झारखण्ड मुक्ति मोर्चा बाघमारा प्रखण्ड समिति के नवगठित टीम को किया गया सम्मानित

राजगंज।बाघमारा प्रखण्ड अंतर्गत राजगंज इंटर कॉलेज राजगंज में मंगलवार को बाघमारा प्रखण्ड के नवचयनित अध्यक्ष धीरेंद्र रवानी की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियो का सम्मान समारोह अयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्यरूप से टुंडी विधायक सह विधानसभा के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो एवं वरीय नेता रतीलाल टुडू शामिल होकर नवचयनित प्रखंड समिति के पदाधिकारी को माला पहनाकर सम्मानित किया।मौके पर विधायक ने नवचयनित पदाधिकारी को संगठन के सिद्धांतों को बारीकियों से अवगत कराते हुए नए पुराने साथियों के साथ समन्वय स्थापित कर संगठन चलाने की सलाह दी। वहीँ वरीय नेता रतिलाल टूडू ने कहा कि आपकी जिमेवारी बड़ी है,आपलोगों के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का दायित्व पार्टी ने आपको दिया है इसका सुचारू रूप से निर्वाहन आपको करना होगा।नई प्रखंड कमेटी के स्वरूप में अध्यक्ष- धीरेंद्र रवानी,उपाध्यक्ष -अर्जुन भुईया,मोहम्मद आजाद अंसारी, सुरेश महतो ,रंजीत महतो ,बासुकीनाथ त्रिगुनईत सचिव- मंनसा राम मुर्मूसह सचिव – सज्जाद अंसारी,राजू कुमार शर्मा,टेकलाल गोप,विजय महतो,सीताराम तुरीसंगठन सचिव -उत्तम कुमार महतो ,विजय कुमार महतो ,एहसान अंसारी,कोषाध्यक्ष -पंकज कुमार दिनकरको नई जिमेवारी दी गई है। इस कार्यक्रम में संयोजक मंडली सदस्य मनोज कुमार महतो,प्रफुल मंडल,गोविंद महतो ,सुबोध महतो,रविंद्र महतो,संजय रजवार, महावीर हंसदा ,विधायक प्रतिनिधि बिरजू सोरेन, विनोद राय, प्रदीप मुर्मू ,शनिचर टुडू,वकील अन्सारी दिलीप हेम्ब्रम सहित कई कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे ।

Read More

धनबाद के 54 वें उपायुक्त के रूप में श्री आदित्य रंजन ने किया पदभार ग्रहण

जिले के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना प्राथमिकता – उपायुक्त धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने मंगलवार को धनबाद के 54 वें उपायुक्त के रूप में समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी औपचारिकताएं पूरी कर उपायुक्त ने पदभार संभाला। निवर्तमान उपायुक्त ने नए उपायुक्त को शुभकामनाएं दी।पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि जिले के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना प्राथमिकता होगी। साथ ही कहा कि जिले की जो समस्याएं सामने आएंगी उसका इमानदारी पूर्वक समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।वहीं निवर्तमान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि धनबाद में उनका कार्यकाल संतोषजनक रहा। धनबाद में उपायुक्त के रूप में काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। साथ ही कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस एवं जनता के सहयोग से लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुए। कार्यकाल के दौरान सबके सहयोग से धनबाद में कई काम किए। मीडिया सहित अन्य माध्यमों से कई समस्याओं की जानकारियां मिलती रही। उसके समाधान की दिशा में कारगर कदम उठाए। इसके बाद उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने सभी पदाधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की और उनका परिचय प्राप्त किया।इस अवसर अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री पियूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Read More

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने एमबीए छात्रों के लिए औद्योगिक दौरे का आयोजन किया

