चौधरी, डॉ. मिहिर कुमार, विमला देवी, पीएसआई इंडिया के प्रबंधक प्रेम कुमार, रुपेश कुमार, पूजा गुप्ता, बिनय कुमार यादव, अनित कुमार चौबे, हरी गोपाल महतो, कुश कुमार सहित अर्बन हेल्थ टीमों के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर और चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुए।

Read More

कतरास में शोभायात्रा के साथ 9 दिवसीय मां कामाख्या चंडी महायज्ञ का शुभारंभ

कतरास। श्री श्री मां कामाख्या चंडी महायज्ञ की शुरुआत गुरुवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुई। नरमेदश्वर मंदिर से निकली यह शोभायात्रा सूर्यमंदिर होते हुए पंचगढ़ी बाजार स्थित केशलपुर रोड के श्री दुर्गा पूजा मैदान पहुंची, जहां नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।इस ऐतिहासिक और अद्भुत कलश यात्रा में 551 कन्याओं और महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर सहभागिता की, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया। आयोजन समिति के अनुसार, यह यज्ञ धनबाद में पहली बार आयोजित हो रहा है।पंडित राज बिहारी शर्मा ने बताया कि यह अलौकिक यज्ञ सनातन धर्म की एकता को सशक्त करेगा और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम का संचालन पंडित राजू द्वारा किया जाएगा। महायज्ञ 26 जून से प्रारंभ होकर 4 जुलाई को भव्य महाभंडारे के साथ संपन्न होगा।इस अवसर पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भाजपा जिला उपाध्यछ चंद्रशेखर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुवे।मौक़े पर अजय साव, महेश पासवान, भरत शर्मा, बेबी देवी, वीणा देवी, किरण देवी, ममता देवी, कृति कुमारी, संजना कुमारी समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

Read More

नगर स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

धनबाद।नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में झमाडा कार्यालय के सभागार में नगर स्तरीय अंतर्विभागीय समिति की बैठक आयोजित की गई। नगर आयुक्त ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य शहर के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सभी विभागों को एक मंच पर लाकर आपसी समन्वय को मजबूत करना था। बैठक में सभी विभागों को अर्श क्लिनिक की जानकारी देने, एनसीडी पोर्टल से जुड़े सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देने, सभी स्वास्थ्यकर्मियों को गुणवत्ता प्रमाणन के नियमों के अनुसार प्रशिक्षित करने, ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के लिए ड्यूटी रोस्टर तैयार करने, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 11 जुलाई से शुरू होने वाले पखवाड़े के लिए सभी योग्य दंपतियों की सूची बनाकर और सर्जनों का रोस्टर तय कर सभी स्वास्थ्य केंद्रों को भेजने, सभी कार्यों को समय पर पूरा करने और निगरानी करने के लिए एक कोर समिति बनाने, डोमपाड़ा, हीरापुर, भूली व झरिया के अटल मोहल्ला क्लिनिक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंदरी और राजबाड़ी में जरूरी मरम्मत कराने सहित अन्य निर्णय लिए गए।बैठक में सभी विभागों ने मिलकर समयबद्ध तरीके से कार्य करने और परस्पर सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया।बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एसएमओ डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ रोहित गौतम, डॉ. मंजू दास, डॉ. अनीता चौधरी, डॉ. मिहिर कुमार, श्रीमती विमला देवी, पीएसआई इंडिया के प्रबंधक प्रेम कुमार, रुपेश कुमार, पूजा गुप्ता, बिनय कुमार यादव, अनित कुमार चौबे, हरी गोपाल महतो, कुश कुमार सहित अर्बन हेल्थ टीमों के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर और चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुए।

Read More

अंतरराष्ट्रीयमादक एंटी ड्रग्स डे पर मादक पदार्थों का सेवन न करने की ली शपथ

कतरास।टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय एंटी ड्रग्स डे मनाया गया। इस अवसर पर टाटा की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा. निधि सिन्हा ने बच्चों कहा कि जीवन बहुत बहुमूल्य है। किसी भी प्रकार के नशे से बचना बच्चों के साथ साथ अभिभावकों के लिए भी अति आवश्यक है। विद्यालय के शिक्षकों ने नाटक के माध्यम से मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। साथ ही मादक पदार्थों का सेवन न करने के लिए प्रधानाचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाओं और बच्चों ने शपथ भी ली।मौके पर प्रधानाचार्य चंद्रानी बनर्जी, नमिता सिंह, उर्मि कर्मकार, कावेरी राय, पी राय , नेहा सिंह, अनिल कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार राय आदि उपस्थित थे।

Read More

उपायुक्त के निर्देशानुसार पूर्वी टुंडी अंचल अधिकारी द्वारा सरकारी जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी अंचल अधिकारी श्री सुरेश प्रसाद वर्णवाल द्वारा सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है । इस संबंध में अंचल अधिकारी ने बताया कि शंकरडीह के ग्रामीणों ने आवेदन दिया था की शंकरडीह मोज़े के खाता नंबर 83 प्लॉट नंबर 764 रकवा 1.16 एकड़ पर किसी के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। अंचल अधिकारी ने इसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए प्रभारी अंचल निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह राजस्व उप निरीक्षक विजय कुमार, अंचल अमीन राजकुमार आदि अपने पूरे दल बल के साथ प्लॉट पर पहुंचकर बुलडोजर लगाकर प्लॉट को मुक्त किया।वही अंचल अधिकारी ने पूर्वी टुंडी अंचल वासियों को यह निर्देश दिया की कोई भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं करे नहीं तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Read More

सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के सरताज बनी पीएमश्री बीटीएम स्कूल मालकेरा की टीम

