राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम काला हीरा 2025 का उद्घाटन धनबाद के  विधायक राज सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया

धनबाद, 9 वां ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा,डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपटीशन फेस्टिवल ‘काला हीरा’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा, विशिष्ट अतिथि 99 ग्रुप के महेश मोदी, काला हीरा के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। राजेंद्र प्रसाद ने  सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित कर स्वागत किया पांच दिवसीय काला हीरा कार्यक्रम का शुरुआत गणेश वंदना के द्वारा किया गया। तत्पश्चात आज आयोजित कवि सम्मेलन में हिंदी के प्रख्यात कवियों में डॉ संगीता नाथ,अगम अनु, प्रीति कर्ण, रीना यादव, सुनील वर्मा, बरनवाल मनोज अंजन अपनी दमदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। सभी कवियों को स्मृति चिन्ह देकर  एवं अंग वस्त्र ओढ कर सम्मानित किया गया।  कवि सम्मेलन का संचालन अनंत महेंद्र ने बखूबी किया। इसके पश्चात  नृत्य गायन  की प्रस्तुतियां स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई। ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के संरक्षक  राजेंद्र बगेड़िया व अवधेश कुमार सिंह, एआईटीसी के महासचिव सतीश कुंदन, नाट्य संस्था कला निकेतन के वशिष्ठ  प्रसाद सिन्हा,आरोही नाट्य मंच के संजय भारद्वाज, अनुभूति एक एहसास की महासचिव सरसी चंद्रा, त्रिपुरा के एआईटीसी के सलाहकार प्रदीप बाजपेई, राजस्थान के ड्रामा आर्टिस्ट अशोक शर्मा, उड़ीसा के एआईटीसी वाइस प्रेसिडेंट राजगोपाल पाढ़ी, एआईटीसी के अशोक मानव, क्लब इंडिया के संतोष रजक, हैदराबाद की सुरभि जयवर्धने, सिवान के विजय कुमार श्रीवास्तव, आगरा की आर्टिस्ट अलका शर्मा और आगरा के बॉलीवुड फिल्म से जुड़े गौरव शर्मा और आईटीसी के प्रवीर कुमार जैना  की टीम की महत्वपूर्ण भागीदारी एवं योगदान है। हिमाचल प्रदेश के राजित सिंह कुंवर और जमशेदपुर से मो.  निजाम नाटक के जज के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इस पांच  दिनों के कार्यक्रम में तीन दिन सांस्कृतिक कंपटीशन में नृत्य, गीत संगीत ड्राइंग पेंटिंग स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे, चौथे और पांचवें दिन 13 राज्य से आए नाट्य  मंचों द्वारा नाट्य की प्रस्तुति की जाएगी। नाट्य मंचों में एमपी के आईटीएम नाट्य मंच, यूपी के युथ टीचर ग्रुप, वेस्ट बंगाल के बांकुड़ा से जॉय की टीम, उड़ीसा से नटराज  थियेटर गिरिडीह से तीन टीम कलासंगम, वरंग और महेश अमर की टीमें नाटक की प्रस्तुति करेंगे, डाल्टनगंज के मसम आर्ट की प्रस्तुति होगी। गुजरात से दो डांस की टीमें में अपनी शानदार और मनमोहक प्रस्तुतियां पेश करेंगे । शाहजहांपुर की टीम हर साल की भांति अपनी प्रस्तुति देंगे। अंतिम दिन 22 जुलाई को सभी प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं  एवं नाट्य विजेता टीमों में विजेता टीम एवं सर्वश्रेष्ठ कलाकारों घोषणा निर्णायक मंडली द्वारा की जाएगी और सभी को मुख्य अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी समीरण  दत्ता उनकी धर्मपत्नी दीक्षा मंडल की अध्यक्ष,मिली दत्ता, बीसीसीएल डायरेक्टर, एचआर एमके रमैया उनकी पत्नी दीक्षा मंडल की उपाध्यक्ष पुरविता रमैया एवं अन्य अतिथियों के द्वारा मेडल प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे l                                     मौके पर हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय वाइस प्रेसिडेंट मिताली मुखर्जी,, देवनारायण, उत्तम विश्वकर्मा,सतीश कुमार

Read More

फर्जी जाति प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए अलीशा कुमारी ने वंशावली में विक्रेता को ही बनाया दादा

