ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

गोमिया। गोमिया प्रखंड के आइइएल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिट्स मॉडर्न स्कूल के समीप चिल्ड्रेन पार्क के निकट रविवार की रात एक ट्रैक्टर पलट गई। जिससे ट्रैक्टर में काम करने वाले चालक और मजदूर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों एवं स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां मजदूर नीरज भुइयां (18 वर्ष) की जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल चालक रतन हेम्ब्रम (22 वर्ष) को  रिम्स रांची भेज दिया गया। इधर पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सोमवार को मृतक नीरज का अंतिम संस्कार खम्हरा स्थित कोनार नदी के तट पर किया गया। इधर इस हादसे के समय ट्रैक्टर पर मौजूद अन्य दो युवक शशि कुमार मरांडी (15 वर्ष) और मंगल भुइयां (25 वर्ष) बाल-बाल बच गए।

Read More

चिल्ड्रन पैराडाइज पब्लिक स्कूल में मनाया गया बैगलेस डे

इस तरह के गतिविधियों से बच्चों में मानसिक शिक्षा का विकास होगा पेटरवार : पेटरवार प्रखंड कार्यालय स्थित चिल्ड्रन पैराडाइज पब्लिक स्कूल में बैगलेस डे मनाया गया। बैगलेस डे के दिन बिना स्कूली बस्ते के कक्षा पहुंचना है और उस दिन घरेलू कौशल, यानी ऐसा काम सीखाया जाएगा जो रोजमर्रा के दिनों में किया जाता है।बागवानी,मिट्टी का बर्तन खिलौना बनाना आदि का प्रशिक्षण बच्चों को दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति लागू करने के साथ ही बैगलेस डे की शुरुआत कर दी गई है। वही विद्यालय में कुम्हार के द्वारा बच्चों को मिट्टी से बर्तन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि स्कूल में बैगलेस डे पर बच्चों को मिट्टी का बर्तन बनाने की जानकारी दी गई वहीं प्रशिक्षण भी दिया गया और बच्चों को इसकी आधारभूत जानकारी दी गई। स्कूलों के प्राचार्य विकास कुमार सिन्हा ने कहा कि बैगलेस डे के तहत भविष्य में फूलों की बागवानी , कारपेंटर जरूरी फर्नीचर की मरम्मत की भी जानकारी दी जाएगी। इस इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा एवं सांसद प्रतिनिधि पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि बैकलेस डे में बच्चों को एक दिन बीना कॉपी किताब के विद्यालय आना होगा और विद्यालय के द्वारा खेलकूद कला, संस्कृत कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता तथा व्यावसायिक शिक्षा में भाग लेकर काफी उत्साहित और बच्चों में खुशी देखने को मिला है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे तनाव मुक्त रहेंगे। बच्चों के द्वारा की गई गतिविधियों को सहन करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के गतिविधियों से बच्चों में मानसिक शिक्षा का विकास होगा। इस मौके पर अमित कुमार सिन्हा, अरविंद शर्मा, सिंटू कुमार, अर्चना कुमारी, नीतू सिन्हा, काजल प्रसाद, प्रमिला देवी, समायरा चांद, अमित महतो, दीपचंद प्रसाद, पूजा कुमारी, निखत फिरदोष, शिवदयाल महतो, मुन्नू देवी, अबोध गुरु, कंचन कुमारी सुरेश कुमार, संजीदा परवीन, पूनम चौधरी शिक्षक शिक्षिकाएं सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Read More

