पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम

धनबाद।भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर रविवार को धनबाद सेंट्रल अस्पताल प्रांगण में स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर विधायक राज सिन्हा ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कियाइस अवसर पर विधायक ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन ने आजादी से लेकर लोकतंत्र की मजबूती तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने भारतीय राजनीति के उन विरले नेताओं में से थे जिन्होंने सामाजिक न्याय ,समानता और दलित उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया।मौके पर भाजपा धनबाद महानगर के जिला मंत्री नरेंद्र त्रिवेदी ,जिला मंत्री सह मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, ओबीसी मोर्चा के जिला महामन्त्री राजेश गुप्ता, बरटांड मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल, निर्मल प्रधान, रंजय सिंह,मनोज मालाकार, मनोज रिंकू,अजय मालाकार, हुलास दास,दीपक सिंह, मनीष पांडेय, मनोज रिंकू, निरज सिन्हा, ब्रजमोहन प्रसाद सहित कई पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Read More

भाजपा कार्यालय में मनी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, उनके बताए मार्ग पर चलने का लोगो ने लिया संकल्प

धनबाद।भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को राष्ट्र के अमर सपूत ,भाजपा के प्रेरणापुंज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचार पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, राज्य के नेता प्रतिपक्ष प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सांसद ढुलू महतो ,धनबाद विधायक राज सिन्हा, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल, चंद्रशेखर सिंह, सत्येंद्र कुमार, राजकुमार अग्रवाल, रमेश राही, प्रियंका पाल सहित भाजपा के सभी जिला पदाधिकारी ने श्रद्धेय डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किया।‌संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन मानस प्रसून एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री धनेश्वर महतो ने किया।

Read More

भाकपा माले की नौ जुलाई को आम हड़ताल के दौरान सिंदरी में सड़क जाम किया जायगा

धनबाद। भाकपा माले के बैनर तले सिन्दरी के बिरसा समिति परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य सुरेश प्रसाद ने की।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चार श्रम कोड बिलों के विरोध, खनिज संपदा की कारपोरेट लूट, आदिवासियों को नक्सली करार देकर हो रही हत्याओं एवं आम जनता पर बढ़ते शोषण व दमन के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ता 9 जुलाई को दो घंटे तक गौशाला मोड़ को जाम करेंगे। साथ ही पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि संघर्ष को अब सड़क से सदन तक गोलबंद कर तेज किया जाएगा।सुरेश प्रसाद ने कहा कि यह हड़ताल सिर्फ एक दिन की प्रतीकात्मक लड़ाई नहीं बल्कि व्यापक जनसंघर्ष की भूमिका है। मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान और आम नागरिकों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा।बैठक में इन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।राजीव मुखर्जी, विमल रमानी, जितु सिंह, दशरथ ठाकुर, रूपेण कुमार उर्फ मुन्ना मुखिया, राजू पांडेय, राजा बाबू, शुभम सिंह, गोपाल महतो, राजेश कुमार, राहुल सिंह और जे.पी. सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।पार्टी ने आम जनता से 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है।

Read More

भाजपा के तत्वाधान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जयंती मनाया गया

 धनबाद। बलियापुर में भाजपा के तत्वावधान में प्रजन्य बीएड कॉलेज पहाड़पुर में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। पूर्व सांसद सहित सभी ने डा. श्यामा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक दी।डा. श्यामा के विचारों पर चलने की जरूरत: पूर्व सांसद सुनील सोरेन  ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर विस्तार ढंग से प्रकाश डालते हुए उन्हे एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता बताया। कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही देश में एक विधान एक निशान का नारा दिया था। उनके विचारों पर चलने की जरूरत बताया।

Read More

रविवार को सदर अस्पताल में तीन शिफ्ट में उपलब्ध रहें, जेनरल व गायनी इमरजेंसी के चिकित्सक

धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर रविवार, 6 जुलाई 2025, को सदर अस्पताल के जनरल इमरजेंसी व गायनी इमरजेंसी के लिए तीन शिफ्ट में चिकित्सक उपलब्ध रहें।जेनरल इमर्जेंसी के मॉर्निंग शिफ्ट में डॉ एपिल टोपनो, इवनिंग शिफ्ट में डॉ नीलम बाला व रात्रि शिफ्ट में डॉ राकेश रंजन चिकित्सा के लिए उपलब्ध रहें।वहीं गायनी इमर्जेंसी के मॉर्निंग शिफ्ट में डॉ अंजना कुमारी, इवनिंग शिफ्ट में डॉ रूमा प्रसाद व रात्रि शिफ्ट में डॉ सुरभि उपलब्ध रहें।वहीं सोमवार, 7 जुलाई, को ओपीडी के मेडिसिन में डॉ पी पी पाण्डेय और डॉ शीला कुमारी, हड्डी रोग के डॉ मुकेश प्रसाद, सर्जरी के डॉ संजीव गोलॉश, नेत्र रोग के लिए डॉ सरोजनी मुर्मू, दंत रोग के लिए डॉ अनुपमा, शिशु रोग के डॉ उमेंद्र कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में डॉ रूमा प्रसाद मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे।जबकि गायनी इमर्जेंसी में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ सुमन, दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक डॉ सुरभि तथा रात 8 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक डॉ अपूर्वा दत्ता रहेंगे।इसी तरह से जेनरल इमर्जेंसी में दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक डॉ नीलम बाला तथा रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 9 बजे तक डॉ राकेश रंजन रहेंगे।

