कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने ट्रेड आउटफिट शॉप का उद्घाटन फीता काटकर किया

कतरास।राजगंज कतरास रोड में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह और उनके पुत्र रणवीर सिंह उपस्थित हुए।श्री सिंह का स्वागत शॉप के ऑनर शिव कुमार दास और उनके साथियों ने फूल माला पहना कर किया एवं श्री सिंह ने ट्रेंड आउटफिट शॉप का उद्घाटन दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया एवं मौके पर श्री सिंह ने शॉप के ऑनर शिव कुमार दास और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं भी दी।मौके पर इकबाल अंसारी,राजेश कुमार,अजय कुमार,मुकेश कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। दूसरी ओर गांधीनगर रोड स्थित श्री श्री महावीर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित हुए।श्री सिंह का स्वागत कमेटी के कोषाध्यक्ष सुशील कुमार ने बुके एवं अंगवस्त्र दे कर किया और श्री सिंह ने महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की एवं समस्त कोयलांचल वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।मौके पर समाजसेवी दिलीप सिंह, उपसचिव गोलू सिंह,ओम प्रकाश सिंह,प्रेम प्रकाश सिंह,रतन प्रसाद,आकाश रवानी,अजय यादव, रणजीत सिंह,अजय रजक उपस्थित थे।

Read More

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की अध्यक्षता मे 40-धनबाद विधानसभा हेतु विधानसभा स्तरीय सुलभ निर्वाचन समिति की बैठक सम्पन्न

धनबाद।दिनांक 06-06-2025 को अपरहान 3:00 बजे अनुमंडल पदाधिकारी -सह- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की अध्यक्षता मे 40-धनबाद विधानसभा हेतु विधानसभा स्तरीय सुलभ निर्वाचन समिति (AC Committee on Accessible Election ) का बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक मे आयोग से प्राप्त निदेशो के आलोक मे पीडब्लूडी वोटर्स का पहचान कर नए मतदाताओ का मतदाता सूची मे पंजीकरण कर उत्साहवर्धन करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ हीं पीडब्लूडी वोटर्स के लिए बाधा रहित सुविधा उपलब्ध कराना यथा मतदान केन्द्रो मे सुविधा, मतदाता जागरूकता हेतु कैंप एवं निर्वाचन प्रक्रिया मे पीडब्लूडी वोटर्स को शामिल करना आदि विषयो पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।उक्त बैठक मे नगर निगम क्षेत्र से श्री प्रसून कौसिक, सहायक नगर आयुक्त, श्री रवीद्र नाथ ठाकुर, सचिव भारतीय रेड क्रॉस समिति, श्री विकास आनंद, अंचल अधिकारी, पुटकी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बाल विकास परियोजन पदाधिकारी, धनबाद, प्रभारी पदाधिकारी CHC धनबाद, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, धनबाद, श्रीमाती अपर्णा दास, प्राचार्य, जीवन ज्योति बेकार बांध, श्री संजय रजक, संकुल साधन सेवी एंव डॉ सुशील कुमार, सी0 एस0 ऑफिस धनबाद सदस्य के रुपे मे उपस्थित हुए।

Read More

जनता दरबार में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त

समस्याओं के निष्पादन हेतु पदाधिकारियों को दिए निर्देश धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। जनता दरबार में मुख्यतः जमीन विवाद संबंधी मामले, मारपीट के मामले, शमशान घाट पर जबरन कब्जा के मामले, जमीन म्युटेशन के मामले, पारिवारिक विवाद के मामले, जोरापोखर पैक्स ली. के वारंटियों के विरूद्ध कार्रवाई के मामले, चौकीदार के रिक्त पदों पर दूसरी लिस्ट जारी करने के मामले, सड़क निर्माण के मामले, लैंडमार्क सोसाइटी के जमीन संबंधित मामले, आर्म्स लाइसेंस के मामले, जलजमाव से संबंधित मामले समेत अन्य संबंधित आवेदन आए।उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मौके पर प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग श्री नियाज अहमद मौजूद रहें।

Read More

गैस संचालक राजेश राम ने उपभोक्ताओं के परेशानी को देखते हुवे नए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कतरास।दिनांक 6/6/2025 दिन शुक्रवार को कतरास गैस सर्विस संचालक राजेश राम द्वारा कतरास गैस सर्विस क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए नया डिलीवरी वाहन को अपने आवास स्थित गोदाम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कतरास गैस सर्विस संचालक राजेश राम ने कहा की उपभोक्ताओं के द्वारा ऑफिस में फोन द्वारा डेलिवरी का शिकायत मिल रहा था। इन समस्याओं को देखते हुए डिलीवरी में सुधार के लिए एक और डिलीवरी वाहन छोटा हाथी का शुभारंभ किया। ताकि हर उपभोक्ताओं को समय पर गैस मिल सके ताकि किसी को दिक्क़तों का सामना नहीं करना पड़े। मौक़े पर मुख्य रूप से गोदाम कीपर बलदेव राम पुरुषोत्तम राज ड्राइवर पप्पू कुमार रोशन कुमार आदित्य राज प्रिंस राज गोपाल कुमार दास सूरज कुमार वीरेंद्र रविदास आयुष राज प्रियांशु राज सिमरन आदि उपस्थित थे।