बोल-बम के नारे के साथ बाबा धाम रवाना हुए कांवरिये।

    बोकारो थर्मल (बेरमो) । नावाडीह प्रखंड ऊपरघाट बरई पंचायत स्थित हरलाडीह गांव से रविवार को कांवरियों का जत्था बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हो गया। इससे पूर्व सभी कांवरियों ने शिव मंदिर हरलाडीह में आचार्य फलेंद्र पांडेय ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक की। गांव  की महिलाओं और युवाओं ने उन्हें गाजे-बाजे के साथ बाबा धाम के लिए रवाना किया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष श्रावण माह में ऊपरघाट के हरलाडीह गांव से सैकड़ो श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ को जलाभिषेक करने जाते हैं और अपनी मन्नत पूरी होने की कामना करते हैं। मान्यता है कि जो भी भक्त श्रावण के पवित्र महीने में श्रद्धा,भक्ति के साथ कांवड़ लेकर यात्रा कर सुल्तानगंज से गंगा जल भरकर बाबा वैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ में जलाभिषेक करते हैं तो भक्तों की सभी मनोकामनाएं बाबा भोलेनाथ पूरी करते है। भाजपा ऊपरघाट मंडल महामंत्री राजेश गिरी ने बताया कि पहले यह जत्था बिहार के सुल्तानगंज पहुंचेगा। यहां से संकल्प कर कावड़ में गंगा जल लेकर झारखंड  स्थित बैद्यनाथ धाम और  बासुकी नाथ का जलाभिषेक करेंगा। मौके पर उमेश प्रसाद महतो, भुनेश्वर गिरी, गुलाबचंद महतो, नंदलाल महतो, पंकज महतो, बिरेंद्र वर्णवाल, संतोष गिरी, विक्कू वर्णवाल, धनंजय मुंडा, रंजीत वर्णवाल, मिठू महतो, प्यासों देवी, बबीता देवी, सुमित्रा देवी,आदि बाबाधाम के लिए रवाना हुए है। जो सुल्तानगंज से गंगाजी का पवित्र जल लेकर देवघर में जलाभिषेक के बाद बाबा बासुकीनाथ में बाबा महादेव पर पवित्र जल अर्पण करेंगे।

Read More

जुलाई को आजसू पार्टी का मिलन समारोह, कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आजसू कार्यकर्ताओं ने की बैठक

नावाडीह। बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम नावाडीह में रविवार को आजसू पार्टी प्रखंड कमेटी के द्वारा बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो एवं संचालन प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने किया। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सह डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी,केंद्रीय सचिव जयलाल महतो ,नावाडीह प्रखंड प्रभारी सह युवा आजसू राज्य संयोजक टिकैत कुमार महतो शामिल हुए । बैठक में आगामी 26 जुलाई 2025 को बोकारो टाउन हॉल में होने वाले आजसू पार्टी के मिलन समारोह को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर डुमरी विधानसभा प्रभार यशोदा देवी ने कहा बोकारो का यह मिलन समारोह ऐतिहासिक होगा हजारों लोग आजसू पार्टी में शामिल होंगे साथ ही कहा कि नावाडीह से भी 200 से अधिक लोग पार्टी का सदस्यता ग्रहण करेंगे । वहीं नावाडीह प्रखंड प्रभारी टिकैत कुमार महतो ने कहा कि 26 जुलाई को बोकारो टाउन हॉल में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया है जिसमें आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के समक्ष बोकारो जिला से हजारों युवा कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे । मौके पर केंदीय सचिव जयलाल महतो,केंद्रीय सदस्य सुरेश महतो, बबन यादव ,अर्जुन महतो ,बॉबी पटेल ,दीपू अग्रवाल ,उमेश गुप्ता ,राकेश रौशन ,जगरनाथ महतो ,संतोष उजागर, भागीरथ महतो ,महिला नेत्री उर्मिला देवी ,पिंटू महतो ,गणपत महतो ,दिनेश कुमार महतो ,दीपक महतो ,विकी शर्मा ,विजय महतो, जीतू कुमार आदि लोग उपस्थित थे । एक नया सामाजिक बदलाव नावाडीह की यह पहल अब एक मिसाल बन चुकी है — जहां महिलाएं केवल खेत में नहीं, बल्कि निर्णयों की मेज पर भी बैठी हैं। यह बदलाव दर्शाता है कि जब महिलाओं को अवसर, प्रशिक्षण और मंच मिलता है, तो वे न केवल खुद को, बल्कि पूरे समाज को बदल सकती हैं।

