पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कैंप का आयोजन।

नाई ट्रेड के शिल्पकारों को स्कीम से जोड़ने की है योजना। कसमार बोकारो: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना अन्तर्गत नाई ट्रेड में आवेदनों की संख्या बढ़ाने हेतु विशेष अभियान के तहत आज बोकारो जिला उद्योग केंद्र द्वारा खैराचातर पंचायत भवनमें कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान 87 नाई कारीगरों का आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे ऑनलाइन के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना में नामांकन कराया जाएगा।इस दौरान पंचायत के मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना से आच्छादित करने से शिल्पकारों को काफी फायदा होगा। सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड झारखंड सरकार द्वारा नाई ट्रेड के शिल्पकारों को योजनाबद्ध तरीके से पीएम विश्वकर्मा योजना से लिंकेज कराने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड बोकारो के डीईसी किशोर रजक ने बताया कि योजना के इस योजना से लाभुकों को स्किल अपग्रेडेशन हेतु 5 से 7 दिन की बेसिक ट्रेनिंग के साथ 500 रु. प्रति दिन का ट्रेनिंग स्टाइपेंड दिया जाएगा। साथ ही टूलकिट इंसेंटिव के तहत 15,000 रु. औद्योगिक उपकरण खरीदने के लिए, योग्य आवेदकों को कोलैटर नन-फ्री लोन, उत्पादों और सेवाओं का ऑनलाइन मार्केटिंग एवं ट्रेड फेयर में भाग लेने का अवसर मिल पाएगा। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के प्रखंड समन्वयक नरेंद्र शेखर, सहयोगिनी की प्रतिमा सिंह, रवि कुमार राय, विवेक जायसवाल, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे

Read More

180 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का‌ किया गया वितरण

पेटरवार : पेटरवार महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय पेटरवार के द्वारा बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कुल 180 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण सीडीपीओ चंदा रानी के द्वारा किया गया। इस दौरान सीडीपीओ चंदा रानी ने कहा कि बदलते तकनीकी युग मे डिजिटली जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन दिया जा रहा है, जिसके माध्यम से सेविकाएं पोषण ट्रैकर व सरकार द्वारा निर्देशित अन्य ऑनलाइन कार्यो को सुगमता के साथ करे सके। उन्होंने बताया कि शेष छुटे सेविकाओं को तिथि निर्धारित कर जल्द वितरण कर दिया जाएगा। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका आशा कुमारी, आरजू प्रवीण, मुनि कुमारी सहित आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रही।

Read More

अतर्राज्यीय स्वर्ण दूकान सेंधमारों को पुलिस ने दबोचा, चार गए जेल, मास्टरमाइंड फरार

