धनबाद उपायुक्त ने किया निरसा के रानी तालाब की सफाई का निरीक्षण|झिरका पंचायत के पीडीएस डीलर व मार्केटिंग ऑफिसर को लगाई कड़ी फटकार|

. धनबाद उपायुक्त ने किया निरसा के रानी तालाब की सफाई का निरीक्षण|झिरका पंचायत के पीडीएस डीलर व मार्केटिंग ऑफिसर को लगाई कड़ी फटकार| मुखिया को दिया जरूरतमंदों का अबुआ आवास स्वीकृत करने का निर्देश| आईआईटी आईएसएम में निर्माण के कुछ अंश की जांच कराने का निर्देश| उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शनिवार को निरसा प्रखंड का भ्रमण करने के दौरान रानी तालाब का भी निरीक्षण किया।|लगभग 40 एकड़ क्षेत्रफल में फैले रानी तालाब में जेसीबी मशीन से गाद की साफ सफाई चल रही है। उपायुक्त ने तालाब की मापी कराकर पूरे तालाब की अच्छे से सफाई करने, पानी के स्त्रोत की सावधानीपूर्वक और समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से निरसा के देवियाना पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र का जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया। उन्होंने संवेदक को शौचालय और पानी की सुचारू व्यवस्था करने का निर्देश दिया।इसके बाद उपायुक्त ने निरसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पीछे निर्मित क्वार्टरों का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए उन्होंने आईआईटी आईएसएम में निर्माण के कुछ अंश की जांच कराने और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। भ्रमण की अगली कड़ी में उपायुक्त ने बेलकूपा पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना एवं बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने योजना के लाभुक गोपाल गोराई से कृषि एवं लिफ्ट इरीगेशन के संबंधित जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उपायुक्त ने बेलकूपा के झिरका पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, ई-पॉस मशीन, एक्सेप्शन रजिस्टर, मार्च महीने का वितरण, ऑफलाइन स्टॉक रजिस्टर तथा ई-केवाईसी की जांच की। स्टॉक रजिस्टर में अनियमितता मिलने पर उन्होंने पीडीएस डीलर एवं मार्केटिंग ऑफिसर को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही पीडीएस डीलर मंटु मंडल को सभी रिकॉर्ड को सुचारू रूप से रखने व शत प्रतिशत कार्डधारक का ई-केवाईसी पूरा करने का निर्देश दिया।भ्रमण के अंतिम चरण में उपायुक्त में बेलकुपा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने लाभुकों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने, मुखिया को जरूरतमंदों का आवास स्वीकृत करने, प्रखंड समन्वयक को मैनडेज का भुगतान करने, द्वितीय एवं तृतीय किस्त देने के बाद लगातार काम की निगरानी कर समय पर प्लास्टर कराने, खिड़की – दरवाजे लगवाने एवं जियो टैग कर योजना को पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला समन्वयक सुशांत कुमार, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।

Read More

उपायुक्त ने किया के.जी.बी.वी. सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का निरीक्षण