बोकारो, 27 मई 2025: ईएसएल स्टील लिमिटेड, जो वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी है, ने विनोबा भावे कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के एमबीए छात्रों के लिए एक पर्यवेक्षित औद्योगिक दौरे का आयोजन किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को स्टील निर्माण प्रक्रिया और प्लांट में अपनाई जा रही सुरक्षा प्रणालियों की व्यावहारिक जानकारी देना था। इस दौरे में 45 छात्र और 3 संकाय सदस्य शामिल हुए। शुरुआत सुरक्षा परिचय और वीडियो ब्रीफिंग से हुई, जिससे प्रतिभागियों को संयंत्र के सुरक्षा प्रोटोकॉल से अवगत कराया गया। इसके बाद छात्रों को बार रॉड मिल और वायर रॉड मिल सहित प्रमुख उत्पादन इकाइयों का दौरा कराया गया। सभी को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) उपलब्ध कराए गए, जो सुरक्षा के प्रति ईएसएल की गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल ईएसएल के शैक्षणिक संस्थानों के साथ मजबूत जुड़ाव और शिक्षा व उद्योग के बीच की खाई को पाटने के सतत प्रयासों का हिस्सा है। इस तरह के औद्योगिक दौरों के माध्यम से कंपनी का उद्देश्य भावी पेशेवरों में उद्योग के लिए तैयार रहने की मानसिकता को बढ़ावा देना है। ईएसएल स्टील लिमिटेड के प्रवक्ता श्री संजय कुमार, हेड – स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा: “हम मानते हैं कि भविष्य की प्रतिभाओं को वास्तविक दुनिया का अनुभव देना बेहद जरूरी है। ऐसे औद्योगिक दौरे न केवल उनके ज्ञान को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें मुख्यधारा के उद्योगों में करियर बनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।” ईएसएल स्टील लिमिटेड के बारे में: ईएसएल स्टील लिमिटेड झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गाँव में स्थित है। यह 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाला ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट है। कंपनी पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करती है। अत्याधुनिक तकनीक और पर्यावरण-सुरक्षा मानकों के साथ, ईएसएल उच्च गुणवत्ता वाले, टिकाऊ स्टील समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है ।

Read More

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर गोमिया में भाजपाइयों ने निकाला तिरंगा यात्रा,

गोमिया। गोमिया प्रखंड के भाजपा के गोमिया, ललपनिया एवं साड़म  मंडल द्वारा सोमवार को आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डा सुरेंद्र राज के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई.सर्वप्रथम तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों द्वारा बैंक मोड़ स्थित बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके पश्चात तिरंगा यात्रा बैंक मोड़, पोस्ट ऑफिस मोड़, थाना चौक, गोमिया बस्ती, कोठी टांड़, पुराना सिनेमा हॉल होते हुए गोमिया मोड़ पहुंचा.इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि के नारे लगाए जा रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा पिछले दिनों पहलगाम में कायराना हरकत किया गया और इसके जवाब में भारत द्वारा आपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम देते हुए उसे जोरदार तरीके से सबक सिखाया गया है. कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के हर मंसूबे को नाकाम करेगी और सेना पर सभी को गर्व है. मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय सदस्य देवनारायण प्रजापति, जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, संजय सिन्हा, गोमिया मंडल अध्यक्ष मोहन कुमार, ललपनिया मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल साव, साड़म मंडल अध्यक्ष शिवशंकर दुबे, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गंदौरी राम, आदि मौजूद थे।

Read More

चन्दनकियारी विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने भूटान में चमके झारखंड के संचु रजवार को दी बधाई

बोकारो:- भूटान ओपन कराटे चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, बोकारो जिला के चन्दनकियारी प्रखण्ड के घोड़ागाड़ा निवासी  राज संचु राजवार ने दो स्वर्ण पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन किया है. सीनियर एकल काता और सीनियर टीम काता श्रेणियों में मेजबान भूटान के खिलाफ पदक जीतकर राजवार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. राजवार ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है और उनकी इस अनुभव ने उन्हें इस सफलता को हासिल करने में मदद की है। राजवार ने अपने पदक अपने माता-पिता परिवार और संपूर्ण भारत वर्ष को समर्पित किया. रजवार अपनी जीत का श्रेय उनके कोच अनिकेत गुप्ता और टीम मैनेजर अख्तर को दिया. रजवार की इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय संघ के अध्यक्ष हांशी भारत शर्मा और राष्ट्रीय सचिव संजीव जांगड़ा को भी बधाई दी।

Read More

धनबाद सांसद चास में आयोजित श्री श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कलश यात्रा में हुए शामिल।

