वेदांता ईएसएल ने मनाया 81वां राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह, सुरक्षा और सामुदायिक जागरूकता को दी प्राथमिकता

बोकारो :वेदांता ईएसएल ने 81वां राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस सप्ताह के दौरान कंपनी ने आग से सुरक्षा, आपातकालीन तैयारी और सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित कीं। इस खास मौके पर अग्नि सुरक्षा टीम ने ऊँचाई पर बचाव और अग्निशमन का लाइव डेमो किया, जिससे कर्मचारियों और साझेदारों को तुरंत प्रतिक्रिया और बचाव कौशल की अहमियत समझाई गई। 700 से अधिक व्यापारिक भागीदारों और 300 कर्मचारियों ने अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण में भाग लिया।सुरक्षा का संदेश आगे बढ़ाते हुए, फायर टीम बिजुलिया के एसजेएम स्कूल भी पहुँची और कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को आग से बचाव और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।इस सप्ताह में क्विज़ और पोस्टर प्रतियोगिताओं के ज़रिए बच्चों और कर्मचारियों को रचनात्मक और जानकारीपूर्ण गतिविधियों में भी शामिल किया गया।वेदांता ईएसएल के निदेशक श्री तपेश चंद्र नस्कर ने कहा,हमारे लिए अग्नि सुरक्षा सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की आदत है। हम सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता मानते हैं और सभी को इसके लिए जागरूक बनाना हमारा कर्तव्य है।”वेदांता ईएसएल लगातार अपने परिचालन में सुरक्षा को मजबूत करते हुए, आसपास की समुदायों को भी सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है। वेदांता ईएसएल के बारे में: झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गाँव में स्थित, वेदांता ईएसएल स्टील उत्पादों का एक अग्रणी निर्माता है।  इसमें 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) का ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट है जो पिग आयरन, बिलेट्स, TMT बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करता है। यह प्लांट निर्धारित पर्यावरण मानकों के अनुरूप काम करता है, तथा विश्वस्तरीय सेवाएँ और उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठित निर्माताओं से अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधान लाता है।

Read More

डॉ. अशोक कुमार पंडा ने सेल के निदेशक (वित्त) का पदभार संभाला

बोकारो : डॉ. अशोक कुमार पंडा ने 30 अप्रैल  को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक (वित्त) का पदभार संभाला  है। डॉ. पंडा ने 1992 में सेल में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया था। अपने करियर के दौरान, डॉ. पंडा ने सेल के विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों में विभिन्न पदों पर काम किया है। अपने वित्तीय एवं  तकनीकी ज्ञान और प्रोएक्टिव अप्रोच के लिए व्यापक रूप से जाने जाने वाले, डॉ. पंडा को वित्तीय लेखांकन, लागत और बजट, बिजनेस प्लानिंग, राजकोष संचालन, टैक्सेशन और रणनीतिक प्रबंधन तक के क्षेत्रों में भी  विशेषज्ञता हासिल है।अपने कार्यकाल के दौरान, डॉ. पंडा ने सेल की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें डिलेवरेजिंग प्रयास, लागत अनुकूलन, रेल मूल्य निर्धारण रणनीति, अचल संपत्ति बिक्री नीति, कर अनुकूलन, पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए सेल इकाइयों में ई- इनवॉयसिंग कार्यान्वयन और डिजिटल इनवॉयसिंग शुरू करना प्रमुख रूप से शामिल हैं। अपनी कॉर्पोरेट जिम्मेदारियों के अलावा, डॉ. पंडा ने सेल के कई संयुक्त उद्यमों और सहायक कंपनियों के बोर्ड में नामित निदेशक के रूप में काम किया है, जिससे कंपनी के वित्तीय प्रशासन को और मजबूती मिली है।वित्त क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के अलावा, उन्होंने खनन, संयंत्र संचालन, परियोजनाओं आदि के क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके लिए उन्हें लागत प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए जवाहर पुरस्कार – 2012 जैसे पुरस्कार मिले हैं। वे युवा प्रबंधकों के लिए चेयरमैन ट्रॉफी में उपविजेता भी रहे, जिसने उनके करियर के शुरुआती चरण में उनके नेतृत्व और समस्या समाधान कौशल को उजागर किया। डॉ. पंडा ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों, व्यावसायिक बैठकों आदि के लिए व्यापक रूप से यात्रा की है। उन्होंने विदेशी और घरेलू संस्थानों से कई प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं।सेल जिस तरह से इस्पात क्षेत्र में दक्षता और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम कर रहा है, डॉ. पंडा की वित्तीय प्रबंधन में रणनीतिक दृष्टि और नेतृत्व, लाभप्रदता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Read More

