गोमिया थाना प्रभारी ने कम्युनिटी आउट रीच प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को कई जानकारियां दी
गोमिया। पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार गुरूवार को उच्च विद्यालय होसिर में गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत के यूआर योर फ्रेंड्स इन यूनिफॉर्म के द्वारा कक्षा 09 एवं 10 के विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी, यातायात नियम, नशा मुक्ति, पोक्सो, डायल 112, डायल 108, डायल 1930, साइबर अपराध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसी प्रकार उन्होंने यातायात नियम का पालन करने तथा ड्रग्स का सेवन करने से शरीर में पड़ने वाले प्रतिकूल असर, साइबर अपराध से बचाव के बारे में भी विस्तृत रूप से जागरूकता अभियान चलाया। मौके स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

