Anil Kumar

राहुल गांधी और हेमंत सोरेन को संविधान पर भरोसा विस्वास है तो हफीजुल को तुरंत करें बर्खास्त :- विधायक राज सिन्हा

भाजपा ने हफीजुल हसन के बयान के खिलाफ धनबाद में 23 अप्रैल को आक्रोश मार्च का किया ऐलान धनबाद। भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर एवं ग्रामीण जिला की संयुक्त बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के संविधान विरोधी बयान के खिलाफ 23 अप्रैल को धनबाद में विशाल आक्रोश मार्च एवं प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।बैठक भाजपा जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष श्रवण राय एवं राम प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम भाजपा के प्रेरणापुंज पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं सामूहिक राष्ट्रगान के बाद बैठक की शुरुआत की गई।बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और विशेष रणनीति बनाई गई। महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने बताया कि अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 21 अप्रैल को झरिया अग्रवाल धर्मशाला में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर एक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसके मुख्य अतिथि झारखंड के प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई होंगे। इसके अलावा 21 अप्रैल को ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की कशियाटांड़ में आयोजित कार्यक्रम में भी महानगर एवं ग्रामीण जिला के सभी पार्टी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।हफीजुल हसन के बयान की निंदा धनबाद विधायक राज सिन्हा ने हफीजुल हसन के बयान की निंदा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संविधान पर आस्था है तो उन्हें अविलंब हफीजुल हसन को बर्खास्त करना चाहिए। विधायक सिन्हा ने आगे कहा कि जो संविधान का नहीं वह देश का नहीं और जो देश का नहीं वह किसी का नहीं। संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने संविधान का अपमान किया है। हम किसी को छेड़ते नहीं पर जो भारत के संविधान पर ऊल-जुलूल बयान बाजी करेगा हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं। जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि झारखंड के हेमंत सरकार के मंत्रियों हफीजुल हसन एवं इरफान अंसारी के संविधान विरोधी वक्तव्य पर धनबाद सहित पूरे झारखंड के आम लोगों में उबाल है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता सघन जनसंपर्क अभियान चलाएं और 23 अप्रैल के आक्रोश मार्च को सफल बनाएं। सिंदरी के प्रत्याशी रही तारा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार के मंत्री हफीजुल हसन इस्लामी एजेंडा चलाने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।बैठक में उपस्थित पदाधिकारी बैठक में प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि जब तक हफीजुल हसन जैसे मानसिकता वाले मंत्री को संवैधानिक पद से हटाया नहीं जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे। झारखंड की हेमंत सरकार में कांग्रेसी नेता कोई संविधान को नकार रहा है तो कोई वक्फ कानून को। इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज के बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव अग्रवाल, भाजपा ग्रामीण जिला के महामंत्री राम प्रसाद महतो, निताई रजवार, महानगर महामंत्री धनेश्वर महतो आदि थे। बैठक का संचालन जिला महामन्त्री मानस प्रसून ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज मिश्रा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में जिला उपाध्यक्ष शेखर सिंह, जिला मंत्री पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, अजय निषाद, प्रियंका देवी, मोहन कुंभकार, राजकिशोर जैना, रतिरंजन गिरी, योगेंद्र यादव, उचित महतो, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विभा सिंह, मंडल अध्यक्ष अवधेश साव, राजाराम दत्ता, अनिल शर्मा, बच्चा कुमार गिरी, अरविंद पाठक, सूरज पासवान, किशोर मंडल, पारस दास, विजय सिंह प्रकाश बावरी, संजय कुमार आदि शामिल थे।