धनबाद: उपायुक्त ने किया के.जी.बी.वी. सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का निरीक्षण| जीवन में कुछ बनने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं – उपायुक्त| एक्स्ट्रा क्लासरूम का निर्माण व सोलर सिस्टम लगाने का निर्देश| उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शनिवार को निरसा के कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया।  इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की छात्राओं से पढ़ाई लिखाई, छात्राओं की संख्या, भोजन, बिजली, पानी, सुरक्षा व अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्राओं की पुस्तकें देखी और उनसे वार्तालाप किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की जांच की। छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उपायुक्त ने कहा कि जीवन में कुछ बनने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अभी संघर्ष करेंगे तो आगे बेहतर परिणाम मिलेंगे। उपायुक्त ने अपने संघर्ष और उसके बाद मिली सफलता से छात्राओं को रुबरू कराया। जीवन में सफलता प्राप्त करने के उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने, खुद की पहचान बनाने, मनोबल ऊंचा रखने, किसी पर निर्भर नहीं रहने, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने, समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। इसके बाद उपायुक्त ने विद्यालय के एकाउंट्स की जांच की। उन्होंने विभिन्न बिल, कैश बुक, लेजर, बैंक एकाउंट, वाउचर, पिछली बार का ऑडिट रिपोर्ट देखा। उन्होंने नियमित रूप से एकाउंट का ऑडिट कराने व कैश बुक का उचित तरह से रखरखाव करने निर्देश दिया।उपायुक्त ने विद्यालय में अतिरिक्त क्लासरूम का निर्माण कराने, सुचारू जलापूर्ति, स्टेज निर्माण, बाउंड्री वॉल ऊंचा करने, सोलर सिस्टम लगाने, मेन्यू के अनुसार भोजन देने व फायर सेफ्टी सिस्टम को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।इससे पहले जब उपायुक्त विद्यालय पहुंची तब छात्राओं ने उनका पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया। उपायुक्त ने विद्यालय में स्थापित कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री इंद्रलाल ओहदार, वार्डन श्रीमती अनिशा सिंह, प्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह के अलावा भवन प्रमंडल व अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Read More

राजगंज में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने सुलझाए कई मामले

धनबाद। राजगंज में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्घाटन बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम राजगंज के बीजीएम गार्डन और छह अन्य स्थानों पर आयोजित किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य बिंदुकार्यक्रम का उद्देश्य : नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना, साथ ही पुलिस प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करना।मौजूद अधिकारी : राजगंज, तोपचांची थाना, खरखरी थाना, भाटडीह ओपी, तेतुलमारी थाना, रामकनाली थाना और बरोरा थाना के प्रभारी मौजूद थे।प्राप्त शिकायतें कार्यक्रम में अधिकांश मामले जमीन विवाद से संबंधित थे, जिनमें मारपीट और अन्य मुद्दे शामिल थे। इसके अलावा मैया सम्मान योजना और लेन-देन से जुड़े मामले भी सामने आए। एक पेचीदा मामला तोपचांची का था, जिसमें जमीन विवाद को लेकर परिजन हंगामा कर रहे थे।समाधान की प्रक्रियाजन शिकायत समाधान कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान करने का प्रयास किया गया। इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद और विश्वास का निर्माण करना है।

Read More

. विस्थापित संघर्ष मोर्चा के पूर्व मांगों को लेकर कतरास क्षेत्रीय प्रबंधक के टीम ने झींझी पहाड़ी पंचायत का किया निरीक्षण 

कतरास।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक विस्थापित संघर्ष मोर्चा के पूर्व मांगों को लेकर  बीसीसीएल  भू सम्पदा प्रबंधक उमेश वर्मा, क्षेत्रीय अभियंता विकाश कुमार, आदि  बीसीसीएल  प्रबंधक के द्वारा झी झी पहाड़ी पंचायत में खेती के लिए  बिजली एवं पानी को ले कर निरीक्षण किया गया एवं निचितपुर 1 पंचायत  का निरीक्षण किया।  मुख्य रूप से उपस्थित विस्थापित संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो ने कहा कि पूर्व के मांगों को लेकर झीझी पहाड़ी पंचायत एवं विस्थापित गांव न्यू केशलपुर, न्यू कांटा पहाड़ी का निरीक्षण किया गया  जिसमें झीझी पहाड़ी में खेती के लिए पानी एवं बिजली को लेकर बीसीसीएल  प्रबंधकों ने निरीक्षण किया गया उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द झीझी पहाड़ी पंचायत में बीसीसीएल का बिजली एवं पानी आएगा इसमें खेती के लिए 4 डिप बोरिंग भी है और बिजली के ट्रांसफार्मर  एवं 1 किलोमीटर तक का तार लगाने का बातें हुई है एवं पुनर्वास गांव न्यू केशलपुर एवं न्यू कांटा पहाड़ी में बीसीसीएल का विद्युत तार,पोल ओर ट्रांसफार्मर , लगाने का बात हुआ है। न्यू कांटा पहाड़ी  में 500 मीटर का सड़क निर्माण , एवं  कमल महतो दुकान से काली मंदिर तक कोभर डेम बनाने का बात हुआ है तमाम जनमानस से अपील है कि आप लोग का सहयोग से ही यह योजना को सफल बना सकते हैं यहां के किसानों को यहां के विस्थापितों को इनका लाभ मिलेगा निरीक्षण के दौरान उपस्थित झीझी पहाड़ी के मुखिया प्रतिनिधि  गणेश महतो, पूर्व उप मुखिया सतीश महतो, शकर महतो, अमित दुबे,कार्तिक महतो, बीरू महतो, उत्तम बाउरी, उपेन्द्र विश्वकर्मा, आदि उपस्थित थे।