. सीसीए उद्घाटन समारोह में “गणेश वंदना”की”मधुर स्वर लहरी पर बच्चों ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुति देकर संपूर्ण प्रांगण को अलौकिक आह्लाद से भर दिया।

बोकारो। सीसीए उद्घाटन समारोह के अवसर पर “गणेश वंदना”की”मधुर स्वर लहरी पर बच्चों ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुति देकर संपूर्ण प्रांगण को अलौकिक आह्लाद से भर दिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री”एस के मिश्रा “ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के अंतर्निहित प्रतिभा की खोज तथा शारीरिक सामाजिक संज्ञानात्मक भावनात्मक विकास, शिक्षण – प्रशिक्षण की संपूर्ण  शिक्षा व्यवस्था का एक आवश्यक अंग है जिसका आधार स्तंभ सीसीए है।उन्होंने आगे कहा कि-नई शिक्षा नीति पर आधारित मापदंडों को पाठ्यक्रम का आधार बनाना जिससे बच्चे नई परिवेश की नई चुनौतियों से सामंजस्य स्थापित कर सके।  डीएवी  सेक्टर 4 में वैदिक परंपरा के अनुसार गायत्री मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। शुभम करोति कल्याणम् आरोग्यम् धन संपदाम्। शत्रु बुद्धि विनाशाय दीपं ज्योति नमोस्तुते| उर्ध्वगामिनी लौ हमारे लिए सुख-समृद्धि एवं आरोग्यता प्रदान करें भावपूर्ण इस मंत्र पर छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीमती प्रियंका के निर्देशन में शानदार प्रस्तुति दी । छठी एवं सातवी कक्षा के बच्चों ने इंस्ट्रुमेंटल  म्यूज़िक की शानदार जुगलबंदी प्रस्तुत कर सभी बच्चों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। कार्यक्रम की ख़ास बात यह रही कि नौवीं कक्षा की भव्या ने कार्यक्रम का संयोजन बड़े भव्य तरीक़े से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों के  द्वारा विद्यालय के प्राचार्य श्री एस के मिश्रा का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । महान संतों विचारकों के नाम पर आधारित दयानंद विरजानंद विवेकानंद एवं श्रद्धानंद इन चार हाउसों को विभक्त किया गया है ।वर्ष भर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं का उत्तरदायित्व दयानंद हाउस से अनुज सर,पुतुल मंडल,एवं ललिता को दिया गया । विरजानंद  हाउस का कार्यभार श्रीमती रिया,पूनम शर्मा एवं प्रीति को दिया गया  । श्रीमती सरोज मुनमुन डे एवं चम्पा तिवारी मैडम को विवेकानंद हाउस की ,एवं श्रद्धानंद हाउस की ज़िम्मेदारी का निर्वहन करेंगी श्रीमती भारती गुप्ता ,निशा एवं सीमा पाण्डेय मैडम ।  सम्पूर्ण कार्यक्रम इनके सहयोग एवं दिशा  निर्देशन से संचालित किया जा सकेगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राइमरी विंग के छोटे छोटे बच्चों ने पपेट शो की सुंदर यात्रा को अद्भुत रूप से प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। श्रीमती पिंकी ने उद्घोषिका की भूमिका को बेहतरीन तरीक़े से निभाया। सीसीए इंचार्ज श्रीमती  गीता ने सीसीए के कार्य विस्तार पर प्रकाश डाला। मिडिल विंग की सी सी ए इंचार्ज श्रीमती आशा एवं सुधा ने बच्चों के लिए पूरे साल की रूपरेखा प्रस्तुत की । श्रीमती इन्द्राणी ने सभी हाउस मिस्ट्रेस को कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी । विद्यालय के चीफ़ -कोआर्डिनेटर श्री एल के सिन्हा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सी सी ए को सार्थक बताया।

Read More

रॉयल पब्लिक स्कूल में मजदूर दिवस मनाया गया

बोकारो। 1 मई को पूरा विश्व  मजदूर दिवस मना रहा है.इसी क्रम में जनवृत 4 स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में भी मजदूर दिवस मनाया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा मजदूर दिवस पर संभाषण प्रतियोगिता, कविता वाचन प्रतियोगिता इत्यादि द्वारा श्रमिकों के कठिन परिश्रम को दर्शाया गया. .भाषण प्रतियोगिता में जहां रोमा शर्मा ,सुपि्या, राजा कुमार इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई नहीं कविता वाचन में अमन राज का बेहतरीन प्रदर्शन रहा ।कक्षा 5 के बच्चों ने मजदूर की अलग-अलग भूमिकाओं में प्रदर्शन किया। वहीँ  सन्नी ने किसान की, आदित्य ने डॉक्टर की निशु ने नर्स की, दिव्यांशु ने इंजीनियर की, श्याम सुंदर ने पुलिस की ,वीर प्रताप ने बार-बर की, सोनू कुमार ने मिल्कमैन की ,गुंजन ने सब्जी  बेचने वाली तथा आस्था ने शिक्षिका की भूमिका निभाकर मजदूर दिवस पर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया ।बच्चों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा और एक्टिविटी इंचार्ज का योगदान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अद्वितीयर| इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या  रूपम गुप्ता ने कहा कि बच्चों ने अपने कार्यक्रम द्वारा सभी प्रकार के श्रमिक वर्गों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया और श्रमिक दिवस के महत्व को भी बताया। इससे बच्चे भी जागृत होते हैं तथा श्रमिकों के प्रति सम्मान की भावना रखते हैं

