कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने ट्रेड आउटफिट शॉप का उद्घाटन फीता काटकर किया
कतरास।राजगंज कतरास रोड में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह और उनके पुत्र रणवीर सिंह उपस्थित हुए।श्री सिंह का स्वागत शॉप के ऑनर शिव कुमार दास और उनके साथियों ने फूल माला पहना कर किया एवं श्री सिंह ने ट्रेंड आउटफिट शॉप का उद्घाटन दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया एवं मौके पर श्री सिंह ने शॉप के ऑनर शिव कुमार दास और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं भी दी।मौके पर इकबाल अंसारी,राजेश कुमार,अजय कुमार,मुकेश कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। दूसरी ओर गांधीनगर रोड स्थित श्री श्री महावीर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित हुए।श्री सिंह का स्वागत कमेटी के कोषाध्यक्ष सुशील कुमार ने बुके एवं अंगवस्त्र दे कर किया और श्री सिंह ने महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की एवं समस्त कोयलांचल वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।मौके पर समाजसेवी दिलीप सिंह, उपसचिव गोलू सिंह,ओम प्रकाश सिंह,प्रेम प्रकाश सिंह,रतन प्रसाद,आकाश रवानी,अजय यादव, रणजीत सिंह,अजय रजक उपस्थित थे।

