ड्राइंग- पेंटिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

धनबाद।स्व. रूपेश कुमार सिन्हा की जयंती के अवसर पर बुधवार को बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद में वर्षा जल संरक्षण विषय पर ड्राइंग -पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। सर्वप्रथम दिवंगत की तस्वीर पर पत्नी डॉ मीतू सिन्हा, ससुर अजय प्रकाश सिन्हा, झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद के अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा, मदन प्रसाद, लवलेश प्रसाद, अरुण कुमार, विद्यालय प्रधान अंजुला गुप्ता एवं सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता‌ में शामिल 50 विद्यार्थियों को पांच ग्रुप में बांटा गया था, ताकि उनके रचनात्मक क्रियाशिलन की जांच की जा सके। सभी ग्रुप से प्रथम तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-  छात्राओं को स्व. रूपेश कुमार सिन्हा की स्मृति चिन्ह और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राएं रूपाे नंदी, आईशॉ  कुमारी, कोमल कुमारी,पल्लवी कुमारी, श्रद्धा कुमारी दुबे, सरिता कुमारी, अर्पिता श्रीवास्तव, ऋषिका सिन्हा, शिवम कुमार, आरोही कुमारी, अनन्या कुमारी,तृप्ति कुमारी, पिया कुमारी, सानिया सिंह,राधिका कुमारी आदि शामिल हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वo रूपेश की धर्मपत्नी डॉo मीतू सिन्हा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद एवं रचनात्मक सहयोग प्रदान करने वालों में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजुला गुप्ता, संचालक संजय कुमार, रेणु कुमारी, कुमारी पूनम शर्मा, अरविंद कुमार, रत्नेश कुमार, प्रीति कुमारी, नागेंद्र प्रसाद, इंदु कुमारी, रमेश चंद्र त्रिपाठी, चंद्रदेव कुमार गुप्ता, अशर्फीलाल सरोज, मनोज कुमार, छोटी कुमारी समेत सभी छात्र/छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Read More

बेलंजाबाद के समीप कतरी नदी में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

 कतरास: मंगलवार को रामकनाली ओपी अंतर्गत बेलंजाबाद के समीप कतरी नदी में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अहले सुबह 8 बजे के करीब रामकनाली ओपी अंतर्गत बेलंजाबाद के पास कतरी नदी में  कुछ महिलाएं स्नान आदि कर रही थी। इसी दौरान महिलाओं ने देखा कि एक शव बहता हुआ नदी के किनारे स्थित मलबा में फंस गया है। शोर शराबा करने के पश्चात आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलने पर रामकनाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा किसी तरह शव निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया। मृतक का शरीर लगातार पानी में रहने के कारण पूरी तरह से फूल गया था जिसके कारण मृतक का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव तकरीबन तीन-चार दिन पुराना है। शव से दुर्गध भी आ रहा था। अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव नदी में कहां से बहते हुए आया? मृतक कहां का रहने वाला है? उसकी मृत्यु कैसे हुई इस बात को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Read More

मारवाड़ी महिला समिति ने कतरास में हरियाली सावन मेला का आयोजन किया

कतरास।मारवाड़ी महिला समिति कतरास के तत्वावधान में रानी सती दादी मंदिर समाज भवन में हरियाली सावन मेला का आयोजन किया गया। उदघाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वीएन चौधरी की धर्मपत्नी ऊषा चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेला में रेडीमेड सलवार सूट, कपड़ा, चाट, श्रृंगार के सामान, चूड़ी एवं बिंदिया आदि के स्टाल लगाए गए थे। ऊषा चौधरी ने कहा कि समिति हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। मौके पर समिति के अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, प्रियंका चौधरी, संगीता जालान, शिल्पा गोयल, राखी चौधरी, पूनम अग्रवाल, संजू बास्का, सुनीता केडिया, सुनीता चौधरी, प्रीति सिंघानिया, अंजू चौधरी, नीतू अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, श्वेता खंडेलवाल, वीणा राजगढ़िया आदि उपस्थित थी।

Read More

पहली सोमवारी को लेकर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

धनबाद।जोड़ापोखर क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में सावन की पहली सोमवारी पर भक्तों की भारी भीड़ जुटी। महिला भक्तों की संख्या अधिक देखने को मिली। भक्तों ने प्रभु शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक, फलाभिषेक, धतुराभिषेक अर्पण कर अपने परिवार की सलामती की दुआएं मांगी।फुसबंग्ला शिव मंदिर, जामाडोबा शिव मंदिर, जोड़ापोखर बस्ती शिव मंदिर, जोड़ापोखर थाना शिव मंदिर, डिगवाडीह बाजार, जियलगोड़ा में सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। सभी शिवालयों को दुल्हन की तरह आयोजकों ने सजाया है। लाइटिंग की बेहतर व्वयस्था किया गया है। शिव मंदिर लाइटिंग के बीच दूधिया रंग में भक्तो को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।दूसरी ओर कतरास, भटमूरना, सोनारडीह, अंगार पथरा, सिजुआ, पाण्डेडीह, तेतुलमारी, कांको, राजगंज, श्यामडीह, बेहरा कुदर, इत्यादि जगहों पर शिवालयों में भारी भीड़ देखी गई।

