Anil Kumar

लायंस क्लब बलियापुर ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया

 धनबाद।लायंस क्लब बलियापुर की ओर से शनिवार को बलियापुर बाजार स्थित प्रज्ञा डायग्नोस्टिक सेंटर परिसर में एक समारोह आयोजित कर जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों के पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों को चावल, आटा चीनी, चाय पत्ती, आलू, सरसों तेल, हल्दी आदि सामग्रियों का पैकेट शामिल है। मौके पर क्लब के अध्यक्ष देवव्रत मुखर्जी, सचिव शंकर रविदास, गिरधारीलाल अग्रवाल, कल्याण कुमार भट्टाचार्य, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, चितरंजन महतो ,दिलीप दत्ता, अंकित लेखमनिया, संजीत भंडारी, आशीष मंडल आदि थे।

Read More

नावागढ़ शिक्षक पिटाई मामले में मधुबन पुलिस हुई रेस,छात्रों की तलाश में आवासों में छापामारी

कतरास।नावागढ़ स्थित डीपीएलएमए प्लस-2 उच्च विद्यालय के संस्कृत शिक्षक मयंक कुमार के साथ छात्रों द्वारा की गई मारपीट मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। मधुबन पुलिस लगातार बांसजोड़ा स्थित छात्रों के आवासों में छापेमारी कर रही है। घटना के बाद से सभी आरोपी छात्र फरार बताए जा रहे हैं।शिक्षक के साथ हुई बेरहमी से पिटाई के बाद विद्यालय के अन्य शिक्षक दहशत में हैं।पीड़ित शिक्षक ने दो नामजद व एक अज्ञात छात्र के विरुद्ध लिखित शिकायत की थी।फिलहाल मामले में कांड अंकित नही किया गया है। पुलिस ने छात्रों को थाने में उपस्थित होने के लिए उनके परिजनों पर दबाव बनाया है।विदित हो कि बीते गुरुवार को अनुशासन सिखाने को लेकर बारहवीं कक्षा के तीन छात्रों ने छुट्टी के बाद शिक्षक पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस संबंध में मधुबन थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि आरोपी छात्रों की तलाश जारी है,मामले की जांच तेज कर दी गई है।

Read More

झामुमो ने फेसबुक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग

धनबाद।झामुमो के बलियापुर प्रखंड कमिटी का प्रतिनिधिमंडल रविवार को बलियापुर थाना पहुंचा। प्रखंड सचिव निर्मल रजवार ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर परसबनिया के अमित महतो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। निर्मल ने कहा कि आसनबनी की घटना के विरोध में बीते 18 जुलाई को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया था।  सभा में ग्रामीणों के साथ-साथ भाकपा माले, कांग्रेस, सीपीएम समेत कई राजनीतिक दल शामिल हुए थे। इसी सभा को लेकर परसबनिया के अमित महतो द्वारा फेसबुक एवं इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल किया गया है। वायरल वीडीओ में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के साथ-साथ बलियापुर सीओ व थाना प्रभारी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है।  इससे क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं समर्थकों के अलावा आम लोगों में भारी रोष है। थाना प्रभारी से मिलने वालों में झामुमो के लक्ष्मी नारायण महतो, सुदाम रजवार, लालमोहन महतो, विजय महतो, संतोष हेंब्रम, विकास महतो आदि शामिल थे।

Read More

अखिल भारतीय श्रीभट्ट ब्राह्मण महासभा ने समारोह आयोजित कर पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने को लेकर  कच्छा एक से आठवीं तक बच्चों को सम्मानित किया

कतरास।अखिल भारतीय श्रीभट्ट ब्राह्मण महासभाधनबाद-बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में कपुरिया के भट्ट बस्ती में रविवार को समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से कक्षा एक से आठवीं तक के समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही अभिभावकों को भी शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने और उन्हें उच्चतर शिक्षा दिलाने की जरूरत पर जोर दिया गया। बोकारो जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दसौंधी ने कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बच्चे शिक्षा से दूर भाग रहे हैं। अभिभावक भी बच्चों के शिक्षा पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। समाज को विकसित करने के लिए बच्चों व अभिभावकों को प्रोत्साहित करेंगे।धनबाद के सचिव शिवपूजन शर्मा ने कहा कि धनबाद व बोकारो के 34 गांवों में समाज से जुड़े लोग रहते हैं। इन गांवों में शिक्षा का अलख जगाने का बीड़ा महासभा ने उठाया है। समाज के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। समारोह के माध्यम से बच्चों को सूचीबद्ध कर उनका मूल्यांकन भी किया जा रहा है।बोकारो के सचिव अशोक कुमार दसौंधी ने कहा कि बुनियादी स्तर पर शिक्षा को मजबूत करने, बच्चों में चेतना की जागृति पैदा करने, शिक्षा भावना को विकसित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है। विकसित की श्रेणी में लाने का मानक है शिक्षा कार्यक्रम में धनबाद जिलाध्यक्ष मथुरा प्रसाद दसौंधी, महासचिव मुक्तेश्वर दसौंधी, कोषाध्यक्ष शिबू हजारी, रंजीत दसौंधी, नरेश दसौंधी, फूलचंद दसौंधी, भोलानाथ दसौंधी, दीपनारायण शर्मा, आदित्य प्रसाद दसौंधी, भागवत दसौंधी, सुनील दसौंधी, सतीश भट्ट, रामविलास दसौंधी, रघुनाथ दसौंधी, गौरी दसौंधी, सुमन दसौंधी आदि थे।