अतर्राज्यीय गिरोह ज्वेलरी दुकान में पूरे भारतवर्ष में घुम घूम कर शटर कबाड़ कर एवं सेंधमारी कर करता था चोरी बोकारो . बालिडीह पुलिस ने अंर्तराजीय स्वर्ण दुकान सेंधमरों की गिरोह के चार सदस्यों को चास से दबोच कर उनको जेल फार्वड कर दिया है। बुधवार को बालिडीह थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बालिडीह थाना प्रभारी ने इस बात की जानकारी दी। थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दिनाक 08.03.25 को बीरेंद्र स्वर्णकार पे० बसंत स्वर्णकार, सा० बालीडीह थाना, बालीडीह जिला बोकारो के द्वारा एक लिखित आवेदन समर्पित किया गया कि दिनाक 07.03.25 को इनके स्कूल बालीडीह, चंचली मार्केट स्थित विरेन्द्र ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे से संधमारी कर दुकान के अंदर से सोने-वादी के जेवरात के चोरी कर लिया गया तथा दुकान में लगा सीसीटपी कैमरा का डीवीआर ईत्यादि साथ लेते चले गये। समर्पित आवेदन के आधार पर बालीडीह थाना काण्ड सं० 89/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। काण्ड के उदभेदन एवं सलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस उपा (मु०), बोकारो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। काण्ड के अनुसंधान के क्रम में टीम के द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए गुणवता पूर्ण अनुसंधान कर इस काण्ड का उदभेदन करते हुए अतर्राज्यीय ज्वेलरी दुकान में पूरे भारतवर्ष में घुम घूम कर सटर कबाड़ कर एवं सेंधमारी कर चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा गया है। ये गैंग उत्तर प्रदेश राज्य के बदायूं जिला के कादर चौक थाना अन्तर्गत्त भोजपुर एवं धनोपूरा गांव के रहने वाले हैं। इस गैंग का मास्टर माईड नरेश, पिता जिया राम. ग्राम भोजपुर, थाना कादर चौक है। इसके उपर करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी एव आर्म्स एक्ट के काण्ड दर्ज है, जिसपर उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा ईनाम भी घोषित किया गया है। इस गिरोह के द्वारा बालीडीह थाना क्षेत्र के नरकरा गायत्री नगर में सुनील साब के बंद घर में माह जनवरी में एवं बेरमो थाना क्षेत्र अन्तर्गत माह दिसम्बर 2024 में सोना बांदी ज्वेलर्स दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। गैंग की मोडस ओपरेंडी के बारे में थाना प्रभारी ने कहा कि इस गैंग के द्वारा जिस शहर में चोरी की घटना करना रहता है वहां पर ये लोग भाड़े पर रूम लेकर रहते हैं तथा साईकिल से कुर्सी बेचने का बहाना कर दिन में रेकी करते हैं। जिस दुकान में ज्यादा भीड़ भाड़ रहती है उसका रेकी कर रात में चोरी की घटना को अजाम देते हैं। इनके द्वारा चोरी के समय अपने साथ सेंधमारी का सभी सामान, लॉकर काटने हेतू इलेक्ट्रिक कटर मशीन, एवं शटर का बोल्ट काटने हेतु बोल्ट कटर, एवं अन्य सामग्री जप्त किया गया। रात्री में चोरी के दौरान कुता भौकता है तो उसे मारने हेतू अपने साथ गुलेल एव कांच की गोली रखते हैं, जिससे कुता को मारते हैं। ये दुकान में अपना मुंह एवं हांथ में ग्लबस लगाकर घटना कारित करते हैं। साथ ही घटना के बाद अपने साथ सीसीटीभी का डीमीआर भी ले जाते हैं। ये गैंग वर्तमान में चास थाना अन्तर्गत आदर्श कॉलोनी चास के दुलाल दास के मकान में किराये पर रह रहा था तथा पूनः घटना कारित करने हेतू रेकी कर रहे थे। इस प्रकार काण्ड का उदमेदन करते हुए इस काण्ड में चोरी गये चांदी के जेवर को भी बरामद किया गया है। अन्य अभियक्तों के गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त में धर्मपाल, पे जय सिह, सा घनूपुरा, थाना कादर चौक, जिला-बदायूं, उप्र, ब्रिजेश, पे स्व बिरबल, सा० धनूपुरा, थाना कादर चौक, जिला-बदायूं, उप्र, भीम सिंह, पे० हरदेव, सा-मोजपुर, थाना-कादर चौक, जिला-बदायूं, उप्र व राजेन्द्र, पे मुन्ना लाल, मोजपुर, थाना-कादर चौक, जिला-बदायू है। ये गिरोह चोरी का माल उत्तर प्रदेश क बदायू मे ही खपाते थे।ये गिरोह चोरी का माल उत्तर प्रदेश के बदायू में खपाते थे।

