राजगंज में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने सुलझाए कई मामले

धनबाद। राजगंज में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्घाटन बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम राजगंज के बीजीएम गार्डन और छह अन्य स्थानों पर आयोजित किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य बिंदुकार्यक्रम का उद्देश्य : नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना, साथ ही पुलिस प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करना।मौजूद अधिकारी : राजगंज, तोपचांची थाना, खरखरी थाना, भाटडीह ओपी, तेतुलमारी थाना, रामकनाली थाना और बरोरा थाना के प्रभारी मौजूद थे।प्राप्त शिकायतें कार्यक्रम में अधिकांश मामले जमीन विवाद से संबंधित थे, जिनमें मारपीट और अन्य मुद्दे शामिल थे। इसके अलावा मैया सम्मान योजना और लेन-देन से जुड़े मामले भी सामने आए। एक पेचीदा मामला तोपचांची का था, जिसमें जमीन विवाद को लेकर परिजन हंगामा कर रहे थे।समाधान की प्रक्रियाजन शिकायत समाधान कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान करने का प्रयास किया गया। इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद और विश्वास का निर्माण करना है।

Read More

. विस्थापित संघर्ष मोर्चा के पूर्व मांगों को लेकर कतरास क्षेत्रीय प्रबंधक के टीम ने झींझी पहाड़ी पंचायत का किया निरीक्षण 

कतरास।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक विस्थापित संघर्ष मोर्चा के पूर्व मांगों को लेकर  बीसीसीएल  भू सम्पदा प्रबंधक उमेश वर्मा, क्षेत्रीय अभियंता विकाश कुमार, आदि  बीसीसीएल  प्रबंधक के द्वारा झी झी पहाड़ी पंचायत में खेती के लिए  बिजली एवं पानी को ले कर निरीक्षण किया गया एवं निचितपुर 1 पंचायत  का निरीक्षण किया।  मुख्य रूप से उपस्थित विस्थापित संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो ने कहा कि पूर्व के मांगों को लेकर झीझी पहाड़ी पंचायत एवं विस्थापित गांव न्यू केशलपुर, न्यू कांटा पहाड़ी का निरीक्षण किया गया  जिसमें झीझी पहाड़ी में खेती के लिए पानी एवं बिजली को लेकर बीसीसीएल  प्रबंधकों ने निरीक्षण किया गया उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द झीझी पहाड़ी पंचायत में बीसीसीएल का बिजली एवं पानी आएगा इसमें खेती के लिए 4 डिप बोरिंग भी है और बिजली के ट्रांसफार्मर  एवं 1 किलोमीटर तक का तार लगाने का बातें हुई है एवं पुनर्वास गांव न्यू केशलपुर एवं न्यू कांटा पहाड़ी में बीसीसीएल का विद्युत तार,पोल ओर ट्रांसफार्मर , लगाने का बात हुआ है। न्यू कांटा पहाड़ी  में 500 मीटर का सड़क निर्माण , एवं  कमल महतो दुकान से काली मंदिर तक कोभर डेम बनाने का बात हुआ है तमाम जनमानस से अपील है कि आप लोग का सहयोग से ही यह योजना को सफल बना सकते हैं यहां के किसानों को यहां के विस्थापितों को इनका लाभ मिलेगा निरीक्षण के दौरान उपस्थित झीझी पहाड़ी के मुखिया प्रतिनिधि  गणेश महतो, पूर्व उप मुखिया सतीश महतो, शकर महतो, अमित दुबे,कार्तिक महतो, बीरू महतो, उत्तम बाउरी, उपेन्द्र विश्वकर्मा, आदि उपस्थित थे।

Read More

. एक सप्ताह में बकाया वेतन नहीं मिलेगा तो चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा

कतरास। असंगठित सेलपीकर मजदूरों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने गुरुवार को ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम अनूप कुमार राय के साथ वार्ता की। यूनियन ने बीते तीन माह से सेलपीकर मजदूरों की मासिक वेतन का भुगतान नहीं करने का मामला उठाते हुए कहा कि वेतन नहीं मिलने से असंगठित मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जीएम ने एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान यूनियन ने कहा कि यदि निर्धारित समय के अंदर भुगतान नहीं होता है तो चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। वार्ता में यूनियन की ओर से संतोष गोराई, नर्मदेश्वर पांडेय,  बालमुकुंद प्रसाद सिंह,  कृष्णा रवानी, प्रदीप रवानी, सोनू कुमार, शांति देवी, कलासी देवी, खेलू देवी, चैतलाल कुम्हार, सुकर रजवार, अर्जुन मोहाली, राजीव रंजन चक्रवर्ती आदि शामिल थे।

Read More

पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में नहीं पहुंचे शिकायत कर्ता