Read More

लीज होल्ड एरिया में बीसीसीएल डंप करें ओवर बर्डन – उपायुक्त

अवैध खनन के आवेदन पर उसी दिन दर्ज करें एफआईआर – एसएसपी धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर उपायुक्त ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को भू-अर्जन में नियमों का पालन करने, अपने लीज होल्ड एरिया में ओवर बर्डन डंप करने तथा कोयला खनन के बचे हुए अवैध मुहाने शीघ्र बंद करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि कोयला का अवैध खनन चिंता का विषय है। जिला प्रशासन, पुलिस, बीसीसीएल एवं सीआईएसएफ को साथ मिलकर इसे रोकना है।साथ ही कहा कि जिला खनन टास्क फोर्स के लिए यहां की जनता के भविष्य को ध्यान रखते हुए पर्यावरण, सतत विकास, कार्य योजना तथा माइनिंग क्लोजर पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए काम करना है।कोयले का अवैध परिवहन रोकने के लिए उपायुक्त ने कोल ट्रेड में पंजीकृत जीएसटी संख्या की सूची लेकर सभी के पास कोल डिपो या प्लाट, है या नहीं, की जांच करने तथा अवैध कोयला लदा वाहन पकड़ते समय तिथि एवं समय का अनिवार्य रूप से उल्लेख करने का निर्देश टास्क फोर्स को दिया। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारी को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, सीआईएसएफ या खनन पदाधिकारी से अवैध खनन से संबंधित प्राप्त आवेदन पर उसी दिन प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोयले के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए बीसीसीएल को प्रशासन एवं पुलिस का पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने भूमि अधिग्रहण के नियमों से भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को अवगत कराया।बैठक में जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से जून तक कोयला के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध 58 कांड दर्ज किए हैं। जिसमें 68 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि 890 टन कोयला तथा 7 हाइवा सहित 17 वाहन जब्त किए हैं। वहीं लघु खनिज से संबंधित अवैध खनन के 26 मामले दर्ज किए हैं। इसमें 9 प्राथमिकी दर्ज हुई है। 33 वाहन जब्त किए हैं और लगभग 9.55 लाख रुपए का जुर्माना जेएमएमसी रूल 2004 के तहत वसूला गया है।बैठक में बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने बताया कि कोयले के अवैध खनन को रोकने के लिए बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों में सीआईएसएफ द्वारा ड्रोन सर्विलांस से निगरानी की जा रही है। सभी माइनिंग एरिया में अवैध मुहाने बंद कर उसकी डोजरिंग की गई है। अवैध खनन के हॉटस्पॉट चिन्हित कर लगातार कार्रवाई जारी है। कोयला परिवहन में लगे सभी वाहनों में आरएफआईडी व व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम है एवं माइनिंग क्षेत्र के प्रवेश एवं निकास द्वार पर बूम बैरियर लगाए गए हैं।बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, सिटी एसपी श्री कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, सीआईएसएफ कमांडेंट प्रदीप विश्वकर्मा आशुतोष चौबे, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, सभी अंचल के अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

Read More

किड्स केयर में अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कतरास। किड्स केयर कतरास में अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा दूसरी से छठी तक के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका तृप्ति कुमारी, प्रीति कुमारी, रीता कुमारी, काजल कुमारी, भावना कुमारी, नंदिनी और रथिंद्र सर व निर्मल सर ने निभाई। प्रतियोगिता का संचालन सौमेन सर व शिवली मिस ने किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी के सक्षम कुमार ने अगर मैं अभी परी बन पाता शीर्षक से कविता सुनाई, कक्षा तीसरी के विराज मिश्रा ने द ब्रूक शीर्षक से कविता सुनाई, कक्षा चौथी के आविक पांडे ने सीड्स शीर्षक से कविता सुनाई। कक्षा पाँच के सूर्यदीप सरकार* ने इक्विपमेंट कविता पढ़कर विजेता घोषित हुए और उपविजेता आकृति सिंह ने जहाँ मन भयमुक्त है विषय पर कविता सुनाई।कक्षा 6 की कायनात महताब ने चांदनी कविता सुनाई। सभी कविताएं सुनाकर विजयी रहीं।

Read More

श्यामडीह समुदायिक भवन में जिला परिसद सदस्य डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण

कतरास।दिनांक 13.7.2025 को श्यामडिह अंबेडकर क्लब स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा का अनावरण जिला परिषद सदस्या श्रीमती ललिता देवी जी के करकमलो द्वारा किया गया। जिसका बौद्ध रीति रिवाज से भंते एमके राजन द्वारा स्थापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सह जिला परिसद प्रतिनिधि राजेश राम , आलम अंसारी, हीरोधार दास, गणेश कुमार दास, भीम रविदास, ठाकुर रविदास , जावेद अंसारी, सुभाष सिंह, आशा देवी, सजनी देवी ,भवानी देवी, विकास दास, श्यामलाल दास, कार्तिक दास, सुदेश दास सहित्य सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे। साथ ही बौद्ध बिरसा मंदिर का शिलान्यास पंचशील झंडा लगाकर किया गया।

