गोमिया थाना प्रभारी ने कम्युनिटी आउट रीच प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को कई जानकारियां दी

गोमिया। पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार गुरूवार को उच्च विद्यालय होसिर में गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत के यूआर योर फ्रेंड्स इन यूनिफॉर्म के द्वारा कक्षा 09 एवं 10 के विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी, यातायात नियम, नशा मुक्ति, पोक्सो, डायल 112, डायल 108, डायल 1930, साइबर अपराध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसी प्रकार उन्होंने यातायात नियम का पालन करने तथा ड्रग्स का सेवन करने से शरीर में पड़ने वाले प्रतिकूल असर, साइबर अपराध से बचाव के बारे में भी विस्तृत रूप से जागरूकता अभियान चलाया। मौके स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Read More

ईएसएल स्टील ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर जमीनी स्तर से उभरती तीरंदाजी प्रतिभाओं का जश्न मनाया

बोकारो : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड अपने वेदांता ईएसएल आर्चरी अकादमी (VEAA) के युवा खिलाड़ियों की उपलब्धियों का सम्मान कर रहा है। बोकारो, झारखंड की यह अकादमी ग्रामीण बच्चों को गाँव से महानता तक पहुँचने का मौका दे रही है। 2018 में स्थापित इस अकादमी में आज 55 से अधिक बच्चे पेशेवर कोचों से प्रशिक्षण ले रहे हैं। यहाँ उन्हें अभ्यास के साथ-साथ तीरंदाजी के उपकरण, पौष्टिक आहार, फिटनेस और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अवसर दिया जाता है। अब तक अकादमी के खिलाड़ियों ने 185 मेडल जीते हैं, जिनमें से 10 राष्ट्रीय स्तर पर हैं। इनमें से कुछ युवा सितारे हैं:1.यवना यादव (10 साल, मुनीदीह गाँव): 2022 में नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप किड्स में गोल्ड मेडल, और 2023 व 2025 में एनटीपीसी चेऱुकुरी लेनिन मेमोरियल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल। इस अवसर पर ईएसएल स्टील के सीएसआर हेड, श्री कुणाल दरिपा ने कहा:“राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह सिखाता है कि खेल केवल जीतने के लिए नहीं, बल्कि जीवन को नई दिशा देने के लिए भी होते हैं। ईएसएल आर्चरी अकादमी के ज़रिए हम गाँव-गाँव की प्रतिभाओं को सामने ला रहे हैं और उन्हें बड़े सपनों तक पहुँचाने में मदद कर रहे हैं।” इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर ईएसएल स्टील लिमिटेड भारत की खेल भावना को सलाम करता है और वादा करता है कि वह इन नन्हें खिलाड़ियों का हमेशा साथ देगा, जिनके तीर उज्ज्वल भविष्य की ओर निशाना साध रहे हैं।

Read More

सहिया दीदी ,बीटीटी और सामाजिक कार्यकर्ता के लोग उनके घर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी लिया,प्रशासन हें करवाई की मांग

चंदनकियारी प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत प्रखंड प्रशिक्षक दल के बापी लाल पांडे के पत्नी की कोई असामाजिक तत्वों के द्वारा बीते 17 अगस्त रात को अपने ही घर के बाड़ी में हत्या कर की गई ई। घर में उनकी पत्नी तथा पांच बेटियां सोए थे। कहा जाता है कि रात को मनसा पूजा होने के कारण बापी लाल तथा उनके भाई पूजा के लिए बगल के गांव बड़दा गए हुए थें। अचानक रात तीन बजे बांटी लाल पाण्डे के बेटी ने फोन उनके पत्नी अचेत अवस्था में कुएं के सामने गिरे रहने की सूचना दिया। बापी लाल पाण्डे रात को घर आकर पत्नी बेहोश हालात में अपने पत्नी को उठाकर पुरुलिया निजी अस्पताल में ले जाया गया।जहां से रेफर करने के बाद फिर पुरुलिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उनको मृत घोषित कर दिया गया। आज जिला मुख्यालय से राज्य प्रशिक्षक दल तथा प्रखंड के सभी साहिया साथी एवं सहिया दीदी ,बीटीटी कुमुद महतो और सामाजिक कार्यकर्ता के लोग उनके घर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी लिया। तथा कैसे घटना घटी उसका का्रण तथा दर्ज प्राथमिक की के बारे में बातचीत करने चंदनकियारी के बरमसिया ओपी थाना में भी पहुंचे और प्रशासनिक सहायता को मजबूती करण के लिए ओपी प्रभारी से मुलाकात कर बातचीत की है।और अभिलंब दोषियों की गिरफ्तारी एवं करवाई करने की मांग किया। वही ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने जल्द गिरफ्तारी एवं करवाई करने की आश्वस्त किया हैं। कहा कि दौसी किसी भी हालात में पुलिस सें बच नहीं सकता हैं।