धनबाद। पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक के निर्देश पर बुधवार को निरसा अनुमंडल के चिरकुंडा नगर भवन में पुलिस जन शिकायत समाधान का आयोजन किया गया।  जहां निरसा क्षेत्र के सभी थाना एवं ओपी पदाधिकारी उपस्थित हुए। लेकिन बैठक केवल औपचारिकता बन कर रह गई। कारण कि पुलिस द्वारा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार नहीं किया गया। केवल सोशल मिडिया व कहीं कहीं पोस्टर के माध्यम से प्रचार नहीं किया गया था। न ही पूरे क्षेत्र में माईकिंग भी नहीं किया गया। जिसके कारण कार्यक्रम 10 बजे के बजाय काफी विलंब से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूली बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर किया।इस आयोजन में कुछ शिकायत कर्ता ऐसे भी उपस्थित हुऐ जो कि 22 जनवरी 2025 को आयोजित समाधान कार्यक्रम का आयोजन में अपना शिकायत दर्ज कराई थी। परंतु अब तक उनके शिकायत का  समाधान नहीं हुआ। कुछ बच्चों ने मंचासिन पुलिस पदाधिकारियों से महिला सुरक्षा व साईबर क्राइम संबंधित जानकारी प्राप्त की। मंच से संबोधित करते हुए धनबाद साईबर क्राइम के डीएसपी संजीव कुमार एव चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने हर सवाल का जवाब दिए। पूरे कार्यक्रम के दौरान नगर भवन की ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखी। जिसे देख ऐसा लगा कि शायद जनता के प्रति पुलिस पर भरोसा नहीं हैं या फिर सूचना प्रसार में कमी रह गई।  जिसके कारण आयोजन फीका रहा।

Read More

पोषण के प्रति जागरूकता बढाना ही पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य है-बीडीओ महादेव महतो

गोमिया। गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में पोषण पखवाड़ा के तहत कलक्टर स्तर पर गुरुवार को भव्य व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं सीओ आफताब आलम शामिल हुए. प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न सेक्टरों की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता में सेविकाओं ने तीन श्रेणियों में व्यंजन प्रस्तुत किए—बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार जैसे चावल-दाल से बने व्यंजन, गर्भवती और धात्री महिलाओं को दिए जाने वाले रेडी टू ईट सामग्री से बने व्यंजन और एक स्थानीय पारंपरिक खाद्य सामग्री से तैयार व्यंजन.सेविकाओं ने अपने-अपने स्टॉल पर व्यंजनों की सुंदर तरीके से प्रस्तुति की और पोषण से भरपूर आहार को दर्शाया. कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लाभार्थियों को केंद्रित सेवाओं की गुणवत्ता सुधारना था.इस प्रतियोगिता में आरटीआई ग्रुप से प्रथम गोमिया हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र, द्वितीय कर्माटांड़ मांझी टोला एवं तृतीय आदिवासी तेली टोला आंगनबाड़ी केंद्र, एचसीएम ग्रुप में हजारी पटवा टोला के ऊपर टोला प्रथम, कोदवा टांड़ के तुरी टोला द्वितीय एवं बूटबरिया आंगनबाड़ी केंद्र तृतीय स्थान पर रहे.इसी प्रकार लोकल फूड ग्रुप में प्रथम बिरहोर टोला, द्वितीय धवैया मुस्लिम टोला एवं तृतीय साड़म बाजार टांड़ रहे. अव्वल आने वाले केंद्रों को बीडीओ एवं सीओ द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न कलस्टरों के आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित कराया गया है और प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले को जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा और फिर जिला में अव्वल आने को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा. कहा कि आशा करता हूं कि गोमिया प्रखंड से भी व्यंजन प्रतियोगिता में अव्वल आकर प्रखंड का नाम रौशन करें.कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर  मीनू कुमारी,कुमारी चेतना , नीतू सिंह,रीता कुमारी,कंचन कुमारी सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं.