बोकारो:- चास शिवपुरी कॉलोनी नूतन बांध के समीप नवनिर्मित श्री श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कलश सह शोभा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुल्लू महतो शामिल हुए जहां महायज्ञ समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।हजारों की संख्या में मातृशक्ति अपने माथे पर कलश लेकर नदी पहुंचे जहां यज्ञाचार्य जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जलभरन संपन्न कराया गया पुनः कलश लेकर यज्ञ स्थल पहुंचे जहां पंचांग पूजन के साथ महायज्ञ शुभारंभ हुआ। इस कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में जरूर होना चाहिए ये केवल धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं इसके वैज्ञानिक लाभ भी है यज्ञ के हवन कुंड से निकले ऊर्जा से पूरे क्षेत्र के पर्यावरण शुद्ध होती है सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है समाज में आपसी सद्भाव एवं सौहार्द बढ़ता है।आज के कलश यात्रा में सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय नगर निगम के निवर्तमान उपमेयर अविनाश कुमार दिलीप सिंह संजय कुमार रजक अमित सिंह झुनझुन कौशल किशोर कन्हैया झा चंदन सिंह प्रदीप कुमार मुकेश राय कुणाल सिंह कृष्ण कुमार मक्खू शर्मा उपेन्द्र शर्मा चितरंजन शर्मा अमित कुमार, सुभाष सिंह रामानुज सिह, कौशल किशोर, संजीव मंडल, उमेश, दीपक, राकेश।, जाटो, संजीव, गौकरण, राजेश, कुणाल सुमित राय, चन्दन सिह, प्रदीप कुमार, शंकर, उमेश सिह फन्टुश, संजय मोदी सहित सैकड़ों माता बहने कलश यात्रा में शामिल रहे|

Read More

ढोल-नगाड़ों, आर्मी बैंड की धुन और पूरे विधि-विधान से खुले केदारनाथ के कपाट

केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह भक्तों के लिए खोल दिये गये हैं। ढोल-नगाड़ों और आर्मी बैंड की धुन के बीच केदारनाथ धाम के कपाट खुल गये हैं। विदित हो कि चारधाम यात्रा अक्षय तृतीया के दिन से शुरू हो गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल चुके हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले ही भक्त 1 मई की रात से ही बाबा के दर्शन करने के लिए कतार में खड़े थे। केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7 बजे पूरे विधि-विधान के साथ खुल चुके हैं। मंदिर में जयकारों और ढोल-नगाड़ों की आवाज से माहौल भक्तिमय हो गया है। इस साल मंदिर को इस बार खास तरीके से सजाया गया है। चार धाम यात्रा के बारे में बताया जा रहा है कि जून से अगस्त के बीच 25 लाख से ज्यादा लोग केदारनाथ दर्शन के लिए आ सकते हैं।

Read More

. महाल निचे बाउरी टोला बजरंगबली मंदिर से  निकाला गया शोभा यात्रा।  

  बोकारो:- चन्दनकियारी प्रखंड के,,महाल,,ग्राम पंचायत अंतर्गत महाल निचे बाउरी टोला बजरंगबली मंदिर से भब्य शोभा यात्रा निकाला गया उक्त शोभा यात्रा महाल,दलवीरा, मानपुर, बनसाड़ा,सितानाला होते हुऐ बिरसापुल दामोदर नदी पहुंची जहा पर 201 कन्याओ एवं महिलाओ ने जल उठाया पंडित नबो बन्दोंपाध्याय द्वारा पूजान बिधि के साथ सभी लगभग 06 की:मी:पैदल यात्रा करते हुऐ गाजेबाजे के साथ,, जय श्री राम, जय हनुमान, जय सनातन के नारों के साथ भक्ति मय माहौल में नाचते गाते पुरे ग्रामपंचायत का भर्मण करते  कार्यक्रम स्थल महाल निचे टोला बजरंगबली मंदिर प्रांगण पहुंचे। गुरुवार को भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाल के युवाओ का काफी सराहनीय योगदान रहा,,महाल नव युवक कला मंच के अध्यक्ष मानिक सिंह ने कहा की यह कार्यक्रम 2024 से ही होते हुऐ चला आ रहा है कार्यक्रम का यह द्वितीय वर्ष है कार्यक्रम को पुरे हर्षिउल्लास के साथ किया गया जिसमें युवाओ ने काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया वर्तमान समय में इस तरह का कार्यक्रम की अति आवश्यकता है ताकि सनातन को बल मिल सकें ओर हिंदुत्व में जाग्रति आ सकें महाल नव युवक कला मंच सामाजिक कार्यक्रम में हमेशा ग्रामवासियो के साथ खड़ा है उन्होंने महाल के युवा मुखिया शीतल कुमार सिंह को भी धन्यवाद दिया की आप ने स्वयं उपस्थित होकर अपनी देखरेख में पैदल यात्रा कर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया शीतल कुमार सिंह, नव युवक कला मंच के अध्यक्ष मानिक सिंह,समाज सेवी