Read More

डुमरी विधायक ने बोकारो विधायक पर दर्ज कराई एफआईंआर

बोकारो | तीन अप्रैल को बोकारो में विस्थापित आंदोलन के मुद्दे नेपथ्य में हैं। मुद्दों  को छोड़ डुमरी विधायक और बोकारो विधायक आमने सामने हो गए हैं और मामला केस फौजदारी तक पहुंच गया है। दोनों पहेली बार सदन पहुंचे हैं।   डुमरी विधायक ने सिटी थाना में श्वेता सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें श्वेता सिंह के अलावा सेक्टर 12 निवासी मनीष कुमार सिंह और सेक्टर 3ई के मकान संख्या 605 निवासी राजीव  समेत कई लोगों को नामजद किया गया है।एफआईआर सोमवार रात दर्ज की गई। जयराम महतो ने आरोप लगाया कि श्वेता समर्थकों द्वारा उनके वाहन की नंबर प्लेट और “डुमरी विधायक” नेम प्लेट तोड़ दी गई। उन्होंने इसे एक जनप्रतिनिधि के लिए शर्मनाक आचरण बताया। उनका कहना है कि वे चाहते तो जवाब दे सकते थे, लेकिन संयम बरतते हुए मामला नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रेम के अंतिम संस्कार और घायलों की मदद में व्यस्त रहने के कारण एफआईआर दर्ज कराने में विलंब हुआ। विधायक पर हमले का आरोप, FIR में विस्तार से दी जानकारी जयराम महतो ने एफआईआर में बताया कि वह 3 अप्रैल को रांची में विधानसभा की समिति की बैठक में भाग लेने गए थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि बोकारो में प्रदर्शन कर रहे विस्थापित युवाओं पर सीआईएसएफ द्वारा लाठीचार्ज किया गया है, जिसमें प्रेम नामक युवक की मौत हो गई। इसके बाद वे बोकारो पहुंचे और बीजीएच में घायल युवक के परिजनों से मिले। शाम 6:45 बजे जब वे एडीएम बिल्डिंग के पास धरना दे रहे युवाओं से मिलने गए, तो वहां मौजूद श्वेता सिंह और उनके समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया। कहा गया कि वे बोकारो के विधायक नहीं हैं, यहां से निकल जाएं नहीं तो जान से मार दिए जाएंगे। श्वेता सिंह का पलटवार: ‘बचकानी हरकतें कर रहे हैं जयराम’ बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने जयराम महतो के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जयराम महतो बोकारो में जो काम करने आए थे, उन्होंने वही किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले तो जयराम ने प्रबंधन के पक्ष में उनके आंदोलन को कमजोर किया, फिर शहर में आगजनी और उपद्रव कराया। अब एफआईआर दर्ज कर उनकी ‘बचकानी हरकतें’ सामने आ रही हैं। श्वेता सिंह का मानना है कि जयराम का मकसद विस्थापितों के आंदोलन को कमजोर करना है।