Read More

आर के कोल माइंस में स्थानीय  नियोजन और HPC लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

कतरास।कतरास के सालनपुर बीसीसीएल एरिया-4 में गुरुवार को आरके कोल माइंस जीकेसी कोलियरी में श्रमिकों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कामकाज ठप कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए HPC हाई पावर कमेटी के नियम लागू करने, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और श्रमिकों के शोषण को रोकने की मांग की। आरके कोल माइंस में कार्यरत श्रमिकों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा HPC के दिशा-निर्देशों को लागू नहीं किया जा रहा है, जिससे उन्हें उचित वेतन नहीं मिल रहा और न्यूनतम मजदूरी में काम कराया जा रहा है। जब की HPC के दिशा निर्देश में कुछ और की लिखा हुआ है लेकिन उन्हें सही वेतन नही मिल रहासमाजसेवी अर्जुन महतो ने बताया कि प्रबंधन बाहरी लोगों को रोजगार दे रहा है जबकि स्थानीय युवाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। स्थानीय  युवक रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर है और बाहरी लोगों को यहां पर नियोजन दे रहा है जो यहां के युवाओं के साथ कम्पनी भेदभाव के रही।इस संबंध में जब प्रबंधन से बात की गई, तो  Rk  कोल माइंस GKC कोलियरी  मैनेजर मुकेश कुमार ने कहा कि उन्हें बंदी की पूर्व सूचना नहीं थी और वे कारणों की जानकारी ले रहे हैं।  वहीं उन्होंने ने कहा कम्पनी में नियुक्ति  यहां के स्थानीय नेताओं द्वारा  दिया जाता है विधायक के भी 10 से अधिक लड़के कंपनी में कार्यरत हैं । इससे ये सवाल जाहिर होता है कि  नेताओं के आदेश से कंपनी में मजदूरों को  रखा जाता है जो काफी गंभीर विषय हैं ।जब इस संबंध में RK माइनस के प्रोजेक्ट हेड RP  पांडेय से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि अभी कम्पनी शुरुआती दौर में है और कोयला निकालने का काम चालू नहीं हुआ है कामकाज बाधित होने से खदान में रखी मशीन प्रभावित होगी जिससे कि कंपनी को भविष्य नुकसान हो सकता है उनसे जब एचपीसी का संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर टाल दिया। बंदी की सूचना मिलते ही रामकनली ओपी प्रभारी संतोष रवि अपने दल बदल के साथ कंपनी के क्षेत्र में मौजूद थे और स्थिति को अपने नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रहे थे।

Read More

टमाटर लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर घायल

धनबाद।राजगंज थाना क्षेत्र के एनएच-32 स्थित धारकिरो में गुरुवार को टमाटर से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में ड्राइवर जख्मी हो गया है, जबकि वैन में लदे टमाटर सड़क पर बिखर गए।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सड़क पर बिखरे टमाटरों को उठाने लगे। इसी बीच  राजगंज पुलिस वहां पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया।जख्मी चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर थाने ले आई है। दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।

Read More

धार्मिक स्थलों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं  विधायक।शत्रुघ्न महतो

कतरास।वर्षों से कैलुडीह छाताबाद के प्रबुद्धजनों द्वारा सती माता का मंदिर का जिन्नोद्वार के निमित्त बाघमारा के लोकप्रिय विधायक  शत्रुघ्न महतो से माँग रखे थे। गुरुवार को बाघमारा के लोकप्रिय विधायक शत्रुघ्न महतो धार्मिक आस्था पर संपूर्ण समर्पण देते हुए बीसीसीएल एरिया 3 के जीएम के साथ सती देवी माता मंदिर के जन्नोद्वार का आधारशिला रखे।  विधायक  विधिवत पूजन कर नारियल फोड़कर सती देवी मंदिर का नव निर्माण हेतू सभी पदाधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित हुए ,इस नेक कार्य के लिए सभी प्रबुद्धजनों ने  विधायक  का आभार व्यक्त किमौके पर भाजपा नेता आनंद यादव, दिलीप यादव, चंदन यादव संग सैकड़ो प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Read More

बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने  ब्लॉक 2  महाप्रबंधक से HPC वेतन एवं  शेष कर्मियों की नियोजन की मांग को लेकर वार्ता की

बाघमारा। विधायक शत्रुघ्न महतो  डुमरा स्थित ब्लॉक 2 क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर BCCL के ब्लॉक 2 क्षेत्र के मधुबन कोलवाशरी में संचालित चेन्नई राधा वर्कर्स प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मजदूरों को HPC वेतन एवं शेष कर्मियों के नियोजन की मांग को लेकर ब्लॉक 2 महाप्रबंधक से वार्ता की।  विधायक श्री महतो ने स्पष्ट किया कि मजदूरों को उनका उचित हक मिलना चाहिए और वर्षों से सेवा दे रहे श्रमिकों के साथ न्याय होना अनिवार्य है। वार्ता के पश्चात ब्लॉक-2 क्षेत्र के महाप्रबंधक ने विधायक जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल की जाएगी।