Read More

उपायुक्त की अध्यक्षता में जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

जल स्रोतों के मूल नक्शे के आधार पर आकर चिन्हित करते हुए अतिक्रमण को नियमानुसार शीघ्र हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें संबंधित अंचलाधिकारी- उपायुक्त धनबाद।दिनांक 14 जुलाई 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में जल स्रोतों के संरक्षण, अतिक्रमण की रोकथाम तथा प्रदूषण मुक्त बनाए जाने को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान उपायुक्त ने अंचलवार सभी तालाबों, नदी व जलस्त्रोत की जानकारी संबंधित अंचलाधिकारी से प्राप्त की। साथ हीं अंचलवार तालाबों एवं आस पास के सरकारी जमीनों में हो रहे अतिक्रमण की जानकारी भी अंचलाधिकारी से प्राप्त की। इस दौरान झरिया अंचल अधिकारी ने बताया कि बीसीसीएल के क्षेत्र में पूर्व में बने तालाब में अतिक्रमण हो रखा है जिसको लेकर बीसीसीएल को नोटिस भी किया गया है। वहीं राजा तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करनी है। उपायुक्त ने कहा कि तालाब चाहे सरकारी जमीन पर हो या रैयत के जमीन पर उसे अतिक्रमण करना गैर कानूनी है। अगर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किया जाता है तो उसे पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि जल स्रोतों तथा सरकारी भूमि का संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी तालाब की गहराई काम हो रखी है उसका गहरीकरण करना सुनिश्चित करें। साथ हीं जिस तालाब में जीर्णोद्धार की आवश्यकता है उसकी भी सूची बनाकर जिला को उपलब्ध कराएं। मौके पर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार समेत विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी, सिटी मैनेजर अमनदीप कुमार मौजूद थे।

Read More

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

धनबाद।दिनांक 14 जुलाई 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में साइकिल वितरण योजना के तहत आठवीं वर्ग में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ीं जाति के छात्र, छात्राओं के बीच निःशुल्क साईकिल वितरण हेतु जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा कुल 4794  आठवीं वर्ग में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ीं जाति के छात्र, छात्राओं के बीच निःशुल्क साईकिल वितरण को लेकर अनुमोदन हेतु समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। जिसे उपायुक्त की अध्यक्षता में अनुमोदन की स्वीकृति प्रदान की गई।उपायुक्त अदित्य रंजन ने कहा कि नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिलने से छात्र एवं छात्राओ को स्कूल आने जाने में मदद मिलेगी और सभी आसानी से स्कूल आ जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही है। इसका अवश्य लाभ लें एवं खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में जिला का नाम रोशन करें।वहीं उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया कि बाकी के छुटे हुए विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बना कर योजना का लाभ सुनिश्चित करें। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी  अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।

Read More

झरिया आउटसोर्सिंग लोडिंग पॉवाइंट में हड़ताल कर रहे मजदूरों का समर्थन करने भाकपा माले पोलित ब्यूरो हलदर महतो पहुँचे

धनबाद।झरिया प्रखंड अंतर्गत गोलकडीह लोडिंग पॉइंट में संगठित मजदूर मोर्चा कार्यालय के समछ एक महीना से माले के नेतृत्व में असंगठित मजदूर द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनीमे हड़ताल करके रखा है। हाई पावर कमेटी के मजदूरी के मांग को लेकर मजदूरों के हौसला अफजाई करने पहुंचे भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  बीजेपी की सरकार तानाशाही सरकार है ये ना मजदूरों का सुनता है ना ही आम जनता का सुनता है जिस कारण आम लोगों को चुनाव के समय बीजेपी के प्रत्याशी को वोट ना दे वोट देने के समय जनता उन्हें चुने जो उनके बीच का है।सभा की अध्यक्षता जिला सचिव कामरेड बिंदा पासवान ने की संचालन कामरेड राजेंद्र प्रसाद पासवान ने की सभा में डी वाई एफ आई के झारखंड राज्य के पूर्व सचिव कामरेड संतोष चौधरी एवं हरिश्चंद्र भारती अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाकपा माले में शामिल हुए। उनका अभिनंदन करते हुए स्वागत किया गया। झरिया क्षेत्र में लगातार सी पी एम को छोड़कर कार्यकर्ता माले में शामिल हो रहे हैं। पहले भी माले विधायक अरूप चटर्जी पर आस्था रखते हु बी सी के यु के एरिया क्षेत्रीय सचिव कामरेड तुलसी रवानी के नेतृत्व में सैकड़ो साथियों ने माले में शामिल हुए उनका अभिनंदन किया गया।

Read More
Back To Top