Read More

. बाघमारा ब्लॉक-II क्षेत्रीय कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया

कतरास। बाघमारा के ब्लॉक-II क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में अप्रैल माह में सेवानिवृत्त होने वाले पांच कर्मियों के सम्मान में एक गरिमामय सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक-II क्षेत्र के महाप्रबंधक  ने की। समारोह में अवर महाप्रबंधक  कुमार रंजीव, क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन)  अनिल कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. (श्रीमती) अनामिका, उप प्रबंधक (मानव संसाधन)  अजय सिंह यादव, लिपिक  बीपीन कुमार झा, सामान्य सहायक श्री किशोर, श्री अमन सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।समारोह के दौरान सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, ट्रॉली बैग, घड़ी, सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र तथा पीएफ सेटलमेंट प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने सेवानिवृत्त कर्मियों के समर्पण, सेवा भाव और कार्य के प्रति निष्ठा की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने सेवानिवृत्त साथियों को शुभकामनाएं दीं और उनके साथ बिताए पलों को साझा किया।

Read More

. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG 2025) के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त एवं एसएसपी ने किया विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

स्वच्छता, सीसीटीवी व बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुए परीक्षा कराएं- उपायुक्त धनबाद।आगामी चार मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी माहौल देने के उद्देश्य से आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा  एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दनन ने धनबाद जिला अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान उपायुक्त एवं एसएसपी ने स्कूल के प्राचार्य को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा, समुचित विद्युत व्यवस्था, पेयजल व शौचालय की सफाई सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में परीक्षा पूरी होगी। दोपहर दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा संचालित होगी, केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय पुरुष व महिला सभी परीक्षार्थियों की जांच होगी। परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती होगी। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखनी है। ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दनन, सिटी एसपी श्री अजित कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा, एसडीएम श्री राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार झा, NTA सिटी कोऑर्डिनेटर श्री शैलेन्द्र शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह मौजूद रहें।

Read More

. कतरास माल गोदाम के पास  दुग्ध विक्रेता संध ने बैठक कर दूध खोवा, पनीर का मूल्य बढ़ाने का लिया निर्णय।

कतरास। दुध विक्रेता संघ की एक बैठक मालगोदाम दुर्गा मंडप के पास  भगवान यादव जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बढ़ते मंहगाई और पशु आहार के बढ़ते दामों पर चिंता जताते हुवे दुग्ध विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि वे लोग भी गाय के दूध का मूल्य ₹70 रुपये भैस का 80 आसी रुपये लीटर करेंगे तथा खोवा 260 रुपये और पनीर 340 रुपये के मूल्य से बेचेंगे। वक्ताओं ने कहा कि बिना इस रेट से बेचे गौ पालकों को परिवार का भरण-पोषण भी मुश्किल हो जा रहा है। साथ ही वक्ताओं ने गौ पालकों के द्वारा दुधारू पशु लाने पर पुलिस प्रशासन और भिन्न-भिन्न संगठनों के द्वारा अलग ही परेशान किया जाता है। इस समस्या को लेकर धनबाद उपायुक्त से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर उनको गौ पालकों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया जाएगा और मदद की गुहार लगाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला यादव महासके संगठन मंत्री सह मजदूर नेता रामाशीष यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे, मौके पर भगवान यादव, विजय यादव, चंदन यादव, दशरथ यादव, राजेंद्र यादव, ललन यादव,हरी यादव,बिनोद यादव,मोती यादव,अवधेश यादव, हरेराम यादव सहित सैकड़ों पशुपालक उपस्थित थे।

Read More

. ब्राह्मण कल्याण मंच ने घोराठी शिव मंदिर परिसर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन कर हवन पूजन आरती किया  