Read More

चुपचाप मरते परिंदों की पुकार : कोई पानी डाल दे तो मैं भी चौंच भर पीलूं

BOKARO : – गर्मी अब सिर्फ तापमान नहीं रही, यह अब एक त्रासदी बन गई है खासकर उनके लिए जिनकी आवाज़ न अख़बार में छपती है, न टीवी पर आती है, और न ही सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में। बात हो रही है उन छोटे-छोटे परिंदों की, जो इस तेज़ धूप, सूखी हवाओं और कंक्रीट के जंगल में चुपचाप प्यास से तड़प कर मर जाते हैं। “कोई पानी डाल दे तो मैं भी चौंच भर पीलूं..” यह पंक्ति अब किसी कविता की कोमल कल्पना नहीं रही, यह एक जीवित सच्चाई है, एक निरीह पुकार, जो हर दोपहर किसी छत पर, किसी सूखी डाल पर, किसी तपती खिड़की की जाली के पीछे से उठती है। हमने पेड़ काटे, तालाब पाटे, छज्जों को सीमेंट से बंद कर दिया और टीन की छतों से सूरज को और गर्म कर दिया।आधुनिकता के नाम पर हमने अपने घरों को एसी से ठंडा किया, लेकिन परिंदों के लिए एक घूंट पानी छोड़ना भूल गए। पक्षियों के घोंसले बनाने की जगहें कम होती जा रही हैं। अब उनके लिए न पेड़ बचे, न परछाई, न ही वह परंपरागत संस्कृति जिसमें हर घर की मुंडेर पर मिट्टी का एक कटोरा पानी से भरा होता था। कई पर्यावरण संस्थाएं बता रही हैं कि गर्मी में पक्षियों की मृत्यु दर में लगातार वृद्धि हो रही है।खासतौर पर गोरैया, कबूतर, मैना, बुलबुल जैसे छोटे पक्षी गर्मी की दोपहर में बेहोश होकर गिर जाते हैं, और यदि उन्हें समय पर पानी न मिले, तो मर भी जाते हैं। पर क्या इनकी मौतें किसी समाचार का हिस्सा बनती हैं? क्या इन पर कोई सरकारी घोषणा होती है? क्या इनका कोई “एनजीओ सम्मेलन” बुलाया जाता है? परिंदे सिर्फ आसमान की शोभा नहीं हैं, वे हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के अभिन्न अंग हैं। वे कीट नियंत्रण करते हैं, परागण में मदद करते हैं, बीज फैलाते हैं, और सबसे ज़रूरी वे जीवन के संगीत को बनाए रखते हैं।अगर पक्षी गायब हो गए, तो यह धरती और अधिक वीरान हो जाएगी और हम भी। हमें यह समझना होगा कि ये नन्हें जीव प्रकृति की बड़ी चेतावनियाँ लेकर आते हैं। जब वे प्यास से मर रहे हैं, तो समझिए कि पानी की कमी अब हमारी ओर भी बढ़ रही है। आज ज़रूरत इस बात की है कि हम “बर्ड फ्रेंडली” समाज बनें। यह कोई बड़ा आंदोलन नहीं, सिर्फ छोटी-छोटी चीज़ें हैं। छत या बालकनी में एक मिट्टी का पानी भरा कटोरा रखें। पेड़ लगाएं, खासतौर पर नीम, पीपल, अमरूद जैसे देशी वृक्ष।बच्चों को परिंदों के बारे में बताएं — दया, संवेदना और जुड़ाव सिखाएं। गर्मियों में पशु-पक्षियों के लिए छाया और पानी की व्यवस्था करें। मंदिरों-मस्जिदों-गुरुद्वारों जैसे स्थलों को भी प्रेरित करें कि वे पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें। यह काम किसी सरकार का इंतज़ार नहीं करता। यह आपके हाथ में है। हम एसी चलाने के लिए हज़ारों की बिजली जला देंगे, लेकिन एक कटोरा पानी रखने में कंजूसी कर जाते हैं। हम स्मार्ट सिटी बनाने के लिए करोड़ों बहा देंगे, लेकिन स्मार्टनेस इतनी नहीं कि बेजुबानों के लिए भी कुछ छोड़ सकें।हमारे समाज में अब ‘करुणा’ भी इंस्टाग्राम रील बन गई है दिखावा भर, असर नहीं। गाँवों में भी अब पुराने तालाब सूख रहे हैं, बावड़ियाँ टूट चुकी हैं, और पशु-पक्षियों के लिए पीने का पानी अब मुश्किल हो गया है। एक समय था जब गाँव में हर कुएँ की मेड़ पर परिंदे पानी पीने आते थे। आज वही कुएँ सीमेंट से बंद कर दिए गए हैं। शहरों ने गाँवों को “विकास” तो दिया, पर वह विकास पक्षियों के लिए विनाश बन गया।जलवायु परिवर्तन का सबसे पहला और सीधा असर बेजुबानों पर पड़ता है। तापमान में जरा सी वृद्धि भी इनके लिए प्राणघातक हो सकती है। इंसान तो पंखा चला लेता है, बर्फ खा लेता है, डॉक्टर के पास चला जाता है। पर चिड़िया कहां जाए? कबूतर किससे कहे कि वह प्यासा है? हम खुद को बुद्धिजीवी, संवेदनशील, शिक्षित और विकसित कहते हैं लेकिन क्या कोई भी ऐसी सभ्यता वाकई “विकसित” कहलाने लायक है जो अपने साथ रहने वाले जीवों को मरता देखे और फिर भी चुप रहे।

