. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG 2025) के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त एवं एसएसपी ने किया विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

स्वच्छता, सीसीटीवी व बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुए परीक्षा कराएं- उपायुक्त धनबाद।आगामी चार मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी माहौल देने के उद्देश्य से आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा  एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दनन ने धनबाद जिला अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान उपायुक्त एवं एसएसपी ने स्कूल के प्राचार्य को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा, समुचित विद्युत व्यवस्था, पेयजल व शौचालय की सफाई सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में परीक्षा पूरी होगी। दोपहर दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा संचालित होगी, केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय पुरुष व महिला सभी परीक्षार्थियों की जांच होगी। परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती होगी। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखनी है। ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दनन, सिटी एसपी श्री अजित कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा, एसडीएम श्री राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार झा, NTA सिटी कोऑर्डिनेटर श्री शैलेन्द्र शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह मौजूद रहें।

Read More

. कतरास माल गोदाम के पास  दुग्ध विक्रेता संध ने बैठक कर दूध खोवा, पनीर का मूल्य बढ़ाने का लिया निर्णय।

कतरास। दुध विक्रेता संघ की एक बैठक मालगोदाम दुर्गा मंडप के पास  भगवान यादव जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बढ़ते मंहगाई और पशु आहार के बढ़ते दामों पर चिंता जताते हुवे दुग्ध विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि वे लोग भी गाय के दूध का मूल्य ₹70 रुपये भैस का 80 आसी रुपये लीटर करेंगे तथा खोवा 260 रुपये और पनीर 340 रुपये के मूल्य से बेचेंगे। वक्ताओं ने कहा कि बिना इस रेट से बेचे गौ पालकों को परिवार का भरण-पोषण भी मुश्किल हो जा रहा है। साथ ही वक्ताओं ने गौ पालकों के द्वारा दुधारू पशु लाने पर पुलिस प्रशासन और भिन्न-भिन्न संगठनों के द्वारा अलग ही परेशान किया जाता है। इस समस्या को लेकर धनबाद उपायुक्त से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर उनको गौ पालकों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया जाएगा और मदद की गुहार लगाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला यादव महासके संगठन मंत्री सह मजदूर नेता रामाशीष यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे, मौके पर भगवान यादव, विजय यादव, चंदन यादव, दशरथ यादव, राजेंद्र यादव, ललन यादव,हरी यादव,बिनोद यादव,मोती यादव,अवधेश यादव, हरेराम यादव सहित सैकड़ों पशुपालक उपस्थित थे।

Read More

. ब्राह्मण कल्याण मंच ने घोराठी शिव मंदिर परिसर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन कर हवन पूजन आरती किया  

क़तरास। ब्राह्मण कल्याण मंच के तत्वावधान में घोराठी शिव मंदिर परिसर में बुधवार को परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान हवन, पूजन, आरती किया गया। पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा परशुराम ब्राह्मण समाज के भगवान है। उन्हें उनकी वीरता और पराक्रम के कारण जानते है। उनका शस्त्र एक फरसा था जो महादेव द्वारा उन्हें वरदान में मिला था। वे त्रेता युग के ऋषि थे जो विष्णु भगवान के अवतार थे। ब्राह्मण समाज ने सदैव सभी जाति व धर्म का मार्गदर्शन कर प्रदेश और देश को दिशा दी है। जब भी देश को जरूरत पड़ी, ब्राह्मणों ने कुर्बानी दी है। अध्यक्षता अरविंद कुमार पांडेय ने की। संचालन सत्येन्द्र पांडेय कर रहे थे। मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री एके झा, मंच के अध्यक्ष अरविंद दुबे,  श्रीराम दूबे, जितेंद्र दूबे, सत्यनारायण पांडेय, तेजप्रकाश पाण्डेय, जेके झा, रवीन्द्र कुमार पांडेय, सत्येन्द्र कुमार तिवारी, विजय शर्मा, अशोक मिश्रा, परशुराम पाण्डेय, उत्तम कुमार पाण्डेय, रामकुमार पाण्डेय, संजय कुमार पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, पोरेश चौबे, सुमन पाण्डेय, निरंजन पाण्डेय, अजीत पाण्डेय, रामाकांत पाण्डेय, नर्मदेश्वर पाण्डेय, शयामाकांत पाण्डेय, नरेश पाण्डेय, अनुज पाण्डेय, अविनाश दूबे आदि उपस्थित थे।

Read More

. बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने अपने मोबाइल पर ऐप: डाउनलोड कर कहा बच्चों के लिए मील का पत्थर है