क़तरास। ब्राह्मण कल्याण मंच के तत्वावधान में घोराठी शिव मंदिर परिसर में बुधवार को परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान हवन, पूजन, आरती किया गया। पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा परशुराम ब्राह्मण समाज के भगवान है। उन्हें उनकी वीरता और पराक्रम के कारण जानते है। उनका शस्त्र एक फरसा था जो महादेव द्वारा उन्हें वरदान में मिला था। वे त्रेता युग के ऋषि थे जो विष्णु भगवान के अवतार थे। ब्राह्मण समाज ने सदैव सभी जाति व धर्म का मार्गदर्शन कर प्रदेश और देश को दिशा दी है। जब भी देश को जरूरत पड़ी, ब्राह्मणों ने कुर्बानी दी है। अध्यक्षता अरविंद कुमार पांडेय ने की। संचालन सत्येन्द्र पांडेय कर रहे थे। मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री एके झा, मंच के अध्यक्ष अरविंद दुबे,  श्रीराम दूबे, जितेंद्र दूबे, सत्यनारायण पांडेय, तेजप्रकाश पाण्डेय, जेके झा, रवीन्द्र कुमार पांडेय, सत्येन्द्र कुमार तिवारी, विजय शर्मा, अशोक मिश्रा, परशुराम पाण्डेय, उत्तम कुमार पाण्डेय, रामकुमार पाण्डेय, संजय कुमार पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, पोरेश चौबे, सुमन पाण्डेय, निरंजन पाण्डेय, अजीत पाण्डेय, रामाकांत पाण्डेय, नर्मदेश्वर पाण्डेय, शयामाकांत पाण्डेय, नरेश पाण्डेय, अनुज पाण्डेय, अविनाश दूबे आदि उपस्थित थे।

Read More

. बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने अपने मोबाइल पर ऐप: डाउनलोड कर कहा बच्चों के लिए मील का पत्थर है

धनबाद। अक्षय तृतीया के अवसर पर राइजिंग आर. के. सी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में तेलोटांड काली मंदिर के समीप बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में एंड्रायड एप का लांचिंग किया गया। विधायक शत्रुघ्न महतो ने अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड कर उदघाटन किया।विधायक शत्रुघ्न ने कहा कि आर्थिक अभाव कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे बच्चों के लिए यह एप मील का पत्थर साबित होग। यह स्टार्ट अप सभी आय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा। जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने इस कार्य के लिए कंपनी के संस्थापक सह चेयरमैन राज चौहान को बधाई देते हुए कहा कि छोटे से क्षेत्र में रह कर भी सराहनीय कार्य किया है। आज पूरा भारत डिजीटल की ओर अग्रसर है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह वरदान है। कंपनी के चेयरमैन राज चौहान ने कहा कि इस एप के जरिए कम फीस पर गुणावतापूर्ण पढ़ाई का माहौल मिलेगा। चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने कहा की इस तरह का स्टार्ट क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। लायंस क्लब बाघमारा के अध्यक्ष मुकेश कुमार रॉय ने इस कार्य की सराहना की।सफल बनाने मे निदेशक देव कुमार चौहान, सीए नवीन वर्णवाल, राजू शर्मा, बच्चू रॉय, सुनील सिंह, दीपक प्रसाद, लाल बाबू, गोपाल कुमार, देवानंद चौहान, मनोज चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

Read More

. कतरास ब्राम्हण समाज ने सालासर बालाजी मंदिर में मनाया परशुराम जयंती हुआ ब्राम्हणों का महाजुटान

 कतरास।बुधवार को परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में ब्राम्हण समाज ने कतरास स्थित सालासर बालाजी मंदिर में बड़े ही धूमधाम के साथ परशुराम जयंती मनाया।इस दौरान भगवान परशुराम के तस्बीर को सामने रखकर पूर्ण बिधि बिधान के साथ बैदिक मंत्रोचारण द्वारा भगवान परशुराम का पूजन किया गया पूजन में मुख्य यज़मान के रूप में बबलू बनर्जी तथा आचार्य के रूप में मुकेश पाण्डेय तथा बाल्मीकि पाठक थे मौके पर , मुकेश झा, सुरेश शर्मा, नीरज शर्मा ,सुशील कुमार शर्मा ,मिथिलेश शर्मा, अमरीश ठाकुर लक्ष्मण झा, धीरज झा, मुकेश झा, आशीष चटर्जी गोपाल चौबे ,चंचल कुमार शर्मा ,चेतन शर्मा, तरुण चटर्जी, विवेक हजारी ,रविंद्र कुमार हरिओम तिवारी, बबलू भट्टाचार्य, वाई के पाठक, बबलू मिश्रा भोलानाथ शर्मा, रघुनाथ हजारी ,आशुतोष पांडे, श्याम सुंदर पाण्डेय उमाकांत उमाकांत तिवारी, सुमित चटर्जी , समीर,चक्रवर्ती ,अविनाश कुमार,धर्मेन्द्र पाण्डेय,देवाशीष चटर्जी, तुषार चटर्जी देवाशीष मुखर्जी, भरत शर्मा ,संतोष झा जितेंद्र कुमार, मुकेश भट्ट मनोहर पाण्डेय,यादि लोग थे।

Read More
Back To Top