Read More

बंगाल मे अविलम्ब लागू हो राष्ट्रपति शासन – विहिप

Bokaro :- विश्व हिन्दू परिषद द्वारा देश भर मे एक साथ सभी जिलों के जिला केंद्रों पर पश्चिम बंगाल मे हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी क्रम मे बोकारो महानगर द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया गया, मुर्शिदाबाद की घटना से स्पष्ट है कि वक्फ बिल विरोध मात्र बहाना था, प्रयास मुर्शिदाबाद को हिन्दू मुक्त बनाना था, इस हिंसा मे 3 लोगों की निर्मम हत्या की गई, दर्जनों महिलाओं पर अत्याचार किए गए, जिहादी भीड़ ने दो सौ से अधिक घर और दुकाने लूटे और जलाये, हिन्दुओं के खेत उजाड़ दिए, स्थिति ऐसी बनी कि 500 से अधिक परिवारों को जन्मभूमि और कर्मभूमि छोड़ कर पलायन करना पड़ा और सत्ता के अहंकार मे डूबी राज्य सरकार पीड़ित हिन्दू परिवारों से मिल कर सहानुभूति के दो शब्द कहने की जगह मौलानाओ के साथ मिल रही है। ममता बनर्जी की सरकार के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे मे है, वोट बैंक के मोह मे बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाया जा रहा है और उनको वोटर कार्ड और आधार कार्ड दिए जा रहे है, बंगाल मे बांग्लादेश और पाकिस्तान के आतंकी संगठन सक्रिय है, राज्य सरकार द्वारा सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन नही दी जा रही ताकि घुसपैठियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो बंगाल आने मे।विश्व हिन्दू परिषद ने बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने, बंगाल की कानून व्यवस्था केंद्रीय सुरक्षा बल के हाथों मे देने,अविलम्ब सीमा पर बाड़ लगाने, घुसपैठियों की पहचान कर उसे देश की सीमा से बाहर करने और बंगाल हिंसा की जाँच NIA द्वारा करवा कर दोषियों पर कठोर करवाई करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त के हाथों मे सौंपा।इस विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम मे हरेराम पोद्दार, संतोष कुमार, राजेश दुबे, कुणाल रंजन, संजीव कुमार, अजीत पाण्डेय, बनवारी लाल बटवाल, अरुण सिन्हा,प्रशांत, अमन,मोनू,अशोक, कुणाल,दीपक,राहुल,दिवेश, विनोद महतो, अर्चना सिंह, स्वरूप शेखर, बबलू पात्रा समेत हिन्दू समाज के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Read More

आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली, नामकुम में भारतीय वायु सेवा  के एयर शो  सूर्य किरण की टीम के द्वारा पहला दिन का एयर शो काफ़ी शानदार