Read More

ईएसएल स्टील ने CSR पहल के तहत मदुनिया में डिजिटल कैफ़े का उद्घाटन किया

चंदनकियारी ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपनी सीएसआर शिक्षा परियोजना वेदांता AAS विद्यालय (VAASV) के अंतर्गत 14 अगस्त 2025 को मदुनिया में डिजिटल कैफ़े का उद्घाटन किया। यह सुविधा कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों (JAC और CBSE बोर्ड) को डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन लर्निंग संसाधनों तक पहुँच प्रदान करेगी। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में मुखिया प्रदीप तुरी, डिप्टी डायरेक्टर–आयरन एंड पावर अनुप नागी, हेड–CSR कुनाल दरिपा, प्रधानाध्यापक सुरेश झा, समाजसेवी संजय कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रुकमणी देवी एवं उपाध्यक्ष श्री रामबाबू अंसारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काटकर की गई। इसके बाद स्वागत भाषण और वेदांता AAS विद्यालय परियोजना का संक्षिप्त परिचय दिया गया। अतिथियों ने ग्रामीण छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए वेदांता के प्रयासों की सराहना की। अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि  मुखिया प्रदीप तुरी ने ESL का धन्यवाद किया और कहा कि यह सुविधा गाँव के बच्चों और परिवारों के लिए बहुत उपयोगी होगी। वहीं अनुप नागी ने बच्चों को रोज़ स्कूल आने और पढ़ाई का आनंद लेने के लिए प्रेरित किया और आगे भी कंपनी की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।वहीं संजय कुमार ने शिक्षा में सामाजिक योगदान की ज़रूरत पर ज़ोर दिया और छात्रों को डिजिटल मंच का ज़िम्मेदारी से उपयोग करने की सलाह दी। वहीं कुनाल दरिपा ने सीएसआर की दृष्टि साझा की और कहा कि यह पहल ग्रामीण बच्चों को सशक्त बनाकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेगी। परियोजना वेदांता AAS विद्यालय (VAASV) के बारे में: VAASV ईएसएल स्टील की एक शैक्षिक पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली छात्रों, स्कूल छोड़ चुके बच्चों और NIOS विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यमों और समग्र विकास कार्यक्रमों से जोड़ना है। यह परियोजना आधुनिक तकनीक, नई शिक्षण पद्धतियों और सामुदायिक सहयोग के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करती है।

Read More

आर.एन.बी हॉस्पिटल & पाल आई रिसर्च सेंटर में आर एफ टेक्नोलॉजी के द्वारा होगा घुटना का इलाज

बोकारो। आर.एन.बी हॉस्पिटल & पाल आई रिसर्च सेंटर मे आर एफ ए टेक्नोलॉजी के द्वारा घुटने का दर्द से छुटकारा मिलेगा। जानकारी के अनुसार 50 वर्ष अधीक उम्र वाले लोगों में घुटने का दर्द अक्सर देखा जाता है। जिसके चलते मरीजों को घुटना बदलने का सलाह नहीं दिया जाता है, ऐसे में घुटने के दर्द को कम करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक साधारण सा उपाय है और एडवांस टेक्नोलॉजी के अंतर्गत आता है। वहीं डॉ. एन.डी. कच्छप,डॉ. बीरेंद्र कुमार और आरएनबी की ऑर्थो टीम, पीईआरसी ने संयुक्त रूप से बताया कि घुटने के दर्द को कम करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन का इस्तेमाल किया जाता है।इस प्रकीया के दौरान कोई चीरा नही लगया जाता है और 10-15 मीनटों में (प्रोब) द्वारा दर्द के नश को ब्लॉक किया जाता है एवं मरीजो को दुसरे दिन से लाभ होने लगता है।आरएनबी हॉस्पिटल एंड पाल आई रिसर्च सेंटर प्लॉट संख्या 180 कॉपरेटिव कॉलोनी में बृहस्पतिवार को 5 मरीजों का घुटने का दर्द का इलाज डॉ बीरेन्द एवं उनके टीम द्वारा सफलता पूर्वक किया गया, डॉ बीरेंद्र ने कहा कि एफ ए टेक्नोलॉजी के द्वारा किया गया इलाज 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वहीं स्वस्थ होकर लौटे मरीजों के ने आर एन बी हॉस्पिटल और डॉक्टरों की टीम सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