Read More

. एक सप्ताह में बकाया वेतन नहीं मिलेगा तो चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा

कतरास। असंगठित सेलपीकर मजदूरों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने गुरुवार को ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम अनूप कुमार राय के साथ वार्ता की। यूनियन ने बीते तीन माह से सेलपीकर मजदूरों की मासिक वेतन का भुगतान नहीं करने का मामला उठाते हुए कहा कि वेतन नहीं मिलने से असंगठित मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जीएम ने एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान यूनियन ने कहा कि यदि निर्धारित समय के अंदर भुगतान नहीं होता है तो चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। वार्ता में यूनियन की ओर से संतोष गोराई, नर्मदेश्वर पांडेय,  बालमुकुंद प्रसाद सिंह,  कृष्णा रवानी, प्रदीप रवानी, सोनू कुमार, शांति देवी, कलासी देवी, खेलू देवी, चैतलाल कुम्हार, सुकर रजवार, अर्जुन मोहाली, राजीव रंजन चक्रवर्ती आदि शामिल थे।

Read More

पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में नहीं पहुंचे शिकायत कर्ता

धनबाद। पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक के निर्देश पर बुधवार को निरसा अनुमंडल के चिरकुंडा नगर भवन में पुलिस जन शिकायत समाधान का आयोजन किया गया।  जहां निरसा क्षेत्र के सभी थाना एवं ओपी पदाधिकारी उपस्थित हुए। लेकिन बैठक केवल औपचारिकता बन कर रह गई। कारण कि पुलिस द्वारा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार नहीं किया गया। केवल सोशल मिडिया व कहीं कहीं पोस्टर के माध्यम से प्रचार नहीं किया गया था। न ही पूरे क्षेत्र में माईकिंग भी नहीं किया गया। जिसके कारण कार्यक्रम 10 बजे के बजाय काफी विलंब से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूली बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर किया।इस आयोजन में कुछ शिकायत कर्ता ऐसे भी उपस्थित हुऐ जो कि 22 जनवरी 2025 को आयोजित समाधान कार्यक्रम का आयोजन में अपना शिकायत दर्ज कराई थी। परंतु अब तक उनके शिकायत का  समाधान नहीं हुआ। कुछ बच्चों ने मंचासिन पुलिस पदाधिकारियों से महिला सुरक्षा व साईबर क्राइम संबंधित जानकारी प्राप्त की। मंच से संबोधित करते हुए धनबाद साईबर क्राइम के डीएसपी संजीव कुमार एव चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने हर सवाल का जवाब दिए। पूरे कार्यक्रम के दौरान नगर भवन की ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखी। जिसे देख ऐसा लगा कि शायद जनता के प्रति पुलिस पर भरोसा नहीं हैं या फिर सूचना प्रसार में कमी रह गई।  जिसके कारण आयोजन फीका रहा।

Read More

पोइला बैसाख पर चिटाही ग्राउंड में मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता: सांसद इलेवन एवं विधायक इलेवन के बीच भिड़ंत