Read More

नावाडीह की कृषक पाठशाला में महिला किसानों का जलवा,धान की नर्सरी से लेकर FPO नेतृत्व तक निभा रहीं अग्रणी भूमिका

नावाडीह। बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड में एक शांत-सी दिखने वाली ग्रामीण हलचल अब महिला सशक्तिकरण की गूंज बन चुकी है। कृषक पाठशाला, जो कभी केवल खेती की जानकारी तक सीमित थी, अब महिलाओं की आत्मनिर्भरता का मजबूत मंच बन चुकी है। आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति (AGVSS) की पहल से संचालित इस केंद्र ने ग्रामीण महिलाओं की किस्मत को नई दिशा दी है। यहां महिलाएं अब केवल खेत में मेहनत करने वाली मजदूर नहीं,बल्कि प्रशिक्षक, नवाचारकर्ता और नेतृत्वकर्ता बन गई हैं। धान की बीज नर्सरी (बिचड़ा) तैयार करने, जैविक खेती अपनाने, SRI तकनीक और मौसम-आधारित खेती के गुर सीखने में महिलाएं सबसे आगे हैं। खेती में महिलाओं का परचम हाल ही में आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यशाला में नावाडीह की महिला किसान पुष्पा देवी और संगीता देवी ने खुद बीज नर्सरी तैयार कर अन्य महिलाओं को उसका तरीका सिखाया। खेतों में उगते धान के नन्हें पौधे इन महिलाओं की मेहनत और आत्मविश्वास की गवाही दे रहे थे। उनके हाथों में कुदाल नहीं, अब आत्मनिर्भरता की मशाल है। FPO में भी महिलाओं का दबदबा खेती तक सीमित न रहकर ये महिलाएं अब नावाडीह कृषि उत्पादक संगठन (FPO) में भी नेतृत्वकारी भूमिका निभा रही हैं। जो महिलाएं पहले कभी गांव से बाहर नहीं जाती थीं, अब बाजार से जुड़कर उत्पाद बेच रही हैं, किसानों के लिए नए अवसर तलाश रही हैं। FPO में महिला सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो बताता है कि परिवर्तन की हवा किस दिशा में बह रही है। 10 वर्षों का समर्पण, महिलाओं की बढ़ती भागीदारी आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव श्री बसुदेव शर्मा बताते हैं, “नावाडीह में बीते दस वर्षों से धान की खेती को संगठित रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें 70 से 80 प्रतिशत महिलाएं सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। इसके साथ कृषक पाठशाला के तहत एक हज़ार किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें 80 प्रतिशत महिला किसानो ने प्रशिक्षण मे भाग लिया । प्रत्येक गांव से एक प्रगतिशील महिला किसान को प्रशिक्षण देकर प्रेरक के रूप में तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है , जो अपने गांव की अन्य महिलाओं को आगे लाने का कार्य करेगी ।

Read More

गोमिया के रा. उ. मध्य विद्यालय खखण्डा में भवन क्षति की शिकायत पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान

विद्यालय भवन के क्षतिग्रस्त होने पर जताई कड़ी नाराजगी गोमिया प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खखण्डा का भवन क्षतिग्रस्त होने और उसकी नींव बह जाने का मामला रविवार को मीडिया में आने के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा ने संज्ञान लिया है। उपायुक्त ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बेरमो को सोमवार को विद्यालय स्थल का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है। छात्र – छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि: उपायुक्त उपायुक्त ने विद्यालय भवन की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा कारणों से छात्र – छात्राओं के विद्यालय में प्रवेश पर रोक लगाने* का निर्देश दिया है। साथ ही, उन्होंने विद्यालय संचालन के लिए नजदीकी सुरक्षित भवन की व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित करने को कहा है। शिक्षा विभाग से मामले में जवाब मांगा उपायुक्त ने शिक्षा विभाग से मामले में पूछा है कि किन परिस्थितियों में यह स्थिति उत्पन्न हुई और समय रहते विभाग द्वारा आवश्यक मरम्मत अथवा कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने इस मामले में विद्यालय प्रधानाध्यापक, शिक्षक, बीआरपी – सीआरपी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है।उपायुक्त ने कहा है कि शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता और सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