Read More

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर चिन्मय विद्यालय में श्रद्धांजलि

बोकारो। चिन्मय विद्यालय बोकारो में पूर्व मुख्यमंत्री दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी,प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद कुमार, हेड मास्टर श्री गोपालचंद मुंशी , अकादमिक समन्यक राहुल राय सहित अन्य वरीय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए।सभा में सभी ने शिबू सोरेन के समाज के प्रति योगदान को याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Read More

झूला और कजरी गीतों पर झूमीं महिलाएं, वसुंधरा गली में सावन मिलन उत्सव की धूम

Photo बोकारो : नगर के सेक्टर-3बी स्थित वसुंधरा गली में बुधवार शाम वसुंधरा परिवार की महिला मंडली ने सावन मिलन उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस खास मौके पर पूरा माहौल हरियाली और उत्साह से सराबोर बना रहा। महिलाएं हरी-हरी साड़ियों में सोलह श्रृंगार करके पहुंचीं और अपने हाथों पर मेहंदी रचाकर सावन के रंग में रंगी नजर आईं। इस मिलन समारोह में महिलाओं ने जमकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। एक के बाद एक महिलाओं ने गीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुति की तथा पारंपरिक कजरी व झूला गीतों पर खूब झूमीं। उत्सव में मनोरंजन के लिए कई दिलचस्प खेलों का भी आयोजन किया गया। गुब्बारा फोड़ो प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर और बूझो तो जानें जैसे खेलों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान हंसी-मजाक और ठहाकों से पूरी वसुंधरा गली गूंजती रही। कंचन बनीं सावन क्वीनसभी प्रतियोगिताओं और प्रस्तुतियों के बाद कंचन को इस साल की सावन क्वीन घोषित किया गया। उनके नाम की घोषणा होते ही सभी ने तालियों से उनका अभिनंदन किया। इस सफल आयोजन में रूबी, रानू, अनामिका, पिंकी, खुशबू, मालती, वीणा, रूपा, प्रियंका, चंदा सिन्हा, अमर्ती देवी, मुन्नी देवी, सुलोचना देवी और मोनी आदि की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने कहा कि सावन सिर्फ एक मौसम नहीं, बल्कि खुशहाली और हरियाली का प्रतीक है। उन्होंने सभी के लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। यह उत्सव महिलाओं को एक साथ आने और अपनी संस्कृति से जुड़ने का एक बेहतरीन मौका रहा।

Read More

पत्रकारों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन व वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण को दी श्रद्धांजलि

बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड निर्माण के महानायक, पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन और झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर बुधवार को बोकारो परिसदन में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में शामिल होकर पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दोनों दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में कृष्णा चौधरी, संजीव ओझा, सुरेन्द्र सावंत, सुरेन्द्र कुमार, अरविंद सिंह, राणा रंजीत कैलाश गोस्वामी, योगो पूर्ति, नितेश वर्मा, दिलीप वैराग्य, राममूर्ति प्रसाद, रिपु सूदन पाठक, अनिल चंदा, दिनेश पांडेय,मृत्युंजय मिश्रा, मनोज कुमार, सत्या पाल, चुमन, महेंद्र प्रसाद, सुबीर कुमार सिंह, विश्वजीत झा, अरविंद कुमार, परमेश्वर मंडल, राजेश कुमार, पंकज सिंह, धर्मनाथ, राजेश राज, सुजीत कुमार, सुनील कुमार महतो, कैलाश कुमार, सुजीत कुमार, संजय कुमार, नरेश कुमार, चंदन सिंह, राहुल कुमार बासु, अमरनाथ पोद्दार, सुनील पूर्ति सहित अन्य पत्रकार शामिल हैं।

Read More

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जय बजरंग सेनाझारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा युवा नेता शशि सम्राट जताया शोक