Read More

लायंस क्लब बाघमारा सेन्टेनियल ने  हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम में मरीजों के बीच ब्रेड फल बिस्कुट का वितरण किया

कतरास।दिनांक 20 जुलाई को लायंस क्लब बाघमारा सेन्टेनियल के द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टीविटी कार्यक्रम के तहत रविवार को फूड फोर हंगर कार्यक्रम अनवित हाॅस्पिटल हरिणा एवं ठाकुर नर्सिंग होम मुराईडीह में मरीजों के बीच ब्रेड,फल, बिस्कुट इत्यादि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व रिजन चेयर पर्सन एम जे एफ लायन मदनमोहन सर, क्लब अध्यक्ष लायन शशिकांत शरण, सचिव लायन विक्की रवानी, कोषाध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह, लायन गोपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष लायन लक्ष्मण रवानी,लायन आषिस कुमार,लायन लक्ष्मीकांत मिश्रा, लायन लालचन्द्र ठाकुर,लायन विनोद मिश्रा, लायन दिलीप गुप्ता,आदि मौजूद रहे।

Read More

मुख्य सचिव ने मुनिडीह प्रोजेक्ट का किया भ्रमण

अंडरग्राउंड माइनिंग की प्रक्रिया से हुई रुबरु धनबाद।झारखंड की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने रविवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के पश्चिमी झरिया क्षेत्र के मुनिडीह प्रोजेक्ट अंतर्गत मुनिडीह कोलियरी में अंडरग्राउंड माइनिंग का भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल के पदाधिकारियों से सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इसके बाद अंडरग्राउंड माइन्स में कोयला खनन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से उत्पादन व डिस्पैच की जानकारी ली।‌ कोयले की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। वहीं मुनिडीह पहुंचने पर बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने मुख्य सचिव का स्वागत किया। मुख्य सचिव अलका तिवारी के साथ पूर्व मुख्य सचिव डी.के. तिवारी, उपायुक्त आदित्य रंजन,‌ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता, निदेशक (तकनीकी ऑपरेशन) संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, पुटकी के अंचल अधिकारी श्री विकास आनंद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More

लायंस क्लब ऑफ़ धनबाद कोल कैपिटल द्वारा कैंसर जागरूकता सह पदस्थापना कार्यक्रम में पूर्व जिलापाल उपस्थित हुए|

धनबाद।लांयस क्लब आफ धनबाद कोल कैपिटल के द्वारा कैंसर जागरूकता सह पदस्थापना कार्यक्रम में लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के अध्यक्ष लायन शशिकांत शरण, पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह, लायन लक्ष्मीकांत मिश्रा, लायन विनोद मिश्रा उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलापाल एम जे एफ लायन राजेश गुप्ता पवन उपस्थित थे। जबकि सैकड़ों के संख्या में स्वयंसेवी संस्था,स्कूली बच्चे एवं धनबाद जिले के सभी लायंस क्लब ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के अध्यक्ष सहित सभी को सम्मानित किया गया।

Read More

रामकनाली कोलियरी अंतर्गत मुंडाधोडा में कोई भी अप्रिय घटना होने पर बी सी सी एल महाप्रबंधक एवं संबंधित अधिकारियों पर मामला दर्ज होगा।

