
चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने झरिया मास्टर प्लान को लेकर उपायुक्त के साथ की बैठक
बेलगड़िया में रह रहे विस्थापितों के कौशल विकास एवं आजीविका को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश धनबाद।दिनांक 29 अप्रैल 2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में भारत सरकार से आई चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के साथ झरिया मास्टर पालन की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया। इस बैठक में भारत सरकार से डायरेक्टर एमओआरडी श्रीमती राजेश्वरी एसएम, डायरेक्टर एमएसएमई श्री मिलिंद रामटेके, डायरेक्टर एमएसडीई श्री वी.एस. अरविंद, डायरेक्टर टेक्निकल एमओसी श्री बी. के. ठाकुर उपस्थित रहें।बैठक के दौरान जेआरडीए की ओर से पीपीटी के माध्यम से झरिया मास्टर प्लान की अद्यतन स्थिति, एलटीएच एवं नॉन एलटीएच के अलॉटमेंट एवं शिफ्टिंग की स्थिति, फेजवार शिफ्टिंग की प्रगति, निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति, 2004 एवं 2019 की सर्वे की जानकारी, रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान की जानकारी दी गई। साथ ही बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत बिजली, पानी, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन, स्कूल, कॉलेज, कार्यरत एसएचजी महिला ग्रुप, आंगनबाड़ी सेंटर, लाइवलीहुड, स्किल डेवलपमेंट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, परिवहन सुविधा, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हो रहे कार्यों से संबंधित जानकारी टीम को उपलब्ध कराई गई।भारत सरकार से आई टीम में बेलगड़िया टाउनशिप में रह रहे विस्थापितों के कौशल विकास एवं आजीविका को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार हेतु कौशल विकास की चल रही योजनाओं में तेजी लाने की आवश्यकता है। कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर टाउनशिप में रह रहे ज्यादा से ज्यादा लोग को आच्छादित करें। खास करके महिला वर्ग को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य करें। आवश्यकता पड़ने पर और भी कौशल विकास केंद्र को खोले एवं अलग-अलग दो-तीन शिफ्ट में ट्रेनिंग देकर ज्यादा से ज्यादा लोग को लाभान्वित करें।उन्होंने कहा कि टाउनशिप में रह रहे विस्थापित को मूलभूत सुविधाओं समेत सड़क, परिवहन, सीवरेज ट्रीटमेंट, बेहतर बिजली व्यवस्था, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जलापूर्ति योजना, समाज कल्याण की योजनाओं से लाभान्वित कर विस्थापित हो के हित में कार्य करें। सभी विस्थापित महिलाओं को जेएसएलपीएस के समूह से जोड़कर स्वरोजगार की दिशा में उन्हें प्रेरित करें। साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कर स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मुहैया करने हेतु कार्य करें।बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त प्रसन्न कौशिक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।