बोकारो मे पुलिया के नीचे मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

बोकारो : गुरुवार को जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के हिरटांड़ जाने वाले रास्ते में स्थित एक पुलिया के नीचे से एक युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे नहाने के दौरान डूबने का मामला मान रही है। घटनास्थल के पास मृतक के कपड़े बरामद हुए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक नहाने के लिए पानी में उतरा था और गहराई या अन्य कारणों से डूब गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र लगभग 18 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस आसपास के गांवों में जाकर शिनाख्त की कोशिश कर रही है। बोकारो में इस तरह की डूबने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह दुर्घटना थी, आत्महत्या या किसी साजिश के तहत हत्या। बलीडीह थाना ए एस आई समीर कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More

 Zoom मीटिंग के माध्यम से जिला के सभी प्रखंड नगर कांग्रेस अध्यक्षो एवं पर्यवेक्षको की बैठक संपन्न

धनबाद।जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने आज ZOOM मीटिंग के माध्यम से जिला के सभी प्रखंड नगर कांग्रेस अध्यक्षो और पर्यवेक्षको की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में संगठन सृजन के तहत सभी प्रखंड, नगर, मंडल और पंचायत में कमिटी गठन की जानकारी लिया गया। प्रखंड नगर में संगठन कार्य पुरा हो चुका है इसलिए प्रखंड नगर मंडल में नियुक्ति पत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच कैंप लगाकर देना है। इसकी शुरुआत कल झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के द्वारा नेहरू पार्क झरिया में दिया जाएगा। बैठक मे सभी प्रखंड नगर में संविधान बचाओ रैली करने कि निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि दिनांक 11 जून 2025 को विवाह भवन लुबी सर्कुलर रोड धनबाद मे सैनिको के सम्मान मे आयोजित जय हिंद सभा में भारी संख्या में पहुंचने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा सभी प्रखंड नगर कांग्रेस अध्यक्षों को यह निर्देशित किया गया है कि संगठन सृजन के कार्य में तेजी लावें। जिलाध्यक्ष ने कहा आदरणीय श्री राहुल गांधी जी मार्ग दर्शन में कांग्रेस मजबूत हो रही है। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा सभी प्रखंड नगर कांग्रेस अध्यक्ष को JPCC के एप से जुड़ना है उक्त उप पर अपने जिला और प्रखंड नगर में किए गए कार्यक्रम की जानकारी निश्चित समय पर साझा करना है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कांग्रेस में संगठन मजबूती के लिए अनुशासन जरूरी है। ZOOM बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव सह प्रवक्ता धनबाद प्रखण्ड प्रवेक्षक शमशेर आलम,

Read More

अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर को पकड़ा गया

बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार बुधवार को बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें पेटरवार थाना अन्तर्गत दांतू-खेतको मार्ग पर बांधघुटू के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर को पकड़ा गया , जिसे विधिवत जप्त कर पेटरवार थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं पुलिस बल मौजूद थे।

Read More

जातीय जनगणना से पहले लागू हो सरना धर्म कोड : मंत्री योगेंद्र प्रसाद

झारखंड मुक्ति मोर्चा का बोकारो में एक दिवसीय धरना, केंद्र सरकार पर उदासीनता का आरोप बोकारो : मंगलवार को बोकारो जिला मुख्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा आयोजित एकदिवसीय विशाल धरना में राज्य सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जब तक सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड को लागू नहीं किया जाता, तब तक जातीय जनगणना नहीं होनी चाहिए। मंत्री ने केंद्र सरकार पर आदिवासियों की धार्मिक पहचान की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा से पारित सरना धर्म कोड विधेयक को केंद्र के पास भेजे पांच साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह आदिवासी समुदाय के प्रति केंद्र की उदासीनता को दर्शाता है। कार्यक्रम में चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ. रतन मांझी और अन्य नेताओं ने भी सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द पहल नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में झामुमो नेताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। धरना में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि जातीय जनगणना से पहले आदिवासियों को धार्मिक पहचान दी जाए।

Read More

कतरास में माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह का 112 वां स्थापना दिवस संपन्न,