अड़ीयल रवैया रहा तो सी आई सी एवं आर के माइनिंग आउटसोर्सिंग सहित पूरे कतरास एरिया क्षेत्र (IV) का होगा चक्का जाम।मनोज रवानी कतरास। रामकनाली कोलियरी अंतर्गत भूट्टू बाबू बंगला वार्ड 04 के मुंडा धौड़ा के ग्रामीणो के आग्रह पर झामुमो का एक प्रतिनिधि मंडल जिला संगठन सचिव मनोज रवानी के नेतृत्व मे स्थानीय समस्या से प्रत्यक्ष रूप से अवगत हुए।जिला संगठन सचिव मनोज रवानी ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणो की मांग बिल्कुल जायज है बीसीसीएल प्रबंधन मनमानी तथा ग्रामीणो के साथ जोर-जबरदस्ती कर रहा है तथा आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा हैवी ब्लास्टिंग करने से जगह जगह गोफ हो गया है लोगो को मौत के साए पर जीने को मजबूर है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है एवं सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने की मांग कर रहे है।प्रबंधन वहाँ रह रहे लोगो के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है जिसका झामुमो विरोध करती है और प्रबंधन से मांग करती है की सभी लोगो का पहले सुरक्षित जगह पर विस्थापित कर उन्हे सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए और रोजगार के साधन उपलब्ध कराए इन्ही शर्तो के साथ वहां के लोग दूसरी जगह जाना चाहेंगे । अन्यथा कम्पनी मनमानी करती है तो कम्पनी के विरुद्ध उग्र आन्दोलन भी होगा। साथ ही उन्होंने कम्पनी को चेतावनी देते हुए कहा की कम्पनी ग्रामीणों को बिना विश्वास मे लिए एवं डरा-धमका कर काम करना चाहेगी तो काम नहीं होगा। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व पार्षद बिरजू बाउरी, प्रखंड उपाध्यक्ष बासुकीनाथ त्रिगुणायत,पूर्व प्रखंड सचिव मुकेश गुप्ता सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Read More

धनबाद कांग्रेस कमिटी के नेताओं ने फुलारीबाग में हुवे भू धसान छेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवार से मिल विस्थापन को लेकर महाप्रबंधन से दूरभास पर वार्ता किया

धनबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष  संतोष कुमार सिंह कांग्रेस नेताओ कार्यकर्ताओ के साथ  झरिया इंदिरा चौक फुलारीबाग भू धसान क्षेत्र का सघन दौरा  किया एवं बिस्थापित परिवारों से मिला तथा संबंधित पदाधिकारी बीसीसीएल एरिया 10 के महाप्रबंधक से बात किया। धनबाद कांग्रेस  जिलाध्यक्ष  संतोष कुमार सिंह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रवक्ता शमशेर आलम, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी, राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव एहसान अहमद खान झरिया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्याम कुमार साव भोला सिंह,शिव शंकर सिंह, मृत्युंजय सिंह, अशोक मालाकार, रवी सिंह राठौर, राहुल चौहान, अर्जुन विश्वकर्मा, फैज अहमद, गीता सिंह, वीरेंद्र यादव, राजीव झा, निसार आलम,चंदन मोदक,   सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित थे। प्रभावित क्षेत्रों को निरीक्षण करते हुए धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने विस्थापित परिवारों से मिलकर कहा की अथा शीघ्र उचित कार्रवाई होगी इसके लिए हम सभी कांग्रेस जन आपके साथ खड़े हैं बीसीसीएल सिर्फ कोयला उत्पादन पर जोर दे रही है विस्थापन पर ध्यान नहीं दे रही है यहां कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है और बड़ी दुर्घटना का निमंत्रण दे रहा है यहां बार-बार भु धसान हो रहा है प्रबंधन मौन है जरूरत पड़ी तो हम लोग  उपायुक्त धनबाद   से मिलकर विस्थापित परिवार  की बात रखेंगे। विस्थापन के नाम पर जो गंदा खेल हो रहा है  कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी। जिलाध्यक्ष ने कहा  बेलगडिया टाउनशिप जो इमारत बनी हुई है एक तो बहुत छोटा है और बहुत कमजोर है कभी भी भूमी धसान क्षेत्र से भी बड़ा हादसा हो सकता है विस्थापन के नाम पर चारों तरफ लूट मचा हुआ है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव सह प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा झरिया का दुर्भाग्य है इमानदार जन- प्रतिनिधित्व नही मिला है। जब तक झरिया को दबंग लोगों से मुक्ती नही मिलेगी तब तक झरिया को कोई नही बचा सकता है । शमशेर आलम ने कहा बीसीसीएल और जिला प्रशासन विस्थापन के मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करे अन्यथा कांग्रेस जोरदार आंदोलन करेगी।

Read More

बेलगड़िया के लोगों का कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ना सरकार की प्रथमिकता – मुख्य सचिव