Read More

दो विधायक के वर्चस्व की लड़ाई ने विस्थापित आंदोलन को किया बर्बाद – इमाम सफी

कसमार बोकारो : 03 अप्रैल को अपरेंटिस प्रशिक्षित संघ के छात्रों ने बोकारो स्टील प्लांट के एडीएम विल्डिंग के समक्ष नियोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान सीआईएसएफ के जवानों द्वारा लाठीचार्ज किया गया जिससे प्रेम कुमार महतो की मृत्यु हो गई और कई छात्र को गंभीर चोट आई जिसका बीजीएच में इलाज जारी है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय विधायक स्वेता सिंह पहुंची और कुछ समय बाद डुमरी विधायक भी पहुंचा जिसके बाद दोनों विधायकों के समर्थक आपस में उलझ पड़े और देखते ही देखते विस्थापित आंदोलन दिशाहीन हो गया। दोनों विधायक की जुबानी जंग शुरू हो गई। 04 को बोकारो पुरी तरह बंद रहा वार्ता के लिए कई विधायक डीसी कार्यालय पहुंचे वहां भी विधायक स्वेता सिंह और जयराम महतो के समर्थक लड़ने लगे जिससे विस्थापित आंदोलन की कमजोरी उजागर कर दिया जिससे वार्ता असफल हो गया। देर शाम धारा 163 लगाकर आंदोलन को कुचलने का काम किया गया। दोनों विधायकों के जुबानी जंग तेज हो गया जिससे आन्दोलन पुरी तरह दिशाहीन हो गया। इसी कमजोरी को भांपते हुए सांसद ढूल्लू महतो ने पीड़ित परिवार, आन्दोलनकारी से बिना कोई बात किए आनन-फानन में शहीद प्रेम कुमार महतो के गार्जियन को पांच लाख रुपया की चेक, अस्थाई नोकरी, 20 डिसमिल जमीन मुआवजा की आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त करवा दिया| दुसरे दिन सेल प्रबंधन के शिकायत पर लगभग 400 अज्ञात आन्दोलनकारी पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जो आंदोलन को हमेशा के लिए कुचलने की कोशिश है। सबसे आश्चर्य की बात है कि आन्दोलन में लगातार बयानबाजी करने वाले विधायक, सांसद पर कोई केस दर्ज नहीं किया जाता है।एक विस्थापित की बेटा मारा गया लेकिन दोषी सेल प्रबंधन और सीआईएसएफ के जवान पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एशिया का सबसे बड़ा इस्पात कारखाना आज जमीन देने वाले को नौकरी मांगने पर मौत बांट रहा है। जो बहुत ही पीड़ादायक और असहनीय होता जा रहा है। राज्य और केंद्र सरकार इसका तमाशा देख रहे हैं। समय रहते सरकार इसका समाधान नहीं करते हैं तो जमीन मालिक और स्थानीय लोगों की बर्दाश्त की इंतहा पार कर गया है, कहीं ऐसा न हो कि आने वाले समय में बोकारो स्टील प्लांट इतिहास में दर्ज़ होकर रह जाएगा।

Read More

जिले में पोषण पखवाड़ा का आयोजन 08 से 22 अप्रैल तक

आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण प्रदर्शनी एवं पोषण शपथ दिलाया बोकारो/ देश के सुनहरे भविष्य के लिए बच्चे, युवा एवं महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा होना अति आवश्यक है ताकि भविष्य में वही बच्चे, युवा बेहतर मानव संसाधन के रूप में परिणत हो सके और देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यतानुसार सेवा दे सकें। इसी क्रम में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा 08 से 22 अप्रैल, 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण प्रदर्शनी एवं पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं एवं लाभार्थियों को पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया एवं विभिन्न केंद्रों पर प्रदर्शनी भी किया गया।  ज्ञातव्य हो कि पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां विभिन्न विभागों के सहयोग से संचालित किये जाएंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जेएसएलपीएस शामिल हैं, सभी समन्वय के साथ गतिविधि/कार्यक्रम आयोजित करेंगें।कार्यक्रम को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिसमें पोषण रथ रवाना किया जाना, साइकिल रैली, पोषण प्रदर्शनी आदि प्रमुख हैं। इसके साथ ही महिलाओं के गोद भराई का कार्यक्रम अन्नप्रासन कार्यक्रम, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के लिए एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु देखभाल और पोषण सुनिश्चित करने के कार्यक्रम विभिन्न स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।पोषण पखवाड़ा के तहत जिला स्तर से लेकर प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर पर विभिन्न गतिविधि/कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का मुख्य थीम जीवन के पहले हजार दिवस का महत्व, लाभार्थी माड्यूल को लोकप्रिय बनाना, सामुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन राज्य भर में राल आउट एवं बच्चों में मोटापे को नियंत्रण करने हेतु स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाना है।  

Read More

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की घोषित प्रतिवाद दिवस पर किया पुतला दहन