Read More

. सभी के योगदान से ही डीवीसी विकास की ओर अग्रसर है :  विजया नन्द शर्मा

चंद्रपुरा 1 मई  2025  दामोदर घाटी  निगम (डीवीसी)  चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र में  2 डीवीसी कर्मी वकील अहमद खान और बबलू प्रमाणिक सेवानिवृत्ति हो गये । इस अवसर पर बीते कल शाम  यहां के तेजस भवन के सम्मेलन कक्ष में  आयोजित समारोह मे सेवानिवृत कर्मियों को उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया । आयोजित समारोह के संबोधन में वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान श्री विजया नन्द शर्मा ने कहा  कि लोगों के साकारात्मक सहयोग से ही डीवीसी आज विकास की ओर अग्रसर है।  उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति सेवा का एक अंग है।  डी वी सी कर्मियों के सहयोग से  ही हम आज विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे है।   उन्होंने कहा कि  सेवानिवृत्ति के बाद लोगों को अपना दिनचर्या को और अधिक मजबूत रखना जरूरी है। ताकि स्वस्थ जीवन जी सकें । वरिष्ठ महाप्रबंधक  अविजीत घोष ने कहा कि डीवीसी 7 दशक से अधिक का सफर कर चुका है।  यह संस्थान एक अनोखा संस्थान है । इसकी लंबी आयु तक सफर करने में डीवीसी कर्मी एवं अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। उप महाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवाएं ) डॉक्टर पीके घोष ने सेवानिवृत्ति कर्मियों के कर्तव्य निष्ठा का व्याख्यान करते हुए कहा कि हम सब लोगों को खुशहाल जीवन जीने के लिए हमेशा प्रयत्नशील होना जरूरी है।  प्रबंधक राजकुमार चौधरी ने सेवानिवृत कर्मचारी को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर जोर दया और कहा कि वे सेवानिवृत्ति की राशि का सही उपयोग करें और अपने अनुभव का संचार आने वाले पीढ़ियों के साथ करें।  सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दें।  अगर संभव हो तो वह वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने में अपना योगदान दें । समारोह को राकेश कुमार,  पी सी  मंडल,  आदि ने संबोधित किया। संचालन रामजी रजक ने किया किया। समारोह  में अक्षय कुमार,  नंदलाल साहू आदि उपस्थित थे।

Read More

सनातन राष्ट्र शंखनाद : एक कदम रामराज्य की ओर !