कतरास।माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह का 112 वां स्थापना दिवस समारोह माहुरी वैश्य नव युवक समिति के तत्वावधान में माहुरी समाज भवन कतरास में धूमधाम से मनाया गया।स्थापना दिवस पर कतरास माहुरी समाज के अभिभावकों को सम्मानित किया गया।समारोह के पूर्व महिला समिति द्वारा मां मथुरावासिनी की पूजा-अर्चना की गयी।मौके पर केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव राजकुमार अठघरा,संजीत तर्वे, निर्णय लोहानी,आलोक कपिस्वे, माहुरी वैश्य मंडल कतरास के सचिव नीरज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष शालिनी सेठ, कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, अजीत गुप्ता, संदीप गुप्ता, रजनीश सेठ, विजय गुप्ता,सौरभ भदानी, माहुरी वैश्य मंडल नवयुवक समिति के अध्यक्ष रौनक गुप्ता, सचिव रोहित गुप्ता,उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता, संगठन मंत्री दीपांशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, माहुरी महिला समिति के अध्यक्ष शिखा गुप्ता, सचिव रेनू सेठ, कोषाध्यक्ष दीप्ति गुप्ता, सिप्पी गुप्ता, बबली गुप्ता, अर्चना गुप्ता, डबली गुप्ता, रुचि गुप्ता,चंचला तर्वे, आदि उपस्थित थे।

Read More

ऐतिहासिक, भव्य-दिव्य और अनुशासित आयोजन! सनातन राष्ट्र’ का हुआ सच्चा शंखनाद !– सनातन संस्था

कतरास।17 से 19 मई 2025 के बीच गोवा में सम्पन्न ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ एक ऐसा दुर्लभ आयोजन सिद्ध हुआ, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर आध्यात्मिकता, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम की चेतना को अभूतपूर्व रूप से जाग्रत किया। यह तीन दिवसीय ऐतिहासिक महोत्सव ‘न भूतो न भविष्यति’ की कहावत को साकार करता है। वास्तव में ‘सनातन राष्ट्र’ का प्रामाणिक शंखनाद हुआ है, ऐसा वक्तव्य सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक ने समारोपीय पत्रकार परिषद में दिया।श्री. वर्तक ने बताया कि गोवा के इतिहास में पहली बार भारत सहित 23 देशों से 30,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति में इतना भव्य, आकर्षक और नियोजित कार्यक्रम आयोजित हुआ। अनेक विचारकों, प्राध्यापकों, उद्योगपतियों, संपादकों, लेखकों, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने इसे ‘अद्वितीय’ बताया। समाज में इस प्रकार का महोत्सव प्रतिवर्ष आयोजित करने की तीव्र मांग उठ रही है। फोंडा, गोवा स्थित ‘पॅन अरोमा’ होटल में संपन्न पत्रकार परिषद में गोवा राज्य पूर्व चुनाव आयुक्त श्री. नारायण नावती, उद्योजक श्री. मनोज गावकर, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, उद्यमी श्री. जयंत मिरिंगकर, ब्राह्मण महासंघ के श्री. राज शर्मा तथा गोमंतक मंदिर महासंघ के सचिव श्री. जयेश थळी उपस्थित थे।इस महोत्सव की विशेषताएं अत्यंत विलक्षण रहीं – ऋषियों और देवताओं के नाम से सुसज्जित ‘सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवले नगरी’ की सर्जना; संत, व्याख्याता, लेखक और राष्ट्रहितैषियों की प्रभावशाली उपस्थिति; 30,000 लोगों के लिए उत्तम भोजन व्यवस्था; एक लाख श्रद्धालुओं को महाधन्वंतरि यज्ञ का प्रसाद; पंद्रह संतों की पावन पादुकाएं; क्षात्रतेज से ओतप्रोत शिवकालीन शस्त्रप्रदर्शन; भक्तिभावपूर्ण नृत्य व संगीत प्रस्तुति; सुचारू यातायात व्यवस्था के कारण स्थानीय जनजीवन पर कोई प्रभाव न पड़ना, इन सभी ने इस महोत्सव को अविस्मरणीय बना दिया। महोत्सव के उत्तरार्ध में सम्पन्न ‘शतचंडी यज्ञ’ विशेष रूप से भारत-पाक युद्ध की स्थिति में भारतीय सेना की विजय हेतु किया गया। इस अवसर पर सनातन संस्था ने सेना सहायता हेतु ₹1,11,000 की राशि गोवा के मुख्यमंत्री श्री. प्रमोद सावंत को भेंट की। महोत्सव में संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले के पावन हस्तों से 4 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ‘हिंदू राष्ट्ररत्न’ सम्मान तथा 21 व्यक्तियों को ‘सनातन धर्मश्री’ सम्मान प्रदान किए गए। ‘सव्यासाची गुरुकुलम्’ की ओर से शिवकालीन युद्धकला का प्रदर्शन, हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा स्वसंरक्षण प्रात्यक्षिक और महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय द्वारा भक्ति संगीतोत्सव प्रस्तुत किया गया। इससे अनेक लोगों को प्रेरणा प्राप्त हुई। देश-विदेश से आए हज़ारों श्रद्धालुओं के कारण गोवा के मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा भी बढी, जिससे ‘स्पिरिचुअल टूरिज़्म’ को विशेष बल मिला। महोत्सव के माध्यम से यह संदेश सशक्त रूप से गया कि ‘गोवा भोगभूमि नहीं, अपितु योगभूमि है।’ इस सफल आयोजन में गोवा शासन, पुलिस प्रशासन, गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायतें, पत्रकार, उद्योगपति तथा सेवाभावी संस्थाओं का सक्रिय सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। विभिन्न आध्यात्मिक, सामाजिक और राष्ट्रहितैषी संस्थाओं के सहभाग के लिए हृदय से आभार। ‘शंखनाद’ की यह संकल्पना अब राष्ट्रभर में चेतना का संचार कर रही है। महोत्सव से ‘राष्ट्रीय एकता’, ‘भारतीयता’, ‘आध्यात्मिक ऊर्जा’, ‘सांस्कृतिक गौरव’ और ‘शौर्य’ का सशक्त उद्घोष हुआ। अनेक विशिष्ट व्यक्तियों एवं सामान्य नागरिकों ने इसे प्रतिवर्ष आयोजित करने की मांग की जो इस आयोजन की सफलता का प्रमाण है।