चंदनकियारी/ बोकारो. अमेरिकी साम्राज्यवाद समर्थित इसराइल द्वारा गाजा में जघन्य कुकृत्य नरसंहार के खिलाफ आक्रोश में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की घोषित प्रतिवाद दिवस पर चन्दनकियारी में मंगलवार को नेताजी चौक दुबेकाटा, बरमसिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प तथा इसराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोन का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो व संचालन किसान नेता जगन्नाथ रजवार ने किया। इस दौरान कुमुद महतो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में करीब 11 हजार 200 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।अस्पतालों में फ्यूल खत्म हो गया है। मरीजों के लिए खाने और पानी की भी किल्लत है।बिजली बंद होने से मशीनें काम नहीं कर रही हैं। आईसीयू में मरीजों और इंक्यूबेटर में नवजात बच्चों की हालात नाजुक हो रही है। युद्ध की वजह से गाजा में अब तक 23 लाख लोगों को अपने घरों को छोड़कर भागने पर विवश हुए। इन जघन्य कुकृत्य व नरसंहार की कड़ी शब्दों निन्दा करती हूं। मौके पर नुनीवाला उराव,असमा बिबी, हाबुलाल महतो, दक्षिण मंडल, हरिपद महतो, भरत किशोर मांझी, सिमरुद्दिन अंसारी,रामु महतो, मो. हबीब साह, पल्टु महतो, ढिलु महतो,भन्दु महतो आदि शामिल रहे.

Read More

ईएसएल ने अपने 25वें वित्त वर्ष में विकासोन्नमुखी, समावेशी और बेहतरीन प्रदर्शन किया