Read More

पशुधन योजना के तहत लाभुकों के बीच मुर्गी चूजा और बकरी का किया गया वितरण,

गोमिया। गोमिया प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को पशुधन योजना के तहत 12 लाभुकों के बीच अनुदान के तहत मुर्गी चूजा एवं बकरी का वितरण बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार एवं जिप सदस्य आकाशलाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया.इस दौरान 12 लाभुकों में से प्रत्येक को 500 मुर्गी का चूजा दिया गया. जिन्हें मुर्गी चूजा दिया गया है उनमें देवंती कुमारी, हीरालाल महतो, उमा देवी, चिंता देवी, भंगिया देवी, अशोक यादव, तुलसी कुमार महतो, अकबर महफूज आलम, बबिता देवी, चिंता देवी, अमर कुमार दास एवं पंकज साव शामिल हैं.इसी प्रकार 5 लाभुकों को में से प्रत्येक को एक बकरा एवं चार बकरी दिया गया है.इस अवसर पर बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है,और इस पशुधन योजना के तहत लाभुकों को मुर्गी चूजा और बकरी देकर उन्हें रोजगार से जोड़ना है, जिससे उनकी  आर्थिक स्थिति को मजबूत हो सके। कहा कि लाभुकों को जो मुर्गी चूजा एवं बकरा दिया गया है, उसका सदुपयोग होना चाहिए और उसकी देखभाल भी ठीक तरीके से होना चाहिए. कहा कि इससे लाभुकों को रोजगार मिलेगा

Read More

बच्चों को संबोधित करते हुए रेलवे ट्रैक की नियमों को समझाया एवं बच्चों में सुरक्षा से संबंधित सावधानियों से अवगत कराया गया

बोकारो। रानी पोखर में राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल रानी के प्रांगण में  रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राजामत अंसारी, श्रीमती अरुणा, बलराम मीना , धर्मेंद्र कुमार, मंटू कुमार ने प्रातः प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए रेलवे ट्रैक की नियमों को समझाया एवं बच्चों में सुरक्षा से संबंधित सावधानियों से अवगत कराते हुए चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर रोशनी डाली एवं कहा कि रेल से यात्रा करते हुए हम अपने आप को एवं दूसरों को किस प्रकार सुरक्षित रख सकेंगे। रेलवे कर्मचारियों द्वारा बच्चों को कलम भेंट किया गया एवं उन्हें सुरक्षित रहने का मूल मंत्र सिखाए गए। मौके पर उपस्थित विद्यालय की प्राचार्य श्रीमान मुकेश कुमार ने उनका स्वागत किया । बच्चों के बीच में सुरक्षा से संबंधित ज्ञान देने पर धन्यवाद दिए एवं सभी उपस्थित रेलवे सुरक्षा कर्मचारियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं गीता सिंह, बिंदु सिंह, सरिता सिन्हा ,राखी सिंह ,बिना कुमारी, साक्षी कुमारी ,माधुरी सिंह, प्रीति कुमारी ,खुशबू कुमारी, विश्वजीत शर्मा ,रोहित पांडे ,विकास गांधी, स्निग्धा बोस इत्यादि उपस्थित रहे।

Read More

कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर डीपीओ यूआइडी से पूछा स्पष्टीकरण

बंद पड़े आधार सेंटर को शुरू करने के लिए राज्य स्तर से पत्राचार करने का दिया निर्देश समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आधार पंजीयन/सुधार कार्यों की प्रगति का किया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा – निर्देशसमाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने जिले में आधार पंजीयन/सुधार कार्यों के प्रगति का समीक्षा किया। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में आधार पंजीयन के प्रगति की जानकारी ली। इस क्रम में जनवरी से मार्च माह तक मात्र 185 लोगों के नया आधार पंजीयन होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि चंद्रपुरा – चास – पेटरवार प्रखंड में शून्य एवं चंदनकियारी में मात्र 02 नया पंजीयन हुआ है। वहीं, शून्य से 05 वर्ष के बच्चों के लिए भी 28 फरवरी से 08 मार्च तक आयोजित शिविर में मात्र 133 नये बच्चों का पंजीयन हुआ है, जिसमें चंद्रपुरा प्रखंड में 02, जरीडीह – पेटरवार प्रखंड में मात्र 02 बच्चों का पंजीयन हुआ है। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उपायुक्त ने डीपीओ यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा से स्पष्टीकरण पूछने का अपर समाहर्ता को निर्देश दिया। वहीं, माह के अंतिम सप्ताह में पंचायत/प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करने को लेकर डीपीओ यूआइडी/सीएससी मैनेजर को तैयारी करने का निर्देश दिया। मनरेगा, अबुआ आवास, पीएम आवास, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्री मैट्रिक – पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि सभी योजनाओं के लाभ में आधार नंबर, बैंक खाता से आधार लिकेंज जरूरी है, इसलिए इसे उच्च प्राथमिकता देते हुए सतत आधार पंजीयन/आधार अपडेट के कार्य को करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी लाभुक आधार के अभाव में योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहें यह सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने आम जनों से अपील किया है कि वह अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाकर अपना आधार पंजीयन कराएं एवं आधार अपडेट करें। समीक्षा क्रम में 45 आधार सेंटर के काम नहीं करने, पंचायत स्तरीय सीएससी में आधार पंजीयन बंद होने को लेकर डीपीओ यूआइडी/सीएससी मैनेजर को राज्य स्तर से पत्राचार करने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