विक्रेता के पुत्र निर्मल जायसवाल ने 2019 में तत्कालीन सीओ के समक्ष दर्ज कराया था आपत्ति  कतरास: लोग फर्जीवाड़ा करने के लिए एक से एक तरीका इख्तियार करते हैं। कोई फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन की हेरा फेरी करता है तो कोई फर्जी कागजातों के सहारे नौकरी ले लेता है सच्चाई तब सामने आती है जब विभाग द्वारा जांच पड़ताल की जाती है अभी हाल में ही वंशावली में गड़बड़ी करने और उसके दुरुपयोग करने के कई मामले उजागर हुए हैं। सरकार को गुमराह कर गलत दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी का जाति प्रमाण पत्र सरकार ने जांच पड़ताल के बाद रद्द कर दिया है। इसमें भी वंशावली को ही आधार बनाया गया। वंशावली में विसंगतियां ऐसी है कि लोग दांतों तले उंगली दबा लेंगे।  अलीशा ने क्रेता विक्रेता के बीच के संबंध को वंशावली में पिता पुत्र दर्शा कर सरकार को गुमराह किया उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार अलीशा कुमारी ने जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शपथपत्र में जिस वंशावली का हवाला दिया एवं उसमें उन्होंने जमीन विक्रेता नंदकिशोर भगत को ही अपना दादा बना कर खुद को ख़ातियानी साबित करने का प्रयास किया। जबकि अलीशा कुमारी के दादा का नाम रघुवीर प्रसाद अग्रवाल है जो कि रजिस्ट्री केवाला सँख्या- 11932 दिनाँक 22-10-1986 में दर्ज है। 2015-16 के लगान रसीद में भी भुनेश्वर प्रसाद अग्रवाल के पिता का नाम रघुवीर प्रसाद अग्रवाल ही दर्ज है। वंशावली में अलीशा के पिता भुनेश्वर प्रसाद अग्रवाल एवं नंदकिशोर भगत के बीच पुत्र और पिता का रिश्ता दिखाया गया है जबकि भुनेश्वर प्रसाद अग्रवाल एवं नंदकिशोर भगत के बीच क्रेता और विक्रेता का संबंध है।  नंदकिशोर भगत के पुत्र निर्मल जायसवाल ने सीओ डुमरी को आवेदन देकर अलीशा के जाति प्रमाण पत्र पर जताया था आपत्ति इस मामले को लेकर नंदकिशोर भगत के पुत्र निर्मल जायसवाल ने दिनाँक 10-04-2019 को अंचल अधिकारी डुमरी को आवेदन देकर अलीशा कुमारी के जाति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने पर आपत्ति दर्ज कराया था।  हालांकि आरोप है कि उक्त शिकायत पर तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी ने तथ्यों की अनदेखी की तथा कार्रवाई करने के बजाय अलीशा कुमारी को हरसंभव बचाने का प्रयास किया।  सरकार के अगले कदम पर टिकी है सबकी निगाहें   अभी कई और तथ्यों का सामने आना बाकी है जिसमें सच्चाई परत-दर-परत खुलेंगे। ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि अभी और भी चौकाने वाले तथ्य उजागर हो सकते हैं जो अब तक रहस्य बने हुए हैं। अब ये भी देखना है कि जाति प्रमाणपत्र के रद्द होने से अलीशा कुमारी थाना प्रभारी राजगंज पर सरकार क्या कदम उठाती है। इधर अलीशा के जाति प्रमाण पत्र के रद्द होने से विभाग में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी है। सबकी निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी है।

Read More

समाजसेवी स्व: कमल महतो की स्मृति में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

कतरास।समाजसेवी स्व. कमल महतो की स्मृति में तीन दिवसीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ। भेलाटांड मैदान में‌‌ उदघाटन मैच न्यू क्रांति क्लब धनबाद बनाम बलिहारी एकादश भागाबांध के बीच खेला गया। इस मैच में धनबाद की टीम ने भागाबांध को 2-0 से पराजित कर दिया। मैच शुरू होने से पहले विधायक शत्रुघ्न महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में जसवीर सिंह, सुरेश किस्कू, राम सिंह, दिनेश सोरेन थे। पहले दिन तीन मैच खेले ग ए। प्रतियोगिता मे छह टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का फाइनल 18 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

Read More

गुरुवार को सदर अस्पताल के मेडिसिन में रहेंगे डॉ मंगेश, सर्जरी में डॉ प्रभात कुमार

धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर गुरुवार को सदर अस्पताल के मेडिसिन में डॉ मंगेश और डॉ शीला रहेंगे। जबकि हड्डी रोग में डॉ हरेंद्र कुमार, सर्जरी में डॉ प्रभात कुमार, नेत्र में डॉ गोलु पिनाज, दंत रोग में डॉ स्नेहा केशरी, शिशु रोग में डॉ उमेन्द्र, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में डॉ अपूर्व दत्ता रहेंगे।वहीं गायनी इमर्जेंसी में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ सुरभी, दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक डॉ संध्या तिवारी तथा रात 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक डॉ रुमा प्रसाद रहेंगे।जेनरल इमर्जेंसी में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक डॉ पीपी पांडेय, दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक डॉ शीला तथा रात 9 बजे से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक डॉ मासूम आलम रहेंगे। वहीं सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सदर अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे।

Read More

टनकुप्पा रेल हादसे में युवक की दर्दनाक मौत पर सूरज महतो ने जताया गहरा शोक, परिजनों से मिलकर बांटा दुख

बाघमारा। टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से माटीगढ़ा निवासी 20 वर्षीय विवेक कुमार रजक की असमय मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद जिला अध्यक्ष सूरज महतो शोक संतप्त परिवार से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।सूरज महतो ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा एक होनहार और मेहनती युवक का इस तरह असमय चला जाना पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। यह परिवार के लिए ही नहीं, पूरे गांव के लिए दुःखद क्षण है। हम सभी इस संकट की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं।इस दौरान दर्जनों लोग एवं स्थानीय युवक भी सूरज महतो के साथ मौजूद रहे। उन्होंने विवेक की परिजनों से मिलकर उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दी और कहा कि पार्टी और संगठन इस कठिन समय में उनके साथ है।

Read More

बोकारो एयरपोर्ट संचालन को लेकर उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश

वॉच टावर निर्माण, अतिक्रमण हटाने और वैकल्पिक मार्ग पर तेज हो कार्रवाई बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट संचालन की दिशा में प्रगति लाने को लेकर बुधवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने गोपनीय कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बीएसएल प्रबंधन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट संचालन राज्य सरकार की प्राथमिकता में है और इसे समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाना चाहिए। सभी विभागों को उनके दायित्वों का रोडमैप तैयार कर 15 दिनों के भीतर अद्यतन प्रगति रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को मासांत तक सतनपुर पहाड़ी पर वॉच टावर निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया। साथ ही बीएसएल को 10 वॉच टावरों के निर्माण हेतु पत्राचार तेज करने को कहा। एयरपोर्ट के चारों ओर अतिक्रमण हटाने के लिए अगस्त में विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने एयरपोर्ट परिसर की नियमित सफाई, इंट्री व एग्जिट प्लान तैयार करने, अग्निशमन वाहन की मॉक ड्रिल और वैकल्पिक मार्ग के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएमएफटी फंड से चार स्ट्रेचर वाले दो एंबुलेंस खरीदने की स्वीकृति दी गई। सिविल सर्जन को सभी एंबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में डीडीसी शताब्दी मजूमदार, डीएफओ रजनीश कुमार, अपार समहार्ता मो. मुमताज अंसारी, कुंदन कुमार, प्रिया सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Read More

भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नक्सली कुंवर मांझी मुठभेड़ में ढेर, एक अन्य अज्ञात शव बरामद

बोकारो, झारखंड पुलिस एवं कोबरा 209 बटालियन के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान आज सुबह गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के जंगली इलाके में एक भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता एवं पाँच लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी मारा गया। घटनास्थल से एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का शव भी बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। राज्य के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त बलों ने मंगलवार रात इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। बुधवार सुबह लगभग 6:00 से 6:30 बजे के बीच नक्सलियों के सशस्त्र दस्ते ने पुलिस पार्टी पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस बल द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ के बाद जब गोलीबारी रुकी, तब इलाके की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान नक्सली वर्दी में एक शव तथा एक सादे लिबास में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। वर्दीधारी शव की पहचान कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी (पिता – करमा मांझी, निवासी – बिरहोरडेरा, थाना गोमिया, जिला बोकारो) के रूप में की गई, जो भाकपा (माओवादी) का SZCM सदस्य था एवं उस पर ₹5 लाख का इनाम घोषित था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुंवर मांझी 21 अप्रैल 2025 को हुई एक अन्य मुठभेड़ में भी शामिल था, जिसमें कोबरा 209 बटालियन का एक जवान प्रानेश्वर कोच (निवासी – कोकराझार, असम) शहीद हो गया था। कुंवर मांझी के विरुद्ध बोकारो एवं हजारीबाग जिलों में कुल 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटनास्थल से एक AK-47 राइफल, एक मैगजीन (राउंड्स के साथ) तथा अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियाँ बरामद की गई हैं। पुलिस का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है और क्षेत्र में सघन एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। अज्ञात शव की पहचान एवं नक्सली गतिविधियों के अन्य पहलुओं की जांच भी तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के मनोबल को गहरी चोट पहुँची है और आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Read More