प्रतियोगिता में अंडर 15 बालक एवं अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग में परचम लहराया धनबाद।प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर 15 बालक तथा अंडर 17 के बालक व बालिका वर्ग में पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय मालकेरा की टीम के खिताब पर कब्जा जमा लिया। झारखण्ड शिक्षा परियोजना एवं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय मैदान में चले रहे दो दिनी प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले ग ए फाइनल मैच के अंडर 15 बालक वर्ग तथा अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग में पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय की टीम विजेता बनी।अंडर 15 बालक वर्ग में उपविजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन टोला छाताबाद, अंडर 17 बालक वर्ग में उपविजेता डी पी एल एम ए प्लस 2 उच्च विद्यालय, नावागढ़, अंडर 17 बालिका वर्ग में झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय, बाघमारा उवविजेता बना।

Read More

कतरास स्थित श्यामडीह में गैस डिलीवरी बॉय से अज्ञात अपराधियों ने तीस सिलिंडर का पैसा छीन कर हुआ फरार

कतरास ।दिनांक 26/06/2025 दिन गुरुवार को कतरास गैस सर्विस के डिलीवरी बॉय पिंटू कुमार दास कतरास से गैस बेचकर वापस लेढ़ी डुमर स्थित गोदाम जाते समय राहुल चौक से पीछा कर रहे दो अज्ञात अपराधी जो होंडा शाइन में सवार थे। श्यामडिह चौक भारत फर्नीचर के सामने ओवरटेक कर डिलीवरी बॉय का गाड़ी रोक कर डिलीवरी बॉय पिंटू कुमार दास को गाड़ी से निचे उतार कर मारपीट करने लगा। एवं गैस का 30 सिलेंडर सेल का पैसा लगभग तीस हज़ार रूपये छीन कर भाग गया।मारपीट के दौरान पिंटू कुमार दास के माथे पर गंभीर चोट लगी है।कतरास थाना में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई।

Read More

धनबाद की दो सरकारी शराब दुकानों पर पुलिस ने नकली शराब की सुचना को लेकर मारा छापा, पांच गिरफ्तार, 450 बोतल शराब जब्त

धनबाद। धनबाद में उत्पाद विभाग ने सरकारी शराब दुकानों पर छापेमारी की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई नकली शराब की बिक्री और ग्राहकों से अधिक मूल्य वसूलने की मिल रही शिकायतों के बाद की गई। उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने मेमको मोड़ और गोल बिल्डिंग स्थित दो सरकारी शराब दुकानों पर छापा मारा। इस छापेमारी में भारी मात्रा में नकली शराब बरामद हुई, जिससे शिकायतों की पुष्टि हुई। मेमको मोड़ स्थित दुकान से राजेश कुमार, आकाश सिंह और अजय कुमार सिंह नामक तीन सेल्समैनों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, गोल बिल्डिंग स्थित दुकान से रंजीत कुमार और ब्रिजेश कुमार नामक दो सेल्समैनों को हिरासत में लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सभी सेल्समैनों को आगे की जाँच और कार्रवाई के लिए धनबाद उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।उत्पाद अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि सरकारी शराब दुकानों में नकली शराब खुलेआम बेची जा रही है और ग्राहकों से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया और मामले की जानकारी धनबाद के उपायुक्त को दी। उपायुक्त के निर्देश पर, रवींद्र नाथ ठाकुर को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया और उनके नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस सुनियोजित कार्रवाई के दौरान, मेमको मोड़ स्थित दुकान से लगभग 217 बोतलें और गोल बिल्डिंग स्थित दुकान से लगभग 233 बोतलें विभिन्न ब्रांड की शराब जब्त की गईं। जब्त की गई बोतलों में छोटी और बड़ी दोनों साइज की बोतलें शामिल थीं। प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि जब्त की गई अधिकांश शराब नकली थी। दिलचस्प बात यह है कि छापेमारी की खबर फैलते ही शहर के अन्य सरकारी शराब दुकानों के सेल्समैन भी अपने दुकानों से नकली शराब हटाने में जुट गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नकली शराब का कारोबार व्यापक स्तर पर चल रहा था

Read More

झारखंड पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय सी बी एस ई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ

धनबाद।झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर में योग्यता आधारित मूल्यांकन विषय पर दो दिवसीय सीबीएसई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को हुआ।  कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को उनकी कक्षाओं में योग्यता आधारित मूल्यांकन को लागू करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना है। प्रशिक्षण शिविर में शिक्षाविद सना अख्तर एवं हरजाप सिंह ने भाग लिया। उन्होंने अपनी विशेषज्ञता और अंतर्दृष्टि साझा किया। योग्यता आधारित मूल्यांकन के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया जिसमें इसके सिद्धांत, लाभ और कार्यंन्वयन रणनीतियां शामिल है। शिविर का उदघाटन प्राचार्य सुरजीत सेन ने किया

Read More

बलियापुर खेतटाड फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ

धनबाद।शिक्षा विभाग बलियापुर की ओर से खेतटाड फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के अंडर 17 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय रंगामाटी तथा अंडर 15 के बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय आमटाल की टीम ने खिताब जीत लिया।प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले ग ए फाइनल मैच में रंगामाटी की टीम ने पेनाल्टी शूट आउट के सहारे प्रोजेक्ट हाई स्कूल शीतलपुर को एक- शून्य से पराजित किया। जबकि आमटाल की टीम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय दाड़दहा को को तीन -शून्य से हराया। बलियापुर के सीओ प्रवीण कुमार सिंह एवं प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। मौके पर बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद, परिमल कुमार महतो, नारायण पंडित, तारिणी रवानी, आदित्य प्रसाद मिर्धा, स्वप्न कुमार महतो, समेत काफी संख्या में लोग थे।

Read More
Back To Top