बोकारो : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर जय बजरंग सेनाझारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा युवा नेता शशि सम्राट ने शोक जताया है।जय बजरंग सेना झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा युवा नेता शशि सम्राट ने ने अपने शोक संदेश में कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है। वे जनजातीय अस्मिता और अधिकार के सशक्त स्वर थे। राजनीतिक और सामाजिक जगत में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।जय बजरंग सेना झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा युवा नेता शशि सम्राट ने ने शिबू सोरेन के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झामुमो के संरक्षक शिबू सोरेन के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनका जाना झारखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा और की शांति और शोक संतप्त परिवार की प्रार्थना करता हूं।

Read More

श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल ने देशभक्ति के जोश और कलात्मक गरिमा के साथ अंतर-सदनीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘तरंगिनी‘ का आयोजन किया

बोकारो। श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो के प्रांगण में जीवंत ऊर्जा और सांस्कृतिक उत्साह से युक्त अपनी बहुप्रतीक्षित अंतर-सदनीय समूह गान और एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छह सदनों गंगा, यमुना, सरस्वती, पम्पा, कावेरी और पेरियार, ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी की।“देशभक्ति” विषय पर आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में भारत की समृद्ध विरासत, स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय गौरव का जश्न मनाने वाले गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ हुईं। पारंपरिक और विषयगत परिधानों में सजे युवा कलाकारों ने पूर्ण सामंजस्य के साथ गायन किया। इन गीतों ने गहरी देषभक्ति की भावनाओं को जगाया और सभी को देश की स्वतंत्रता के लिए दिए गए बलिदानों की याद दिलायी।कार्यक्रम के दूसरे खंड में, मुख्य आकर्षण ‘‘समकालीन‘‘ विषय पर आधारित एकल नृत्य प्रतियोगिता थी। नर्तकों ने सहज गति, प्रभावशाली भाव-भंगिमाओं और विचारोत्तेजक कथाओं से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रत्येक प्रतिभागी ने सामाजिक मुद्दों से लेकर अमूर्त भावनाओं तक, एक अनूठी अवधारणा को प्रस्तुत किया और साथ ही असाधारण तकनीक और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।प्रत्येक प्रस्तुति के समापन पर स्कूल परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। संगीत और नृत्य के क्षेत्र से सम्मानित निर्णायकों, श्री राम जी पाठक, संगीत जगत के दिग्गज और मषहूर कलाकार है,सुश्री सावित्री, केराली स्प्रिंगडेल स्कूल, बोकारो और सुश्री सोनाली बोस के पैनल ने प्रतिभागियों का उनके स्वर-स्वर, भाव-भंगिमा, नृत्य-निर्देशन, ताल-मेल, वेशभूषा और समग्र प्रभाव के आधार पर मूल्यांकन किया।प्रधानाचार्या पी. शैलजा जयकुमार ने अपने संबोधन भाषण में छात्रों की लगन और कलात्मक उत्कृष्टता की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के आयोजन न केवल छात्रों की छिपी प्रतिभा को उजागर करते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय जड़ों से उनके जुड़ाव को भी मजबूत करते हैं।‘‘विद्यालय के अध्यक्ष श्री पी. राजगोपाल ने छात्रों को उनकी असाधारण प्रतिभा और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों को अपने जुनून को जारी रखने और हर काम में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उपाध्यक्ष श्री शशीन्द्रन करात, श्री मोहनन आर. नायर, महासचिव श्री ई. एस. सुशीलन, कोषाध्यक्ष श्री बालचंद्रन, निदेशक मंडल के सदस्य श्री सुरेश कुमार के. ए. और डॉ. सुरेश बाबू ने सभी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।रंगारंग प्रतियोगिता का अंतिम पड़ाव – प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए, जिससे छात्रों में उत्साह और उत्सुकता बढ़ गई। समूह गीत प्रतियोगिता में कावेरी और गंगा सदन ने प्रथम स्थान, पम्पा सदन ने द्वितीय स्थान और यमुना सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में पम्पा सदन और सरस्वती सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कावेरी सदन और पेरियार सदन ने द्वितीय स्थान, यमुना सदन और गंगा सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का समापन इस विष्वास, दृढ़ निष्चय के साथ हुआ कि निकट भविष्य में छात्र प्रतिभाओं का ऐसा ही और भी जीवंत प्रदर्शन प्रतिवर्ष देखने को मिलेगा

Read More
Back To Top