रांची ।आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली, नामकुम में भारतीय वायु सेवा  के एयर शो  सूर्य किरण की टीम के द्वारा पहला दिन का एयर शो काफ़ी शानदार रहा।इस एयर शो को देखने हजारों संख्या में रांचीवासी शामिल हुए। लोगों ने एयर शो को अपनी आँखो से देख कर सुखद रोमांच का का मजा लिया। रांची में पहली बार विमान द्वारा तिरंगे को आसमान लहराते देखा गया।एयर शो के दौरान सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम आसमान में मनोहर एवं हैरतअंगेज कारनामे से सब को हैरत में डाला। रांची के आसमान में विमान द्वारा तिरंगे को लहराया। भारतीय वायु सेवा के ये विमान 5 मीटर की दूरी मेंटेन करते हुए एक साथ उड़ान भरते नजर आए।अलग-अलग दिशाओं से अपनी गति और अनुशासन का प्रमाण देते हुए अलग-अलग आकृतियां आसमान में बनाया इसके अलावा विमान उल्टी उड़ान भरते भी नजर आए। टीम के पायलट, भारतीय वायु सेवा के बेहतरीन फाइटर पायलट हैं। टीम ने 6 महीने कठिन परिश्रम कर अपनी तैयारी पूरी की है । सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने दिखाया बेहतरीन आसमानी करतब सूर्य किरण की टीम ने आसमान में बेहतरीन करतब दिखाए। सूर्य किरण की टीम द्वारा कुशलता और अनुशासन के जरिए बेहतरीन हवाई करतब से दर्शकों का मन मोह लिया। पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो दे कर स्वागत किया गया।भारतीय वायु सेना (IAF) एयर शो (Air Show) कार्यक्रम में माननीय रक्षा राज्य मंत्री  संजय सेठ एवं एयर चीफ मार्शल,  अमर प्रीत सिंह का जिला प्रशासन द्वारा पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो दे कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण गणमान्य अतिथि शरीक हुए। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के वरीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकरियों ने हिस्सा लिया।रांची भी इस भव्य आयोजन की गवाह बनी, ये रांची जिला के लिए गर्व का क्षण रहा।

Read More

जे.ई.ई.मेंस में चिन्मय विद्यालय का शानदार रिजल्ट

99.55 परसेंटाइल के साथ प्रियांशु राज बना टॉपर | 95 परसेंटाइल से अधिक 37 छात्र अब तक सफल अतिन गौरव और अश्विन कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 2024-25 के जे.ई.ई.मेंस के दूसरे फेज में चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए बाजी मारी। विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। विद्यालय का छात्र प्रियांशु राज (99.55) परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय में पहले स्थान पर आया हैं जबकि अतिन गौरव (99.35) एवं अश्विन कुमार (99.33) परसेंटाइल लाकर क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे है। प्रियांशु राज , अतिन गौरव, अश्विन कुमार, रोहित राज (99.26), रजनीश कुमार (98.99), पुष्कर सिंह (98.85), आर्यन (98.84), सत्यम सोनी (98.80) , आदर्श रॉय (98.78), सौरव कुमार वर्मा (98.7) ,नारायण रॉय (97.92), प्रेम कुमार(97.88), अभय कुमार (97.48), ईशान देव (97.0), शिवम (97),शिवम रंजन (97), सक्षम कुमार (96.6) , आलोक राज (96.4), सात्विक कुमार मेहता (96.33), ऋषि प्रशाद (96.44), प्रियांशु माझी (96.34), सात्विक (96.36), वेद कुमार (96.24) ऋषभ आनंद (96.2), युवराज (96), अभ्यास मलिक (95.57), सारण्या रंजन (95.56), ऋषु राज (94.93), किशन देव (94.77), अंकित राज (94.66) , तुशार चौधरी (94.56), बंटी कुमार (94.36), एकता आकृति (94.31) , खुशी किरण (94.30) सहित समाचार लिखे जाने तक 77 से अधिक बच्चौ ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किये । विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के वरीय शिक्षको के मार्गदर्शन एवं बच्चौ के कड़ी मेहनत के कारण यह शानदार सफलता मिली हैै। मैं सभी सफल छात्रों,  उनके अभिभावको एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों को इस प्रयास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए हार्दिक बधाई देता हँू । उम्मीद करता हूँ आई.आई.टी0 एडवांसड में और भी  बेहतर परिणाम होगा। उन्होने सभी सफल छात्रों का हौसला बढाते  हुए कहा कि आने वाले समय में पूरा ध्यान एवं पूरा समय पढ़ाई पर दें । साथ ही समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दंे। यही परिश्रम कभी पीछे मूड़कर देखने का मौका नहीं देगा। समाचार लिखे जाने तक प्राप्त सूचना के अनुसार 77 से अधिक छात्र-छात्राओं के 90 से अधिक परसंटाइल आया है । आधे से अधिक छात्रों के बारे में समाचार आना बॉकी है। छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए परम पूज्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती (आचार्या चिन्मय मिशन,बोकारो), बिश्वरूप मुखोपाध्याय (अध्यक्ष), महेश त्रिपाठी (सचिव) एवं उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार एवं वरीय शिक्षक  अजय कुमार सिंह, अशोक चौबेे ,देवज्योती बराल, ए एन उपाध्याय, प्रफुल्ल कुमार सिंह , कुमोद रंजन सिंह, राज कुमार, चंदन कुमार सिंह एवं आदि ने सभी सफल छात्रों को बधाई दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More