सुगम ट्रांसपोर्टेशन के लिए चलेंगे ई – रिक्शा, बढ़ाए जाएंगे बसों के फेरे समय सीमा में काम संपन्न कराने के लिए तैयार है कार्य योजना धनबाद।झारखंड की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने आज बेलगड़िया टाउनशिप का भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव ने बेलगड़िया फेज 5, आंगनबाड़ी के लिए चिह्नित जमीन, नया प्राथमिक विद्यालय झरिया विहार बेलगड़िया, स्वास्थ्य उप केंद्र बेलगड़िया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाताटांड़ बेलगड़िया, आरएसपी कॉलेज, बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत निर्मित तालाब, पार्क निर्माण के लिए चिह्नित भूमि, मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने के लिए चिह्नित भूमि, मल्टी स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट समेत अन्य परिसरों का निरीक्षण किया।भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव ने छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने बेलगड़िया में पौधारोपण भी किया।भ्रमण करने के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि बेलगड़िया के लोगों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। बहुत जल्द इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुगम यातायात के लिए जल्द ई – रिक्शा चलाए जाएंगे। धनबाद आना-जाना सरल बनाने के लिए बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इलेक्ट्रिक बस चलाने का भी वृहद प्लान तैयार किया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि यहां रहने वाले लोगों को अच्छा वतावरण मिले। इसलिए सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, रोजगार, पेयजल, सुचारू बिजली व्यवस्था, सोलर स्ट्रीट लाइट, टाउनशिप में अच्छी सड़क, रोड कनेक्टिविटी, पुरानी इमारतों की रिपेयरिंग, मेंटेनेंस, साफ सफाई सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। इसके लिए शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म एवं लॉन्ग टर्म प्लानिंग की गई है। कार्य योजना बनाकर काम किया जा रहा है। इसे निर्धारित समय सीमा में संपन्न कर लिया जाएगा। वहीं रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान पर प्रकाश डालते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों का सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास इसकी प्राथमिकता है। रिवाइज्ड प्लान में कई नई चीजों को समायोजित कर लोगों की समस्या का समाधान किया गया है।मुख्य सचिव ने कहा कि बेलगड़िया भ्रमण के दौरान लोगों ने कुछ समस्याओं से रूबरू कराया। जिसमें जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य इत्यादि के संबंध में बताया गया। उनकी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव अलका तिवारी के साथ खान निदेशक राहुल कुमार सिन्हा, उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल, हजारीबाग, के आयुक्त पवन कुमार, उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी ऑपरेशन) श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, जेआरडीए सलाहकार श्री डीएन माहापात्रा, एसडीपीओ सिंदरी श्री सत्यम आशुतोष सहित अन्य पदाधिकारी सुगम ट्रांसपोर्टेशन के लिए चलेंगे ई – रिक्शा, बढ़ाए जाएंगे बसों के फेरे समय सीमा में काम संपन्न कराने के लिए तैयार है कार्य योजना धनबाद।झारखंड की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने आज बेलगड़िया टाउनशिप का भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव ने बेलगड़िया फेज 5, आंगनबाड़ी के लिए चिह्नित जमीन, नया प्राथमिक विद्यालय झरिया विहार बेलगड़िया, स्वास्थ्य उप केंद्र बेलगड़िया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाताटांड़ बेलगड़िया, आरएसपी कॉलेज, बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत निर्मित तालाब, पार्क निर्माण के लिए चिह्नित भूमि, मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने के लिए चिह्नित भूमि, मल्टी स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट समेत अन्य परिसरों का निरीक्षण किया।भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव ने छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने बेलगड़िया में पौधारोपण भी किया।भ्रमण करने के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि बेलगड़िया के लोगों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। बहुत जल्द इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुगम यातायात के लिए जल्द ई – रिक्शा चलाए जाएंगे। धनबाद आना-जाना सरल बनाने के लिए बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इलेक्ट्रिक बस चलाने का भी वृहद प्लान तैयार किया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि यहां रहने वाले लोगों को अच्छा वतावरण मिले। इसलिए सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, रोजगार, पेयजल, सुचारू बिजली व्यवस्था, सोलर स्ट्रीट लाइट, टाउनशिप में अच्छी सड़क, रोड कनेक्टिविटी, पुरानी इमारतों की रिपेयरिंग, मेंटेनेंस, साफ सफाई सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। इसके लिए शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म एवं लॉन्ग टर्म प्लानिंग की गई है। कार्य योजना बनाकर काम किया जा रहा है। इसे निर्धारित समय सीमा में संपन्न कर लिया जाएगा। वहीं रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान पर प्रकाश डालते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों का सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास इसकी प्राथमिकता है। रिवाइज्ड प्लान में कई नई चीजों को समायोजित कर लोगों की समस्या का समाधान किया गया है।मुख्य सचिव ने कहा कि बेलगड़िया भ्रमण के दौरान लोगों ने कुछ समस्याओं से रूबरू कराया। जिसमें जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य इत्यादि के संबंध में बताया गया। उनकी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव अलका तिवारी के साथ खान निदेशक राहुल कुमार सिन्हा, उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल, हजारीबाग, के आयुक्त पवन कुमार, उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी ऑपरेशन) श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, जेआरडीए सलाहकार श्री डीएन माहापात्रा, एसडीपीओ सिंदरी श्री सत्यम आशुतोष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More
Back To Top