Read More

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा बाघमारा प्रखण्ड समिति के नवगठित टीम को किया गया सम्मानित

राजगंज।बाघमारा प्रखण्ड अंतर्गत राजगंज इंटर कॉलेज राजगंज में मंगलवार को बाघमारा प्रखण्ड के नवचयनित अध्यक्ष धीरेंद्र रवानी की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियो का सम्मान समारोह अयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्यरूप से टुंडी विधायक सह विधानसभा के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो एवं वरीय नेता रतीलाल टुडू शामिल होकर नवचयनित प्रखंड समिति के पदाधिकारी को माला पहनाकर सम्मानित किया।मौके पर विधायक ने नवचयनित पदाधिकारी को संगठन के सिद्धांतों को बारीकियों से अवगत कराते हुए नए पुराने साथियों के साथ समन्वय स्थापित कर संगठन चलाने की सलाह दी। वहीँ वरीय नेता रतिलाल टूडू ने कहा कि आपकी जिमेवारी बड़ी है,आपलोगों के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का दायित्व पार्टी ने आपको दिया है इसका सुचारू रूप से निर्वाहन आपको करना होगा।नई प्रखंड कमेटी के स्वरूप में अध्यक्ष- धीरेंद्र रवानी,उपाध्यक्ष -अर्जुन भुईया,मोहम्मद आजाद अंसारी, सुरेश महतो ,रंजीत महतो ,बासुकीनाथ त्रिगुनईत सचिव- मंनसा राम मुर्मूसह सचिव – सज्जाद अंसारी,राजू कुमार शर्मा,टेकलाल गोप,विजय महतो,सीताराम तुरीसंगठन सचिव -उत्तम कुमार महतो ,विजय कुमार महतो ,एहसान अंसारी,कोषाध्यक्ष -पंकज कुमार दिनकरको नई जिमेवारी दी गई है। इस कार्यक्रम में संयोजक मंडली सदस्य मनोज कुमार महतो,प्रफुल मंडल,गोविंद महतो ,सुबोध महतो,रविंद्र महतो,संजय रजवार, महावीर हंसदा ,विधायक प्रतिनिधि बिरजू सोरेन, विनोद राय, प्रदीप मुर्मू ,शनिचर टुडू,वकील अन्सारी दिलीप हेम्ब्रम सहित कई कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे ।