Read More

. 25 अप्रैल तक प्रतिदिन लाभुकों के बीच करें खाद्यान्न वितरण

ई-केवाईसी के कार्य में लाएं तेजी, खाद्यान्न नहीं उठाने वाले लाभुकों को चिन्हित कर करें क समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति का किया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा – निसमाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) सह बीडीओ/सीओ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, डीएसडी ट्रांसपोर्टर, विभिन्न मिलर के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। समीक्षा बैठक क्रम में खाद्यान्न उठाव, डोर स्टेप डिलीवरी एवं जविप्र दुकानदारों के द्वारा लाभुकों के बीच वितरण की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि जविप्र दुकानदारों द्वारा लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण संतोषजनक नहीं है। इस पर सभी बीएसओ सह बीडीओ/सीओ को विपणन पदाधिकारी/एजीएम/जविप्र दुकानदारों के साथ बैठक कर आगामी 25 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन चावल दिवस घोषित करते हुए प्रतिदिन लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्धारित तिथि तक शतप्रतिशत खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बीएसओ सह बीडीओ/सीओ को खाद्यान्न डीएसडी द्वारा जविप्र को उपलब्ध कराने के साथ ही वीडियो जारी कर अपने – अपने जन वितरण प्रणाली दुकानदार से खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए लाभुकों से अपील करने, जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने, ग्रास सभा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक  संदेश पहुंचाने की बात कहीं। समीक्षा क्रम में ग्रीन राशन कार्ड धारियों के बीच भी खाद्यान्न वितरण को कहा। वहीं, लूंगी-साड़ी-धोती योजना के तहत भी आहर्ताधारी लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण करने को कहा। साथ ही, इसकी राशि विभाग को जमा करने का निर्देश दिया। राशन कार्ड के ई-केवाईसी में जिले का प्रदर्शन बेहतर है, इसे आगे भी जारी रखना है। ई-केवाईसी को शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही,छह माह से अधिक समय से राशन का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों को चिन्हित कर ग्रामसभा के माध्यम से राशन कार्ड की सूची से नाम विलोपित करने की कार्रवाई को कहा।वहीं, धान अधिप्राप्ति की समीक्षा क्रम में 15 अप्रैल तक जो धान क्रय हुआ है, उसे मीलर को भेजने एवं मीलर द्वारा ससमय सीएमआर उपलब्ध कराने का कहा गया है। धान क्रय व मिलर को धान भेजने में कहीं कोई अंतर नहीं होना चाहिए। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में आधार पंजीयन/आधार में नाम सुधार को लेकर विशेष शिविर पंचायतवार लगाने को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार – प्रसार करने का निर्देश दिया।  इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देश दिया। 

Read More

प्रधान डाकघर में नागरिकों की सुविधा के लिए बेहतर सेवा होना चाहिए मुकुल ओझा कसमार

बोकारो : बोकारो के सेक्टर 2 स्थित प्रधान डाकघर में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है । यहां लोगों को बैठने के लिए बेंच की बहुत कमी है जबकि अधिकतर लोग वरिष्ठ नागरिक ही यहां आते हैं जिनको खड़ा रहने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना होता है साथ ही लोगों को पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है । नागरिक अधिकार मंच का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल इसके केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में जिसमें रघुवर प्रसाद, अर्जुन पांडेय, लक्ष्मण शर्मा और अनुराग मिश्र शामिल थे प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर सतीश कुमार से उनके कार्यालय में आज दिनांक 16 अप्रैल 2025 बुधवार को मिलकर उपरोक्त बातों से अवगत कराया साथ ही कहा कि खाता धारकों को बहुत पहले मिले एटीएम कार्ड की वैधता की तिथि समाप्त हो जाने के बाद कई महीनों से नया एटीएम कार्ड नहीं प्रदान किया जारहा है जिस कारण खाता धारकों को पैसा निकालने के लिए बहुत देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है जिसकारण उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है खास कर वरिष्ठ नागरिकों को तो बहुत ही मुसीबत हो रही है । इस डाकघर का साइबर भी हमेशा धीमा ही चलता है जिससे काम की गति भी धीमी रहती है । पोस्टमास्टर सतीश कुमार से इन सभी समस्याओं के जल्द निदान हेतु आग्रह किया गया और कहा गया कि जरूरत हो तो अपने ऊपरी पदाधिकारियों को भी इन विषयों से अवगत करा दें । जल्द समाधान नहीं होने की स्थिति में नागरिक अधिकार मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । पोस्टमास्टर ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इनके उचित समाधान का भरोसा दिया और अपने ऊपर के सक्षम पदाधिकारियों को भी इससे अवगत कराने की बात कहा ।

Read More
Back To Top