धनबाद।वैश्विक इतिहास में अनेक संस्कृतियाँ उदय होकर कालांतर में विलीन हो गईं, जैसे ग्रीक, रोमन संस्कृतियाँ आदि; किंतु राजनीतिक संघर्ष, विदेशी आक्रमण, प्राकृतिक आपदाओं जैसी विविध आपत्तियों का सामना करते हुए एकमात्र जो संस्कृति आज भी अक्षुण्ण बनी हुई है, वह सनातन संस्कृति है। ‘सनातन’ का अर्थ है  शाश्वत, चिरंतन और नित्य नुतन तत्व। सनातन धर्म ने सदा ही विश्वकल्याण की संकल्पना प्रस्तुत की है। यही भारत की आत्मा है। जब तक सनातन धर्म का अनुसरण होता रहा, तब भारत वैभव के शिखर पर था। परंतु पिछले कुछ दशकों में सनातन धर्म को हेतुपुरस्स उपेक्षित और उपहासास्पद रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास कुछ लोग कर रहे है। इसका दुष्परिणाम यह हुआ कि पारिवारिक, मानसिक, सामाजिक, धार्मिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक समस्याएं उत्पन्न हुई। वर्तमान में कई संगठन और व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के प्रभाव में आकर सनातन धर्म को समाप्त करने का षड्यंत्र चला रहे हैं। इस परिस्थिति में सनातन धर्म की रक्षा हेतु देव (ईश्वर), देश और धर्म की सेवा करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं एवं संगठनों का संघटन और जागृति अत्यावश्यक है। सनातन धर्म की पुनर्स्थापना से ही रामराज्य रूपी तेजस्वी राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसी उद्देश्य से गोवा में 17 से 19 मई तक ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद’ महोत्सव का आयोजन किया गया है।सनातन राष्ट्र की संकल्पना : सनातन सिद्धांत मूलतः सबका कल्याण करनेवाली, व्यक्ति की भौतिक और आध्यात्मिक उन्नति करने वाले तथा सर्वसमावेशक हैं। ये किसी एक जाति या समुदाय तक सीमित न होकर संपूर्ण मानवजाति के लिए उपयोगी हैं। ये सिद्धांत न्याय, समानता, नीति, योग, साधना आदि पर आधारित हैं। वेद, उपनिषद, गीता, रामायण, महाभारत, ज्ञानेश्वरी जैसे धर्मग्रंथों में इन्हीं तत्त्वों का दर्शन मिलता है। सनातन राष्ट्र इन सिद्धांतों पर आधारित एक आदर्श, कल्याणकारी राष्ट्र होगा। संक्षेप में, त्रेतायुग के रामराज्य का कलियुगीन रूप ही ‘सनातन राष्ट्र’ है।वर्तमान स्थिति और धर्माधिष्ठान का महत्व : आज की धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था में गो, गंगा, गीता, तुलसी, मठ-मंदिर जैसे सनातन प्रतीकों पर निरंतर प्रहार हो रहे हैं। आधुनिकता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सनातन श्रद्धास्थानों का उपहास किया जा रहा है। हिंदू परंपराओं और आचरणों को अंधश्रद्धा बताकर नकारा जा रहा है। वैदिक विज्ञान को ‘छद्म विज्ञान’ कहकर बदनाम किया जा रहा है।पारिवारिक स्तर पर देखें तो आज देवीस्वरूपा  नारी भी सुरक्षित नहीं है। परिवारों में आपसी प्रेम और जुड़ाव कम हुआ है। व्यक्ति भौतिक रूप से समृद्ध होकर भी मानसिक रूप से दुर्बल हो गया है। संकटों का सामना करने की प्पक्षमता घट गई है। इसका मूल कारण है – धार्मिक आचरण, साधना और उपासना का अभाव।धर्म ही व्यक्ति, समाज और राष्ट्र की उन्नति का आधार है। धर्म विहीन भारत केवल भूगोल रह जाएगा। यदि भारत के गौरवपूर्ण इतिहास की परंपरा को बनाए रखना है, तो धर्म की रक्षा अनिवार्य है। सनातन राष्ट्र की आवश्यकता: यद्यपि आज धर्म पर हो रहे आघातों के विरोध में जागृति आई है और रक्षण हेतु आंदोलन चल रहे हैं, फिर भी हिंदुत्व पर होने वाले आघात पूरी तरह से थमे नहीं हैं। ‘प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट’ जैसे काले कानूनों ने विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा तोड़े गए मंदिरों के पुनर्निर्माण के मार्ग को अवरुद्ध कर रखा है। हाल ही में संशोधित वक्फ कानून से कुछ नियंत्रण भले आया हो, लेकिन अब भी कई धार्मिक स्थलों की जमीन धर्मांधों के अवैध कब्जे में हैं। घुसपैठ का संकट इतना गंभीर है कि देश के कुछ हिस्सों के अलग होने की आशंका उत्पन्न हो गई है। वर्तमान व्यवस्था धर्म और राष्ट्र पर हो रहे आघातों को रोकने में असमर्थ है। इसलिए सनातन राष्ट्र की आवश्यकता अत्यावश्यक हो गई है। देश का विकास केवल जीडीपी या तकनीक से नहीं होताहै,अपितु धर्म से होता है ( ‘धर्मेण जयति राष्ट्रम्’), इसलिए भारतीय संस्कृति में सोने की लंका नहीं, श्रीराम के रामराज्य की पूजा की जाती है।सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवले की दूरदृष्टि : आज सनातन शब्द व्यापक चर्चा का विषय बन चुका है और हिंदू राष्ट्र की मांग भी तीव्र होती जा रही है। सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवले ने आज से 27 वर्ष पूर्व ही, जब ‘हिंदू’ शब्द का उच्चारण भी साहस का विषय था, तब ‘ईश्वरी राज्य की स्थापना’ नामक ग्रंथ लिखकर आध्यात्मिक राष्ट्ररचना की संकल्पना दी थी। यह संतों की दूरदृष्टि का प्रमाण है।अब तक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवले जी ने धर्म, अध्यात्म, साधना आदि विषयों पर 380 से अधिक ग्रंथों का संकलन किया है और भारतीय संस्कृति की कला-विद्या के पुनरुद्धार हेतु कई उपक्रम आरंभ किए हैं। हिंदुत्व पर हो रहे आघातों को जनता तक पहुँचाने हेतु उन्होंने ‘सनातन प्रभात’ नामक प्रखर हिंदुत्ववादी पत्रिका आरंभ की। उनकी प्रेरणा से हिंदू एकता के विविध आंदोलन भी सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं। देश-विदेश में इस कार्य का जलद गति से विस्तार होना, उनके दैवी कार्य की पुष्टि करता है। सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव: सनातन संस्था के रजत महोत्सव एवं सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवले जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद’ केवल एक धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, अपितु धर्म और राष्ट्ररक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।यह भारत के उज्ज्वल भविष्य की उद्घोषणा है। इस अवसर पर धर्म सेवा हेतु क्रियाशील और गतिशील होना, राष्ट्र रचना अर्थात धर्मसंस्थापना में सहभागी होने जैसा है। यही वर्तमान युग की श्रेष्ठ साधना भी है।

Read More
Back To Top