Read More

नाइजर आतंकी हमले में मृतक गणेश करमाली के परिजनों से एसडीएम ने की मुलाकात,

बोकारो।उपायुक्त  अजय नाथ झा के निर्देश पर पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर के दोस्सो क्षेत्र में 15 जुलाई को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत के दनिया (कारीपानी) गांव निवासी प्रवासी श्रमिक गणेश करमाली के परिवार से आज (रविवार) एसडीएम बेरमो  मुकेश मछुआ ने मुलाकात की। उन्होंने दिवंगत के परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।एसडीएम ने परिवार को दी गई तत्काल राहत एसडीएम के नेतृत्व में परिजनों को तत्काल राहत स्वरूप 02 बोरा चावल, 20 किलो आटा, दाल, नमक, एक बोरा आलू तथा ₹10,000 नकद सहायता राशि प्रदान की गई। जानकारी हो कि,उपायुक्त ने पूर्व में ही पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति का आकलन कर यथासंभव मदद सुनिश्चित करने का आदेश दिया था।जिला प्रशासन इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हर स्तर पर सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मौके पर बीडीओ गोमिया  महादेव महतो, मुखिया, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Read More

लगातार दिखने को मिल रहा है जहरीला रसल वाइपर सांप

बोकारो – झारखंड के बोकारो में लगातार हो रही बारिश के बाद सांपों का निकलना भी जारी है। ऐसे में लोग भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। बोकारो में रसल वाइपर इन दिनों काफी देखा जा रहा है, जो अजगर के बच्चे की तरह होता है। यह सांप काफी खतरनाक व जहरीला होता है, पिछले दिनों कसमार थाना क्षेत्र के रहनेवाले संतोष कुमार महतो को रसल वाइपर के द्वारा पैर में काटा गया था  जिसका अभी बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने सांप को घर से पकड़कर बाहर छोड़ा. इस दौरान सांप को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ भी जुट गई। जानकार की मानें तो जैसे-जैसे जंगल घट रहे हैं।वैसे-वैसे सांप भी मनुष्य के नजदीक आ रहे है ।

Read More

मुख्य सचिव का बोकारो जिला बार्डर पर उपायुक्त ने किया स्वागत

बोकारो -झारखंड राज्य  के मुख्य सचिव  अलका तिवारी एवं झारखंड के   पूर्व मुख्य सचिव   डी. के. तिवारी का रविवार को बोकारो जिला बॉर्डर (तेलमच्चों ब्रिज समीप) पर उपायुक्त  अजय नाथ झा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त  शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर निदेशक  मेनका, एसी मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास  प्रांजल ढांडा, एनडीसी  प्रभाष दत्ता, प्रोटोकॉल पदाधिकारी  पियूष एवं सहायक जन सम्पर्क पदाधिकारी  अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Read More

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, हथियार और विस्फोटक बरामद

बोकारो। गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगल में हाल ही में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सघन सर्च अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में 18 जुलाई को काशीटांड जंगल में कोबरा-209 बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम ने एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान टीम को कई अहम हथियार और विस्फोटक सामग्री हाथ लगे हैं। एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 16 जुलाई को नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को काशीटांड के घने जंगल में एक ठिकाने से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। बरामद सामानों में एक SLR रायफल, 20 अदद SLR गोलियां, एक इंसास मैगजीन, एक SLR मैगजीन, दो बंडल कोडेक्स वायर और एक डेटोनेटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बरामद डेटोनेटर को बीबीडीएस टीम की मदद से सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया है। एसपी ने इसे सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता बताया और कहा कि इससे नक्सली गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, जंगलों में और भी नक्सली ठिकाने हो सकते हैं, लिहाजा आने वाले दिनों में सर्च अभियान और तेज किया जाएगा। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Read More
Back To Top