धनबाद। अक्षय तृतीया के अवसर पर राइजिंग आर. के. सी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में तेलोटांड काली मंदिर के समीप बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में एंड्रायड एप का लांचिंग किया गया। विधायक शत्रुघ्न महतो ने अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड कर उदघाटन किया।विधायक शत्रुघ्न ने कहा कि आर्थिक अभाव कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे बच्चों के लिए यह एप मील का पत्थर साबित होग। यह स्टार्ट अप सभी आय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा। जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने इस कार्य के लिए कंपनी के संस्थापक सह चेयरमैन राज चौहान को बधाई देते हुए कहा कि छोटे से क्षेत्र में रह कर भी सराहनीय कार्य किया है। आज पूरा भारत डिजीटल की ओर अग्रसर है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह वरदान है। कंपनी के चेयरमैन राज चौहान ने कहा कि इस एप के जरिए कम फीस पर गुणावतापूर्ण पढ़ाई का माहौल मिलेगा। चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने कहा की इस तरह का स्टार्ट क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। लायंस क्लब बाघमारा के अध्यक्ष मुकेश कुमार रॉय ने इस कार्य की सराहना की।सफल बनाने मे निदेशक देव कुमार चौहान, सीए नवीन वर्णवाल, राजू शर्मा, बच्चू रॉय, सुनील सिंह, दीपक प्रसाद, लाल बाबू, गोपाल कुमार, देवानंद चौहान, मनोज चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

Read More

. कतरास ब्राम्हण समाज ने सालासर बालाजी मंदिर में मनाया परशुराम जयंती हुआ ब्राम्हणों का महाजुटान

 कतरास।बुधवार को परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में ब्राम्हण समाज ने कतरास स्थित सालासर बालाजी मंदिर में बड़े ही धूमधाम के साथ परशुराम जयंती मनाया।इस दौरान भगवान परशुराम के तस्बीर को सामने रखकर पूर्ण बिधि बिधान के साथ बैदिक मंत्रोचारण द्वारा भगवान परशुराम का पूजन किया गया पूजन में मुख्य यज़मान के रूप में बबलू बनर्जी तथा आचार्य के रूप में मुकेश पाण्डेय तथा बाल्मीकि पाठक थे मौके पर , मुकेश झा, सुरेश शर्मा, नीरज शर्मा ,सुशील कुमार शर्मा ,मिथिलेश शर्मा, अमरीश ठाकुर लक्ष्मण झा, धीरज झा, मुकेश झा, आशीष चटर्जी गोपाल चौबे ,चंचल कुमार शर्मा ,चेतन शर्मा, तरुण चटर्जी, विवेक हजारी ,रविंद्र कुमार हरिओम तिवारी, बबलू भट्टाचार्य, वाई के पाठक, बबलू मिश्रा भोलानाथ शर्मा, रघुनाथ हजारी ,आशुतोष पांडे, श्याम सुंदर पाण्डेय उमाकांत उमाकांत तिवारी, सुमित चटर्जी , समीर,चक्रवर्ती ,अविनाश कुमार,धर्मेन्द्र पाण्डेय,देवाशीष चटर्जी, तुषार चटर्जी देवाशीष मुखर्जी, भरत शर्मा ,संतोष झा जितेंद्र कुमार, मुकेश भट्ट मनोहर पाण्डेय,यादि लोग थे।

Read More

. मां लिलोरी मन्दिर कतरास के पुजारियों ने बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण एवं मन्दिर मे बाल विवाह नहीं कराने की लिया शपथ

धनबाद।लिलोरी मंदिर कतरास मे राजा चन्द्रनाथ सिंह के नेतृत्व में मन्दिर परिसर में बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ पंडितो द्वारा लिया गया। झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन द्वारा राष्ट्रीय व्यापी बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण अभियान के तहत धनबाद जिला के दर्जनों मंदिरों में आज अक्षय तृतीय के अवसर पर मंदिर के पुजारियों द्वारा बाल विवाह नहीं करने की शपथ ली जा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के निदेशक शंकर रवानी ने कहा कि आज अक्षय तृतीय के अवसर पर राष्ट्रीय व्यापी अभियान के तहत धनबाद के दर्जनों मन्दिरों में पुजारियों द्वारा मंदिरों में बाल विवाह नहीं कराने की शपथ लिया जा रहा है। बाल विवाह के खिलाफ अब पुजारी/पंडित गोलबंध हो रहे हैं, उनके द्वारा शपथ लिया जा रहा है कि अब बाल विवाह मंदिरों में नहीं होने देंगे।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति धनबाद के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि आज अक्षय तृतीय के अवसर पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के लिए राष्ट्रीय ब्यापी अभियान के तहत सभी धार्मिक स्थलों में पुजारियों के अगुवाई में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा धनबाद में बाल विवाह के खिलाफ सराहनीय कार्य किया जा रहा है, धनबाद में लाखो लोगो ने बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ लिया है। आज के दिन बाल कल्याण समिति धनबाद द्वरा धनबाद में करीब 25 बाल  विवाह रोका गया है।मौके पर, कुमार विशाल सिंह, निमाई चटर्जी, संपद चटर्जी, काजल प्रामाणिक, उत्तम प्रामाणिक, झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के ममता रवानी, दीपा रवानी, चंदा कुमारी आदि उपस्थित थे।