Read More

धनबाद के 54 वें उपायुक्त के रूप में श्री आदित्य रंजन ने किया पदभार ग्रहण

जिले के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना प्राथमिकता – उपायुक्त धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने मंगलवार को धनबाद के 54 वें उपायुक्त के रूप में समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी औपचारिकताएं पूरी कर उपायुक्त ने पदभार संभाला। निवर्तमान उपायुक्त ने नए उपायुक्त को शुभकामनाएं दी।पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि जिले के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना प्राथमिकता होगी। साथ ही कहा कि जिले की जो समस्याएं सामने आएंगी उसका इमानदारी पूर्वक समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।वहीं निवर्तमान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि धनबाद में उनका कार्यकाल संतोषजनक रहा। धनबाद में उपायुक्त के रूप में काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। साथ ही कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस एवं जनता के सहयोग से लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुए। कार्यकाल के दौरान सबके सहयोग से धनबाद में कई काम किए। मीडिया सहित अन्य माध्यमों से कई समस्याओं की जानकारियां मिलती रही। उसके समाधान की दिशा में कारगर कदम उठाए। इसके बाद उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने सभी पदाधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की और उनका परिचय प्राप्त किया।इस अवसर अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री पियूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Read More

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने एमबीए छात्रों के लिए औद्योगिक दौरे का आयोजन किया

बोकारो, 27 मई 2025: ईएसएल स्टील लिमिटेड, जो वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी है, ने विनोबा भावे कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के एमबीए छात्रों के लिए एक पर्यवेक्षित औद्योगिक दौरे का आयोजन किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को स्टील निर्माण प्रक्रिया और प्लांट में अपनाई जा रही सुरक्षा प्रणालियों की व्यावहारिक जानकारी देना था। इस दौरे में 45 छात्र और 3 संकाय सदस्य शामिल हुए। शुरुआत सुरक्षा परिचय और वीडियो ब्रीफिंग से हुई, जिससे प्रतिभागियों को संयंत्र के सुरक्षा प्रोटोकॉल से अवगत कराया गया। इसके बाद छात्रों को बार रॉड मिल और वायर रॉड मिल सहित प्रमुख उत्पादन इकाइयों का दौरा कराया गया। सभी को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) उपलब्ध कराए गए, जो सुरक्षा के प्रति ईएसएल की गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल ईएसएल के शैक्षणिक संस्थानों के साथ मजबूत जुड़ाव और शिक्षा व उद्योग के बीच की खाई को पाटने के सतत प्रयासों का हिस्सा है। इस तरह के औद्योगिक दौरों के माध्यम से कंपनी का उद्देश्य भावी पेशेवरों में उद्योग के लिए तैयार रहने की मानसिकता को बढ़ावा देना है। ईएसएल स्टील लिमिटेड के प्रवक्ता श्री संजय कुमार, हेड – स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा: “हम मानते हैं कि भविष्य की प्रतिभाओं को वास्तविक दुनिया का अनुभव देना बेहद जरूरी है। ऐसे औद्योगिक दौरे न केवल उनके ज्ञान को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें मुख्यधारा के उद्योगों में करियर बनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।” ईएसएल स्टील लिमिटेड के बारे में: ईएसएल स्टील लिमिटेड झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गाँव में स्थित है। यह 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाला ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट है। कंपनी पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करती है। अत्याधुनिक तकनीक और पर्यावरण-सुरक्षा मानकों के साथ, ईएसएल उच्च गुणवत्ता वाले, टिकाऊ स्टील समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है ।

Read More

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर गोमिया में भाजपाइयों ने निकाला तिरंगा यात्रा,

गोमिया। गोमिया प्रखंड के भाजपा के गोमिया, ललपनिया एवं साड़म  मंडल द्वारा सोमवार को आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डा सुरेंद्र राज के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई.सर्वप्रथम तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों द्वारा बैंक मोड़ स्थित बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके पश्चात तिरंगा यात्रा बैंक मोड़, पोस्ट ऑफिस मोड़, थाना चौक, गोमिया बस्ती, कोठी टांड़, पुराना सिनेमा हॉल होते हुए गोमिया मोड़ पहुंचा.इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि के नारे लगाए जा रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा पिछले दिनों पहलगाम में कायराना हरकत किया गया और इसके जवाब में भारत द्वारा आपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम देते हुए उसे जोरदार तरीके से सबक सिखाया गया है. कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के हर मंसूबे को नाकाम करेगी और सेना पर सभी को गर्व है. मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय सदस्य देवनारायण प्रजापति, जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, संजय सिन्हा, गोमिया मंडल अध्यक्ष मोहन कुमार, ललपनिया मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल साव, साड़म मंडल अध्यक्ष शिवशंकर दुबे, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गंदौरी राम, आदि मौजूद थे।

Read More
Back To Top