बोकारो, ईएसएल ने वित्त वर्ष 25 के समापन समारोह में प्रगति और लोगों को प्राथमिकता देने वाली पहलों के विकासोन्मुखी वर्ष का जश्न मनाया। जिसमें आकर्षक गतिविधियों और व्यवसाय, सामाजिक और कर्मचारी जुड़ाव क्षेत्रों में उपलब्धियों पर ज़ोर दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्टूडियो घिबली की दुनिया से प्रेरित एक रचनात्मक रूप से गतिविधि ‘अपने नेता को जानें’ थी, जिसने मुस्कान, हँसी और कर्मचारियों और नेतृत्व के बीच एक गहरा संबंध स्थापित किया। एक प्रेरक AV प्रस्तुति भी पेश की गई, जिसमें वित्त वर्ष 25 के मील के पत्थर और महत्वपूर्ण क्षणों को दर्शाया गया.समुदायों में परिवर्तनकारी बदलाव लाना वित्त वर्ष 25 में ईएसएल के सीएसआर प्रयासों ने सकारात्मक बदलाव किए हैं। सशक्तिकरण, कौशल निर्माण और आजीविका सृजन पर केंद्रित कई पहलों के माध्यम से 85,437 से अधिक व्यक्तियों को प्रभावित किया है। ईएसएल ने अपनी प्रभावशाली सामाजिक पहलों के माध्यम से सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण प्रगति की है।  स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 2,784 से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाया गया, जिससे उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता और सामुदायिक नेतृत्व मिला। इसके साथ ही, 1,941 युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल में प्रशिक्षित किया गया, जिससे 74.56% की प्रभावशाली नौकरी प्लेसमेंट दर प्राप्त हुई। कंपनी ने उद्यम प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 500 किसानों का भी समर्थन किया, जिसके परिणामस्वरूप 100% जुड़ाव दर हुई और कृषि उत्पादकता में वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त, 50 युवा एथलीटों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार किया जा रहा है, जो समग्र और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ईएसएल के पुरस्कार और प्रशंसा ईएसएल को वित्त वर्ष 2025 में गुणवत्ता, स्थिरता और समावेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए व्यापक रूप से मान्यता मिली। कुछ प्रमुख मान्यताओं में ईएसएल को हैप्पीनेस एंड वेल-बीइंग अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाना शामिल है, जिसे खुशहाल जगहों में से एक नामित किया गया है।  इसके प्रभावशाली सामुदायिक प्रयासों ने सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण स्वास्थ्य देखभाल पहल (कॉर्पोरेट) के लिए भारतीय सीएसआर पुरस्कार 2024 अर्जित किया, जबकि विविधता और समावेशन के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को सीआईआई एक्सीलेंस इन वूमेन इन एसटीईएम 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, ईएसएल ने 65 उद्योगों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए सीआईआई एनकॉन अवार्ड्स में दूसरा रनर-अप का स्थान हासिल किया। कंपनी की एचआर प्रथाओं को एचआर उत्कृष्टता के लिए मजबूत प्रतिबद्धता के लिए सीआईआई एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 16वें ईएलएससी लीडरशिप अवार्ड्स में, ईएसएल को आपूर्ति श्रृंखला में उत्कृष्ट परिवर्तन के लिए मान्यता दी गई, और इसने आईएमसी आरबीएनक्यूए ट्रस्ट द्वारा आयोजित एमक्यूएच सर्वश्रेष्ठ अभ्यास प्रतियोगिता 2024 में प्रतिष्ठित एमक्यूएच विजेता ट्रॉफी (विनिर्माण श्रेणी) जीती। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने ग्वालियर के एबीवी-आईआईआईटीएम में आयोजित एनसीक्यूसी 2024 में 607 कंपनियों की 2,227 टीमों के बीच खड़े होकर प्रशंसा अर्जित की।  जुड़ाव और समावेश की संस्कृति का निर्माण ESL ने वित्त वर्ष 25 में कर्मचारियों के लिए आकर्षक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के माध्यम से एक जीवंत और समावेशी कार्यस्थल संस्कृति का पोषण करना जारी रखा। ESL वॉक-ए-थॉन में 300 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया, जिसमें गांधी और शास्त्री जयंती मनाई गई और साथ ही स्वास्थ्य और एकता को बढ़ावा दिया गया। ESL T10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 ने वरिष्ठ नेतृत्व मैचों, पुरुषों और महिलाओं के फाइनल और शीर्ष प्रदर्शन करने वालों के लिए विशेष सम्मान के साथ उत्साह बढ़ाया। विश्व जल दिवस 2025 के अवसर पर, 500 से अधिक कर्मचारी जल संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ आए। महिला परिषद ERG द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का उत्सव, इंटरैक्टिव गेम्स, सांस्कृतिक प्रदर्शन, प्रेरक संदेशों और कर्मचारी सम्मानों द्वारा चिह्नित किया गया था। सांस्कृतिक जीवंतता को जोड़ते हुए, संस्कृति ERG ने होली मिलन और ईद-ए-दावत जैसे उत्सव समारोहों की मेजबानी की, जिससे कर्मचारी एकता, उत्सव और विविधता की भावना में एक साथ आए। इसके अलावा, वेदांता ईएसएल के सीईओ  आशीष गुप्ता को उनकी समर्पित सेवा और नेतृत्व के लिए प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा हार्दिक धन्यवाद दिया गया। अपने संबोधन में, उन्होंने घरेलू युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने की वेदांता की अनूठी संस्कृति पर प्रकाश डाला – जो इसे अधिक पारंपरिक समूहों से अलग करती है। आजीवन सीखने के मूल्य पर जोर देते हुए, उन्होंने सभी को आज की तेजी से बदलती पेशेवर दुनिया में प्रासंगिक बने रहने के लिए अपने कौशल को लगातार उन्नत करने के लिए प्रोत्साहित किया। ईएसएल जैसे गतिशील संगठन का नेतृत्व करने की अपनी यात्रा पर विचार करते हुए, उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं, उनसे सक्रिय, जिज्ञासु और भविष्य के लिए तैयार रहने का आग्रह किया।  वित्त वर्ष 25 की उपलब्धियों पर बोलते हुए, ESL के डिप्टी सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक, रवीश शर्मा ने कहा, “वित्त वर्ष 25 उद्देश्य, लोगों और दृढ़ता की शक्ति का प्रमाण था। प्रभावशाली सामाजिक पहलों को आगे बढ़ाने से लेकर एक संपन्न कार्यस्थल संस्कृति बनाने तक, हमें एक जिम्मेदार और समावेशी संगठन के रूप में हमने जो प्रगति की है, उस पर हमें गर्व है। जैसे-जैसे हम अपनी यात्रा जारी रखते हैं, हम मजबूत समुदायों के निर्माण, व्यक्तियों को सशक्त बनाने और एक ऐसे कार्यस्थल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहाँ उत्कृष्टता और सहानुभूति साथ-साथ चलती है।” ESL जीवन को बदलने, समुदायों को ऊपर उठाने और परिचालन उत्कृष्टता और समावेशी विकास में उदाहरण के तौर पर नेतृत्व करने के अपने मिशन में प्रतिबद्ध है।  वेदांता ESL के बारे में:  झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गाँव में स्थित, वेदांता ESL स्टील उत्पादों का एक अग्रणी निर्माता है। इसका 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) का ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट है जो पिग आयरन, बिलेट्स, TMT बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करता है।  यह संयंत्र निर्धारित पर्यावरण मानकों के अनुरूप कार्य करता है, तथा विश्वस्तरीय सेवाएं और उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठित निर्माताओं से अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधान लाता है।

