सदर अस्पताल में ओपीडी, सिजेरियन एवं अन्य सर्जरी की संख्या बढ़ाने हेतु लक्ष्य निर्धारित कर करें कार्य: उपायुक्त

धनबाद।दिनांक 20 जून 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला के सदर अस्पताल में ओपीडी, सिजेरियन एवं अन्य सर्जरी की संख्या बढ़ाने हेतु लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने को लेकर सदर उपाधीक्षक, डीपीएम टीम, बीटीटी एवं एसटीटी के साथ बैठक  किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल की समीक्षा करते हुए कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था ऐसी हो कि आप और हम सभी वहां इलाज करवाएं। लोगों को सरकारी अस्पताल के प्रति भरोसा हो। साथ हीं उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में ओपीडी, सिजेरियन एवं अन्य सर्जरी की संख्या बढ़ाने की दिशा में लक्ष्य निर्धारित कर सभी कार्य करें। सहिया का कार्य है कि वह सदर अस्पताल में मरीज को इलाज के लिए लाएं। सहिया अपने ड्रेस कोड में ही सदर अस्पताल में मरीजों के साथ आएंगे। उन्होंने कहा कि सभी बीटीटी, एसटीटी, डीपीएम टीम, एवं उपाधीक्षक सभी की दायित्व तय होगी। तय दायित्व को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना आप सभी का कार्य है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी सुविधा अस्पताल में चाहिए वह सभी जिला प्रशासन उपलब्ध कराएंगी, जो भी कमियां है उसे भी दूर की जाएगी। लेकिन जनता को सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी ना हो यह स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सुनिश्चित करेंगे।बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, सदर उपाधीक्षक डॉ संजीव प्रसाद, डीपीएम, डीडीएम समेत सभी बीटीटी एवं एसटीटी मौजूद रहें।

Read More

बलियापुर सीडीपीओ ने सीओ के साथ की बैठक, भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि चिन्हित करने पर हुआ चर्चा

धनबाद। भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन हेतु जमीन चिन्हित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका रानी ने बलियापुर के सीओ प्रवीण कुमार सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान बताया गया कि 56 भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों में से 30 के लिए भूमि चिन्हित कर विभाग को इसकी सूची भेज दी गई है। शेष भवनहीन केंद्रों के लिए भूमि चिन्हित करने हेतु केंद्र के अगल-बगल जमीन चिन्हित करने पर जोर दिया गया। मालूम हो कि जिन केंद्रों को अपना भवन नहीं है वहां का संचालन निजी भवन या फिर सामुदायिक भवनों में किया जा रहा है। जिससे काफी दिक्कतें होती है। आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन हो जाने से बच्चों को काफी सुविधाएं होगी। बैठक में सीडीपीओ एवं सीओ के अलावा अंचल एवं बाल विकास विभाग के कई कर्मचारी मौजूद थे।

Read More

उदघाटन से पहले ही जमुनिया नदी पर बने नवनिर्मित पुल के एप्रोच रोड पर बने गार्डवाल ढहा

कतरास।उदघाटन से पहले ही जमुनिया नदी के ऊपर बने नवनिर्मित पुल के एप्रोच रोड का गार्डवाल ढह गया।  लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पुल पर दरारें पड़ने लगी है। दो जिला को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। पुल को पार करना मतलब मौत को आमंत्रण देने जैसा है।मालूम हो कि 10 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजन के तहत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद के द्वारा 4.9 करोड़ की लागत से जमुनिया नदी में पुल निर्माण करने का कार्यादेश प्रति इंटरप्राइजेज को मिला है।मामले की सूचना मिलते ही बाघमारा प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि बैजनाथ प्रसाद महतो मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे।

Read More

बेलगड़िया टाउनशिप के विकास पर उपायुक्त ने की कोयला मंत्री के निजी सचिव व मंत्रालय के सलाहकार के साथ विस्तृत चर्चा

धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज कोयला मंत्री के निजी सचिव डॉ. पी.के. जैन तथा कोयला मंत्रालय के सलाहकार डॉ. बी. वीरा रेड्डी के साथ झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकर (जे.आर.डी.ए.) द्वारा बेलगड़िया टाउनशिप में किए जा रहे विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।उपायुक्त ने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप को आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने, वहां के निवासियों को रोजगार से जोड़ने, सुरक्षा, साफ सफाई, शिक्षा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित रखते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है।  जिसमें बेलगड़िया टाउनशिप को आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए वहां के दोनों तालाबों में मछली पालन के लिए उसका जीर्णोद्धार कार्य, लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गई है। सुगम आवागमन के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा 2 बसे चलाई जा रही है।उन्होंने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप के निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारों ओर बाउंड्री वॉल, आवास निर्माण की गुणवत्ता जांचने के लिए सेंट्रलाइज्ड प्रयोगशाला का निर्माण, नालियों की सफाई, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, सड़कों का चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइट, विद्यालय का जीर्णोद्धार, खेल मैदान, लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना के साथ-साथ अन्य कई योजनाओं के अलावा टाउनशिप के निवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना भी इसमें शामिल है।बैठक के दौरान कोयला मंत्री के निजी सचिव ने बेलगड़िया टाउनशिप में रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का गठन करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी बन जाने से साफ सफाई, पानी सहित अन्य समस्या का त्वरित निष्पादन किया जा सकेगा।मौके पर बीसीसीएल के निदेशक तकनिकी (संचालन) श्री संजय कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, जेआरडीए के सलाहकार (सिविल) श्री डी.एन. माहापात्रा, एचओडी (सिविल) श्री विकास कुमार, एचओडी (आर एंड आर) श्री संजय कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Read More

तेनुघाट डैम के आठ गेट खोल देने से दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ा, झरिया इलाके में जलापूर्ति ठप हुआ

धनबाद।जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र स्थित दामोदर नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जिसके चलते झरिया एवं आस पास के क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप हो गया है। गुरुवार को तेनुघाट डैम के 8 गेट खोल देने से जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र स्थित दामोदर नदी का जलस्तर 454 आर एल से बढ़ कर 462 आर एल हो गया है। नदी का जलस्तर बढ़ जाने से संयंत्र केन्द्र के कई उपकरण डूब गया है। झमाडा कर्मियों ने मेहनत कर इंटेक वाल्व के सभी मोटर को सुरक्षित बाहर निकाल दिया है। क्षेत्र में पानी की किल्लत हो जाने से जन प्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी है। बिजली भी बनी पानी आपूर्ति में बाधक तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जोड़ापोखर क्षेत्र में 18 इंच के पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हुई। लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है।जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र के अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि नदी में सभी उपकरण सही सलामत हैं। बिजली निर्बाध रूप से मिलेगी तो पानी आपूर्ति की व्यवस्था ठीक हो जायेगा।

Read More

अपर समाहर्ता ने सुनी जनता की समस्याएं,निष्पादन हेतु दिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश

धनबाद।दिनांक 20 जून 2025 को अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने समाहरणालय में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।जनता दरबार में जबरन क्वार्टर हड़पने, बंदोबस्ती जमीन पर जबरन कब्जा करने, सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने, लोन की राशि सेटलमेंट करने, पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र निर्गत करने, सरकारी तालाब जीर्णोद्धार में गड़बड़ी एवं अनियमितता के संबंध में, नाला निर्माण करने, जमीन का मुआवजा देने, अनुकंपा के आधार पर नियोजन देने, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में नामांकन करने, होमगार्ड की बहाली करने एवं गलत तरीके से आम सभा करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन नियमानुसार आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।

Read More

उपायुक्त आदित्य रंजन ने की झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षात्मक बैठक

बेलगाड़िया में विस्थापितों हेतु स्किल डेवलपमेंट एवं रोजगार को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की अद्यतन स्थिति एवं पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुए कार्य की जानकारी जेआरडीए के संबंधित पदाधिकारी से ली। साथ हीं उन्होंने बेलगाड़िया में विस्थापितों हेतु संभावनाएं एवं अवसर की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बेलगाड़िया में रह रहे युवाओं एवं बेरोजगारों हेतु संबंधित अधिकारियों को कौशल विकास कार्यक्रम को प्रभावी बनाने और अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। वहीं, उन्हें प्लेसमेंट देने और रोजगार देने के लिए कहा गया। साथ हीं बेलगाड़िया में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा, मूलभूत सुविधाएं समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को प्रगति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।मौके पर जेआरडीए के पदाधिकारी एवं कर्मी, डीएमएफटी के पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Read More