Read More

कतरास स्थित पंजाबी मोहल्ला में शिव तांडव के साथ कामाख्या महायज्ञ संपन्न

कतरास। केशलपुर रोड पंजाबी मुहल्ला में दिव्य झांकी व शिव तांडव नृत्य कार्यक्रम के साथ आयोजित नौ दिवसीय मां कामाख्या महायज्ञ का समापन हुआ।यज्ञाचार्य राज बिहार शर्मा के सानिध्य में यज्ञ की पूर्णाहुति की गयी।पूजा अर्चना, हवन, आरती के बाद कन्या पूजन किया गया।महाभंडारा में आस पड़ोस के लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।उसके बाद रात्रि में मां भगवती जागरण एवं दिव्य झांकी का आयोजन किया गया।जिसमें काफी संख्या में श्रोताओं ने भाग लिया।गायक व गायिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए किये। गायक पंकज शर्मा, राजेश वासन ग्रुप एवं नवीन गुप्ता की झांकी ने मनमोह लिया। शिव तांडव, काली तांडव जैसी आकर्षक और भक्ति से परिपूर्ण झांकियों ने उपस्थित लोगो का दिल जीत लिया।मौके पर राजीव शर्मा, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय,पवन पाठक,श्रवण उपाध्याय,डा वीएन चौधरी,श्रवण उपाध्याय, सुरेश शर्मा, मनोज गुप्ता, हरि प्रसाद अग्रवाल आदि थे।

Read More

मुहर्रम को लेकर धनबाद डीसी, एसएसपी समेत तमाम अधिकारियों कतरास पहुँचे, शांति व्यवस्था कायम रखने की लोगों से की अपील

कतरास।धनबाद जिला में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासनिक महकसा रेस हो गया है।इसी को लेकर धनबाद डीसी आदित्य रंजन,एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी महकमा धनबाद जिले का भ्रमण करते हुए बाघमारा प्रखंड के कतरास पहुंची जहां अमनपसंद लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाने की अपील की,एवं तमाम जगहों पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया।मौक़े पर डीसी-एसएसपी के अलावे ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एसडीएम , बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह , बाघमारा सीईओ बालकिशोर महतो , कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह,समेत तमाम अधिकारी व भारी संख्या में जवान शामिल थे।

Read More

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट का 6वां स्थापना दिवस: स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों ने लिया लाभ, विधायक राज सिन्हा भी हुए शामिल

दूसरे चरण में 7 जुलाई को धनबाद स्टेशन पर होगा भोजन वितरण पप्पू वर्मा, बोकारो धनबाद :  कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को पहले चरण में एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्रेष्ठ नेत्रालय और अपोलो लैब के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें निःशुल्क नेत्र जांच, खून की जांच और होम्योपैथिक उपचार जैसी सेवाएं सैकड़ों लोगों को दी गईं। डॉ. पी.सी.एल. दास, श्री प्रभात बक्शी और डॉ. प्रभात कुमार वर्मा की देखरेख में स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के लोकप्रिय विधायक राज सिन्हा ने भी शिरकत की और स्वास्थ्य लाभ लिया। ट्रस्ट द्वारा आए हुए सभी लोगों के लिए शुद्ध पेयजल, अल्पाहार और चाय की व्यवस्था की गई थी।विनोद नगर, अंबेडकर नगर, महावीर नगर, प्रोफेसर कॉलोनी और मनईटांड़ से भारी संख्या में लोग पहुंचे और शिविर का लाभ उठाया। आयोजन को सफल बनाने में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष शशि लाल, उपाध्यक्ष रंजन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रकाश अंबष्ट, महासचिव अनुज सिन्हा सहित दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर के अंत में राष्ट्रीय महासचिव अनुज सिन्हा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। ट्रस्ट के दूसरे चरण के तहत 7 जुलाई 2025 को संध्या 6 बजे धनबाद रेलवे स्टेशन पर असहाय व भूखे लोगों के बीच भोजन वितरण किया जाएगा। यह सेवा स्थानीय रोटी बैंक के सहयोग से संपन्न होगी।

Read More

मोहर्रम को लेकर श्यामडीह में हुई बैठक में शांति एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने का लोगो ने लिया निर्णय

कतरास। शुक्रवार को श्यामडीह गोपालपुर में मोहर्रम को लेकर 16 आना कमिटी द्वारा एक बैठक रखी गई। जिसकी अध्यछता भाजपा नगर अध्यछ सूर्यदेव मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि कतरास थाना के थाना प्रभारी असित कुमार सिंह थें। बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित हुवे।थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा मुहर्रम शांति भाई चारे एवं शौहार्द पूर्ण वातावरण में दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर मनाएं। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। सभी लोग अपने अपने छेत्र के प्रतिनिधित्व करें। नियमों को उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री सिंह ने कहा सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। ट्रैफिक व्यवस्था और वॉलिंटियर्स की तैनाती को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। शांति और भाईचारे को बनाए रखने के लिए सभी समुदायों से सहयोग की अपेक्षा की गई।बैठक में 16 आना कमिटी के अध्यछ सुभास सिंह, महासचिव सह सदर कमिटी के अध्यछ ईसराइल अंसारी सूरज देव मिश्रा सलीम अंसारी शशि सिंह दिलीप दास सलीम खान आलस अंसारी धनंजय सिंह विकास कुमार रविदास अजय कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Read More

बलियापुर में पत्थर लदा पांच हाईवा जप्त

धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी बलियापुर श्री प्रवीण कुमार सिंह ने कल देर रात्रि बलियापुर के दूधिया मोड़ के पास से पांच पत्थर लदे हाईवा को जप्त किया गया है l हाईवा जप्त करने के बाद अंचल अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा धनबाद जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी को फोन कर सूचित किया गया l जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर चंद्र द्विवेदी रात्रि को बलियापुर आकर पांचो हाईवा का सीजर कराकर थाना को सुपुर्द किया है l सभी वाहनों के कागजात एवं उस पर लदे खनिज की वैधता की जांच की जा रही है l साथ हीं संबंधित पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Read More
Back To Top