वित्तीय समावेशन विशेष अभियान अंतर्गत जन-कल्याण शिविर का हुआ आयोजन

धनबाद। जिले में वित्तीय समावेशन विशेष अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय जन-कल्याण शिविरों का आयोजन जिले के चयनित पंचायतों में सफलतापूर्वक किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को बैंकिंग, बीमा, पेंशन, डिजिटल लेनदेन, और सरकारी वित्तीय योजनाओं की जानकारी देना एवं पात्र लाभार्थियों को इन सेवाओं से जोड़ना रहा। शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही, जिन्होंने मौके पर ही कई सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।शिविरों का आयोजन पंचायत – सुसुनलिया, आमटाल, कुलबेरा, तथा रंगामाटी पंचायतों में किया गया, जहां बैंक ऑफ इंडिया (नोडल बैंक) के विभिन्न शाखा प्रबंधकों, बीसी प्रतिनिधियों, संबंधित पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, एवं सक्रिय CFL टीम(बबलू कुमार रावानी,राकेश रोशन गुप्ता ,समीर कुमार प्रामाणिक ,प्रसिद्धा कुमार मंडल) की उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर ग्रामीणों को जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा, और डिजिटल लेन-देन से जुड़ी जानकारी प्रदान की कई और लाभार्थियों का पंजीकरण एवं खाता खोलने की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई।इस अभियान की मॉनिटरिंग जिला अग्रणी प्रबंधक (LDM) श्री अमित कुमार एवं CFL जिला प्रभारी श्री अमन दीप गुप्ता द्वारा की गई। उन्होंने शिविर स्थलों का दौरा कर समग्र व्यवस्था की समीक्षा की और सामूहिक प्रयासों की सराहना की। जिला प्रशासन, बैंकिंग प्रतिनिधियों एवं CFL टीम के समन्वित प्रयास से आज का दिन धनबाद जिले के वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है—हर व्यक्ति तक बैंकिंग, बीमा और पेंशन सेवाएं पहुँचाना।

Read More

बलियापुर स्थित धोखरा में बनेगा प्रखंड स्तरीय मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, जिला खेल पदाधिकारी ने किया भूमि का निरीक्षन

धनबाद। बलियापुर में  अपर समाहर्ता के निर्देश पर जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा बुधवार को बलियापुर प्रखंड के धोखरा पहुंचे। धोखरा मौजा में खेल स्टेडियम का निर्माण होना है। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि विधायक चंद्रदेव महतो के पहल पर खेल स्टेडियम हेतु भूमि का निरीक्षण करने आए हैं। करीब 11 एकड़ भूमि पर सरकार की ओर से प्रखंड स्तरीय मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण होना है। निरीक्षण रिपोर्ट जिला अपर समाहर्ता को सौंपेंगे। प्रखंड स्तरीय मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण होने से बलियापुर जैसे ग्रामीण इलाके में खेल के प्रति खिलाड़ियों का रुझान बढ़ेगा। मौके पर रोहित कुमार महतो, रंजीत महतो, आमोद बाउरी, महेंद्र निषाद आदि थे।

Read More

कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय स्वास्थ्य और पोषण सुरक्षा शिविर हेल्थ कैम्प का सुभारम्भ

धनबाद।कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला कृषकों एवं युवतियों के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य और पोषण सुरक्षा शिविर ( हेल्थ कैंप) का शुभारंभ बुधवार को हुआ। शिविर में महिला कृषकों के साथ-साथ प्रोजेक्ट हाई स्कूल बलियापुर के पांच दर्जन से भी अधिक छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर के साथ-साथ अन्य बीमारियों की जांच की गई । उपस्थित लोगों को खाद्य एवं पोषण सलाह दिया गया। फल एवं सब्जियों को शारीरिक पोषण वाटिका बेहतर बताया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर दीपक कुमार दास, डॉक्टर रिंकी कुमारी, बी प्रताप के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ देवकांत प्रसाद, डॉक्टर राजीव कुमार, डॉ सीमा सिंह, रमन कुमार श्रीवास्तव आदि थे।

Read More
Back To Top