Read More

थाना क्षेत्र की सीमा स्पष्ट न होना बना चिंता का विषय, जोगता थाना क्षेत्र की सीमाओं पर बोर्ड या संकेत गलत लगाया गया हो

कतरास। सुनसान इलाकों में जब पुलिस थाने की सीमा को लेकर स्पष्ट जानकारी न हो, तो आम नागरिकों को असमंजस का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति और जटिल हो जाती है जब थाना क्षेत्र की सीमाओं पर कोई बोर्ड या संकेत गलत लगाया गया हो तथा नहीं लगाया गया होता। इससे न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि आपात स्थिति में मदद के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी परेशानी होती है। प्रशासन को चाहिए कि थाना क्षेत्रों की सीमाओं को चिन्हित करने के लिए उचित संकेत बोर्ड लगाए जाएं, ताकि पारदर्शिता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सकें।एक तरफ हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी पुराने रिकॉर्ड के अनुसार लोयाबाद थाना क्षेत्र मैप में दर्शाया गया है तो दूसरी ओर  वर्तमान स्थिति जोगता थाना क्षेत्र बताया जाता है।

Read More

. हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में वोल्वो चालक को मारकर किया घायल,शिफ्ट इंचार्ज पर लगा दबंगता का आरोप

कतरास।बीसीसीएल एरिया-5 अंतर्गत मुदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया, जब कंपनी के वोल्वो चालक बसंत विश्वकर्मा पर शिफ्ट इंचार्ज पवन यादव ने मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना के विरोध में आक्रोशित कर्मियों ने कंपनी का काम बंद करवा दिया।घायल चालक बसंत विश्वकर्मा ने जोगता थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि माइंस में जाने के क्रम में गाड़ी से पत्थर गिरने की बात को लेकर शिफ्ट इंचार्ज पवन यादव ने पहले उसे फोन पर गाली-गलौज किया, फिर गाड़ी रुकवाकर वॉकी-टॉकी से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए धनबाद अस्पताल भेजा गया।इस घटना को लेकर कंपनी में तनाव का माहौल बन गया। हिलटॉप कंपनी के सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह ने बताया कि चलती गाड़ी से पत्थर गिरने को लेकर चालक और शिफ्ट इंचार्ज के बीच बहस हुई थी, जो बाद में झगड़े में बदल गई। इसके दौरान पवन यादव ने चालक पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और सीआईएसएफ को खबर दी गई है।मामले को जाँच पड़ताल किया जा रहा है।

Read More

. त्रुटि मिलने पर 44 स्कूली वाहनों का किया 1.45 लाख का चालान

धनबाद।जिला परिवहन पदाधिकारी  दिवाकर सी द्विवेदी के निर्देशानुसार मंगलवार को डीएवी कोयला नगर में स्कूली वाहनों की जांच की गई। जिसमें 11 स्कूल बसों में 5 में त्रुटि पाई गई। इसमें 30000 रुपए का चालान किया गया। साथ ही 39 प्राइवेट वेन की जांच की गई। जिसमें 1 लाख 15000 रुपए का चालान किया गया।साथ ही वाहन चालकों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के बीच बुकलेट तथा पंपलेट बांटकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया।मौके पर मोटरयान निरीक्षक शुभम कुमार, मोटरयान निरीक्षक हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अमरेश कुमार एवं आईटी अस्सिटेंट देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Read More

अपर समाहर्ता ने सुनी जनता की समस्याएं निष्पादन हेतु दिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश

धनबाद।दिनांक 29 अप्रैल 2025 को अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार ने समाहरणालय में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।जनता दरबार में जमीन पर पुनर्वास, अवैध कब्जा, ऑनलाइन राशिद, दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, मारपीट करने, अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कराने, सरकारी जमीन को दबंग व्यक्तियों के अतिक्रमण से मुक्त करने, पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने, आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, सैनिक की विधवा को सरकार द्वारा प्रदत्त भूमि आवेदन हेतु, विद्यालय में पीने के पानी एवं बेंच डेस्क की कमी की समस्या दूर करने समेत स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।उन्होंने ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।

Read More
Back To Top