Read More

वृहद पौधा रोपण से उत्पन्न करें कार्बन क्रेडिट – उपायुक्त

धनबाद।कार्बन क्रेडिट उत्पन्न करने के लिए वृहद पौधारोपण करें। इसकी शुरुआत धनबाद नगर निगम एवं आईआईटी आईएसएम कुछ योजनाएं लेकर कर सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक से सड़क बनाएं। भरावक्षेत्र वाली भुमि (लैंडफिल साइट) को पार्क या अर्बन फॉरेस्ट्री में विकसित करें।उपरोक्त बातें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर धनबाद नगर निगम एवं आईआईटी आईएसएम के डिपार्मेंट ऑफ एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा स्वच्छ हवा के लिए नवाचार पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही।उपायुक्त ने कहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। धनबाद जिले में पानी की समस्या है। इसे दूर करने के लिए जल संरक्षण की योजनाएं भी शुरू होनी चाहिए। जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ ठोस करने की जरूरत है। आईआईटी आईएसएम इसके लिए सक्षम है। संस्थान के विशेषज्ञ एवं छात्रों में कुछ नया करने का जुनून है। पर्यावरण अनुकूल नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाएं। जिला पशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।उपायुक्त ने कहा कि वायु प्रदूषण कम करने की दिशा में जिला प्रशासन का ध्यान केंद्रित रहेगा। शहरी क्षेत्र में लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया जाएगा। पौधारोपण और जल संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा ने कहा कि नगर निगम ने प्रदूषण रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। वायु गुणवत्ता में सुधार करने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में पांच अमृत पार्क का विकास किया है। सड़कों पर पानी का छिड़काव हो रहा है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में सुधार हुआ है। लोगों को सुखा एवं गीला कचरा घरों में ही अलग करने का अनुरोध किया है। शहर से अतिक्रमण हटाने का भी प्रयास जारी है। खुले में कचरा जलाने पर रोक लगाई है।कार्यक्रम को आईआईटी आईएसएम के प्रोफेसर आलोक सिन्हा, डॉ. सुरेश पांडियन एलुमलाई, प्रोफेसर मृत्युंजय कुमार सिंह, आईआईटी गुवाहाटी के प्रोफेसर शरद गोखले, आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर आदित्य कुमार पात्रा तथा असार के श्री मुन्ना झा ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने जिले में वायु प्रदूषण कम करने, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए।अपने संबोधन से पूर्व उपायुक्त तथा मंचासीन अतिथियों ने “टिकाऊ खनन के माध्यम से वायु गुणवत्ता में सुधार” (इंप्रूविंग एयर क्वालिटी थ्रू सस्टेनेबल माइनिंग) नामक पुस्तक का विमोचन किया।मौके पर निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Read More

धनबाद जिले में 30 शैक्षणिक केंद्रों में समर कैंप अभियान का शुभारंभ किया गया

धनबाद।झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट महूदा द्वारा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों के लिए समर कैंप अभियान का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी ने बताया कि धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फिलहाल 30 शैक्षणिक केंद्र बनाकर इसकी शुरुआत कि गई है। आगे 50 शैक्षणिक केंद्र बनाने का लक्ष्य है। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए एक लक्षित समर कैंप उन छात्रों के लिए अत्यंत आवश्यक है जो कक्षा-6 में प्रवेश करने वाले हैं और जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान सीखने की कमी का सामना किया है।वैसे बच्चों के लिए ग्रीष्मावकाश एक उपयुक्त अवसर है। एक साल में लगभग 11 महीने बच्चों को सिखाने की जिम्मेवारी स्कूलों की होती है। जरूरी है कि साल में कम से कम एक महीना की प्रॉपर जिम्मेवारी समुदाय भी लें।इस दौरान बच्चों को आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को सुदृढ़ करने का समय मिल सकता है।इस कैंप में टीचिंग एट द राइट लेवल विधि से उन छात्रों को तेजी से सीखने में मदद मिल सकती है, जो अपने ग्रेड-स्तर से थोड़ा पीछे हैं।कैंप की खासियत है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति बच्चों को सीखने-सिखाने में सामुदायिक सहभागिता और समूह शिक्षण को प्रोत्साहित करती है।कैंप के मुख्य उद्देश्यः खेल, कहानी एवं प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों में बुनियादी पढ़ने और समझने की क्षमता को बढ़ाना।मजबूत विश्लेषणात्मक और गणितीय कौशल का विकास ।समर कैंप के लिए टारगेट ग्रुप के बच्चे कौन होंशैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 के वैसे बच्चे जिनको पढ़ने-लिखने में कठिनाई हो रही है।

Read More
Back To Top