चिन्मय विद्यालय बोकारो के सभागार में छात्र छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

चिन्मय विद्यालय बोकारो के सभागार में छात्र छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। चार दिवसीय इस कार्यशाला में सभी छात्र छात्राओं ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी एवं प्राचार्य सूरज शर्मा ने कियाविषय था किशोर सहकर्मी शिक्षक जीवन कौशल और नेतृत्व कार्यक्रम(Adolescent peer educators life skills and leadership program)। कार्यशाला की रिसोर्स पर्सन रागिनी मिश्रा एवं शिक्षण प्राप्त कर चयनित विद्यार्थी थे। जिन्होंने सफलता पूर्वक इसका आयोजन किया। किशोरावस्था में प्रवेश करने वाले बच्चे अपने शरीर और मस्तिष्क में कई बदलावों से गुजर रहे हैं। इनमें शारीरिक, बौद्धिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक चुनौतियाँ शामिल हैं। साथ ही साथ उनके अपने नैतिक दिशा-निर्देशों का विकास भी शामिल हैइसलिए बच्चों और किशोरों के मनोसामाजिक कल्याण के प्रभाव और आवश्यकता को पहचानना आजकल हम सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चिन्मय विद्यालय ने कक्षा 6 से कक्षा 11 के लिए  4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है, जो कि सीबीएसई द्वारा नामित सहकर्मी शिक्षकों द्वारा किशोर सहकर्मी शिक्षक जीवन कौशल और नेतृत्व कार्यक्रम विषय पर संचालित की गई थी। जिसे सीबीएसई ने एक्सप्रेशन इंडिया के सहयोग से लॉन्च किया है।इस कार्यक्रम का व्यापक उद्देश्य किशोरों के जीवन कौशल, समग्र स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण को सहकर्मी से सहकर्मी शिक्षार्थियों के रूप में समृद्ध करना है और अर्थात महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा एक-दूसरे से सीख रहे है। यह कार्यशाला चार विभिन्न दिनों में सिलसिलेवार

Read More

धनबाद उपायुक्त ने किया निरसा के रानी तालाब की सफाई का निरीक्षण|झिरका पंचायत के पीडीएस डीलर व मार्केटिंग ऑफिसर को लगाई कड़ी फटकार|

. धनबाद उपायुक्त ने किया निरसा के रानी तालाब की सफाई का निरीक्षण|झिरका पंचायत के पीडीएस डीलर व मार्केटिंग ऑफिसर को लगाई कड़ी फटकार| मुखिया को दिया जरूरतमंदों का अबुआ आवास स्वीकृत करने का निर्देश| आईआईटी आईएसएम में निर्माण के कुछ अंश की जांच कराने का निर्देश| उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शनिवार को निरसा प्रखंड का भ्रमण करने के दौरान रानी तालाब का भी निरीक्षण किया।|लगभग 40 एकड़ क्षेत्रफल में फैले रानी तालाब में जेसीबी मशीन से गाद की साफ सफाई चल रही है। उपायुक्त ने तालाब की मापी कराकर पूरे तालाब की अच्छे से सफाई करने, पानी के स्त्रोत की सावधानीपूर्वक और समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से निरसा के देवियाना पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र का जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया। उन्होंने संवेदक को शौचालय और पानी की सुचारू व्यवस्था करने का निर्देश दिया।इसके बाद उपायुक्त ने निरसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पीछे निर्मित क्वार्टरों का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए उन्होंने आईआईटी आईएसएम में निर्माण के कुछ अंश की जांच कराने और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। भ्रमण की अगली कड़ी में उपायुक्त ने बेलकूपा पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना एवं बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने योजना के लाभुक गोपाल गोराई से कृषि एवं लिफ्ट इरीगेशन के संबंधित जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उपायुक्त ने बेलकूपा के झिरका पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, ई-पॉस मशीन, एक्सेप्शन रजिस्टर, मार्च महीने का वितरण, ऑफलाइन स्टॉक रजिस्टर तथा ई-केवाईसी की जांच की। स्टॉक रजिस्टर में अनियमितता मिलने पर उन्होंने पीडीएस डीलर एवं मार्केटिंग ऑफिसर को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही पीडीएस डीलर मंटु मंडल को सभी रिकॉर्ड को सुचारू रूप से रखने व शत प्रतिशत कार्डधारक का ई-केवाईसी पूरा करने का निर्देश दिया।भ्रमण के अंतिम चरण में उपायुक्त में बेलकुपा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने लाभुकों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने, मुखिया को जरूरतमंदों का आवास स्वीकृत करने, प्रखंड समन्वयक को मैनडेज का भुगतान करने, द्वितीय एवं तृतीय किस्त देने के बाद लगातार काम की निगरानी कर समय पर प्लास्टर कराने, खिड़की – दरवाजे लगवाने एवं जियो टैग कर योजना को पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला समन्वयक सुशांत कुमार, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।