Read More

जनता दरबार पहुंचे लोगों के मामलों पर उपायुक्त ने की सुनवाई 

प्राप्त आवेदनों पर लिया संज्ञान, संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन का दिया जरूरी – निर्देश Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 46 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं/शिकायतों पर सुनवाई किया। साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा दर्जनों मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।  जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, सामान्य शाखा, जिला आपूर्ति, भूमि पर कब्जा, राजस्व, चास अंचल, आपूर्ति विभाग, विशेष प्रमंडल, लीड बैंक मैनेजर, अंचल कार्यालय चंदनकियारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। मौके पर डीपीएलआर निदेशक श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Read More

एम जी एम स्कूल में खेलो इंडिया महिला जूडो पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

एम जी एम स्कूल बोकारो में खेलो-इंडिया बोकारो सिटी वूमेंस जूडो लीग का आयोजन किया गया था जो की स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया,मिनिस्ट्री ऑफ़ स्पोर्ट्स के तत्वाधान में बोकारो जूडो संघ के द्वारा आयोजित की गई थी| इस खेलो इंडिया महिला जूडो लीग में एम जी एम स्कूल के 16 महिला खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किया था| स्कूल के जूडो प्रशिक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी पदक विजेता महिला खिलाड़ियों का सम्मान स्कूल के प्रातः प्रार्थना सभा में स्कूल के प्राचार्य द्वारा किया गया खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण, चार रजत एवं चार कांस्य पदक जीतकर फिर से एक बार स्कूल का तथा बोकारो का नाम राज्य स्तर पर ऊंचा किया है| पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में साक्षी सिंह सोलंकी, प्रियदर्शनी सिंह, आयुषी सिंह, पीहू, अना शांडिल्य, स्नेहा कुमारी,दुर्गा टंडन,जेबा नाज,साक्षी श्रीवास्तव, आस्था पांडे,श्रेया रानी, सौम्या शेखर, सुरभि कुमारी, रिचा नंदा, सरोज कमल शामिल है| खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष श्री के एन त्रिपाठी  एवं सचिव परीक्षित तिवारी, एम जी एम स्कूल के प्राचार्य  फादर डॉक्टर जोशी वर्गीस, उप प्राचार्य रेखा बनर्जी, हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी, अकादमी इंचार्ज जॉर्ज जोसेफ के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों में राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी, सौरभ कुमार,मोहसिन राजा एवं वंदना कुमारी ने अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं भेंट की|

Read More
Back To Top