खारिकाबाद प्राथमिक विद्यालय परिसर हुवे शिविर में 124 आवेदन जमा

धनबाद। बलियापुर के खारिकाबाद प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौजूद पदाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इस दौरान लोगों से विभिन्न योजना से संबंधित आवेदन लिए गए। जिसमें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल एनीमिया, वृद्धावस्था पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना, मिशन इंद्रधनुष, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा से संबंधित 124 आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर का उदघाटन प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी एवं मुखिया मिठू सरखेल ने किया। इस अवसर पर बीपीआरओ मोहम्मद आलम, पूर्व मुखिया दिनेश सरखेल के अलावा पंचायत के अनेक लोग थे।

Read More

. धनबाद में एसएसपी प्रभात कुमार का ऑपरेशन क्लीन जारी 3 थानेदार फिर लाइन क्लोज

धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार का लगातार ऑपरेशन क्लीन जारी है पुलिस अधिकारियों पर लगातार गाज गिर रही है जिनका कार्य संतोषजनक नहीं वह लाइन क्लोज हो रहे हैं और जो कर्मठ पुलिस पदाधिकारी हैं उन्हें थानों की जिम्मेदारी दी जा रही है।सूत्रों की माने तो बुधवार को 3 थानेदारों को फिर लाइन क्लोज किया गया है तेतुलमारी बाघमारा तोपचांची उनकी जगह नए थानेदारों ने कार्यभार संभाल लिया है तेतुलमारी के नए थानेदार विवेक चौधरी , बाघमारा के नए थानेदार अजीत कुमार और तोपचांची के नए थानेदार इंस्पेक्टर अजीत भारती बनाए गए। तेतुलमारी के थानेदार सत्येंद्र यादव , बाघमारा के थानेदार चिरंजीत प्रसाद और तोपचांची के थानेदार डोमन रजक लाइन हाजिर किए गए।बताते चले की कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी प्रभात कुमार लगातार थानों का निरीक्षण कर रहे हैं संचिकाओं की समीक्षा कर रहे हैं अंकित और निष्पादित कांडों का अवलोकन भी कर रहे हैं इसके बाद एक्शन ले रहे हैं लगातार हो रही कार्रवाई को इस तरह से भी देखा जा रहा है कि अभी कई थानेदारों पर गाज गिर सकती है और नए थानेदारों की नियुक्ति हो सकती है

Read More

पुलिस की सघन चेकिंग में अवैध शराब और स्प्रिट बरामद,वाहन जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार

धनबाद। डीएसपी डी एन बंका ने पूर्वी टुंडी थाना में प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पोखरिया मोड़ के पास शाम में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि निरसा थाना क्षेत्र के जोगीतोपा निवासी विकास साहनी एक काले रंग के थार और एक काले रंग की स्कार्पियो वाहन में अवैध शराब और शराब बनाने का स्प्रिट लेकर जामताड़ा की ओर जा रहा है।पुलिस ने पकड़े गए वाहन से बरामद किया अवैध शराब और स्प्रिट पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर थाने लाया और तलाशी ली। तलाशी के क्रम में थार वाहन से करीब 5 हजार शराब बोतल का ढक्कन और 20 जार में स्प्रिट जैसा गंध देने वाला तरल पदार्थ बरामद हुआ। जबकि स्कार्पियो वाहन से 375 एमएल का इंप्रियल ब्लू शराब का दो कार्टून, 20 लीटर वाले चार जार में कच्चा स्प्रिट, करीब 1000 पिस बोतल का ढक्कन और दो बंडल स्टिकर बरामद हुआ।मुख्य सरगना फरार, चालक गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि मुख्य सरगना विकास साहनी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, जबकि उसका चालक बेनागोड़िया निवासी मो युनूस अंसारी पकड़ा गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से थानेदार रवि कुमार, एसआई वीर अभिमन्यु आदि मौजूद थे।

Read More
Back To Top