Read More

उपायुक्त ने किया के.जी.बी.वी. सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का निरीक्षण

धनबाद: उपायुक्त ने किया के.जी.बी.वी. सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का निरीक्षण| जीवन में कुछ बनने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं – उपायुक्त| एक्स्ट्रा क्लासरूम का निर्माण व सोलर सिस्टम लगाने का निर्देश| उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शनिवार को निरसा के कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया।  इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की छात्राओं से पढ़ाई लिखाई, छात्राओं की संख्या, भोजन, बिजली, पानी, सुरक्षा व अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्राओं की पुस्तकें देखी और उनसे वार्तालाप किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की जांच की। छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उपायुक्त ने कहा कि जीवन में कुछ बनने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अभी संघर्ष करेंगे तो आगे बेहतर परिणाम मिलेंगे। उपायुक्त ने अपने संघर्ष और उसके बाद मिली सफलता से छात्राओं को रुबरू कराया। जीवन में सफलता प्राप्त करने के उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने, खुद की पहचान बनाने, मनोबल ऊंचा रखने, किसी पर निर्भर नहीं रहने, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने, समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। इसके बाद उपायुक्त ने विद्यालय के एकाउंट्स की जांच की। उन्होंने विभिन्न बिल, कैश बुक, लेजर, बैंक एकाउंट, वाउचर, पिछली बार का ऑडिट रिपोर्ट देखा। उन्होंने नियमित रूप से एकाउंट का ऑडिट कराने व कैश बुक का उचित तरह से रखरखाव करने निर्देश दिया।उपायुक्त ने विद्यालय में अतिरिक्त क्लासरूम का निर्माण कराने, सुचारू जलापूर्ति, स्टेज निर्माण, बाउंड्री वॉल ऊंचा करने, सोलर सिस्टम लगाने, मेन्यू के अनुसार भोजन देने व फायर सेफ्टी सिस्टम को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।इससे पहले जब उपायुक्त विद्यालय पहुंची तब छात्राओं ने उनका पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया। उपायुक्त ने विद्यालय में स्थापित कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री इंद्रलाल ओहदार, वार्डन श्रीमती अनिशा सिंह, प्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह के अलावा भवन प्रमंडल व अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Read More

आदर्श विद्या मंदिर, चास, बोकारो के छात्रों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में शानदार परिणाम दिए हैं

बोकारो:- आदर्श विद्या मंदिर, चास, बोकारो के छात्रों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में शानदार परिणाम दिए हैं। ऋषव रंजन ने 99.9016 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा, जय सरकार ने 97.136, अश्मित शर्मा ने 94.243 , साहिल कुमार ने 90.859 , प्रियांशु कुमार महतो ने 86.128 , नंदनी कुमारी ने 85.727 , अंश सत्यम ने 81.25  और वैष्णवी जगनानी ने 79.9 प्रतिशत  अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति, मारवाड़ी पंचायत समिति, आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने इन सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Read More

खनन विभाग ने की कार्रवाई, एक ट्रैक्टर जब्त

उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के दांतू -खेतको मार्ग पर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें सोनहर के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर  प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर को पकड़ा गया। जिसे विधिवत जप्त कर पेटरवार थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही खेतको-जारंगडीह पुल का निरीक्षण किया गया। उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू,थाना प्रभारी पेटरवार राजू कुमार मुंडा एवं पुलिस बल मौजूद थे।इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह ने दी।

Read More
Back To Top