कतरास। चिटाहीधाम मैदान पर बैसाख माह की शुभ अवसर पर मंगलवार को आयोजित मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता खेल प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। इस विशेष अवसर पर हुए मुकाबले में सांसस इलेवन और विधायक इलेवन के बीच बेहद रोमांचक और जोरदार भिड़ंत देखने को मिली, जो दर्शकों के लिए उत्साह और उमंग से भरपूर रहा।मैच की शुरुआत दोनों टीमों के जोश और जुनून के साथ हुई। पहले हाफ में सांसद इलेवन की ओर से राजू ने बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हाफ में विधायक इलेवन के खिलाड़ी प्रशांत ने सटीक निशाना साधते हुए बराबरी का गोल दागा। खेल का स्तर इतना ऊँचा था कि दोनों टीमों ने अंत तक कड़ा मुकाबला किया और स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा।परिणाम तय करने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें विधायक इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-2 के अंतर से जीत दर्ज की और प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।इस मुकाबले में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की भागीदारी रही, जिन्होंने खेल भावना और समर्पण का परिचय दिया। प्रमुख खिलाड़ियों में मिंटु राउत, भोलू , काजल पाल, प्रदीप नियोगी, प्रदीप मुखर्जी, चेतु राय, सुरेन्द्र, बिनोद चौहान, अजय गोराई, गोपाल, लुधरा मुंडा और केशव का नाम शामिल है। यह आयोजन केवल एक फुटबॉल मैच नहीं, बल्कि क्षेत्रीय समुदाय की एकता, सौहार्द और खेल के प्रति समर्पण का प्रतीक बन गया। इस तरह के आयोजन न केवल युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि सामाजिक जुड़ाव और आपसी भाईचारे को भी नई मजबूती प्रदान करते हैं। आयोजकों की सराहनीय पहल और स्थानीय जनता की सक्रिय भागीदारी से यह प्रतियोगिता सफलता की एक मिसाल बन गया। भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक आयोजन होते रहेंगे, जो समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करें।

Read More

भाइयों से एनओसी लिए बिना बीसीसीएल द्वारा नौकरी देने की शिकायत

बुजुर्ग महिला ने लगाई पुत्र के कब्जे से मकान मुक्त कराने की गुहार धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने उपायुक्त को अपनी समस्या बताई।इसमें बाघमारा के अंसारी मुहल्ला से आए एक व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि वे तीन भाई हैं। पिता की मृत्यु के बाद उनकी माता ने अनुकंपा के आधार पर बीसीसीएल में नौकरी के लिए उनका नाम दिया था। इसके लिए एक भाई राजी था जबकि दूसरा भाई एनओसी देने के लिए तैयार नहीं था। कुछ समय बाद पता चला कि दोनों भाइयों के एनओसी के बिना तीसरे भाई को, जो एनओसी नहीं दे रहा था, को बीसीसीएल ने नौकरी पर रख लिया। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई। जनता दरबार में चिरकुंडा से आई एक बुजुर्ग महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनके निजी मकान पर बड़े पुत्र ने जबरन कब्जा कर लिया है। महिला ने बताया कि देखभाल करने से तो दूर, पुत्र उनके साथ आए दिन मारपीट करता है और विभिन्न तरह से प्रताड़ित भी करता है। महिला मकान को पुत्र के कब्जे से मुक्त करने की गुहार लगाई। वहीं मनईटांंड पानी टंकी से आई एक अन्य महिला ने उपायुक्त को बताया कि उन्होंने एक जमीन दलाल को जमीन खरीदने के लिए राशि का भुगतान किया था। पूरा भुगतान करने के बाद भी उन्हें जमीन का पोजेशन नहीं मिला। अब जमीन दलाल जमीन के लिए अतिरिक्त रकम मांग रहा है। जनता दरबार में प्रस्तावित गोमो फ्लाईओवर के तहत अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा नहीं मिलने, गोविंदपुर के सहराज ग्राम पंचायत में मनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग से किए गए काम की जांच कराने, पड़ोसी द्वारा मारपीट करने एवं दिवाल गिरा देने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई। जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद भी मौजूद थे।

Read More

मिस्टर एन्ड मिस इंडिया फैशन शो कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया

धनबाद।फ़िल्म स्टार के ऑनर मयूर सिंह द्वारा ई.ई.टी ई.एस.एम जिम खाना ग्राउंड में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडिया फैशन शो में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित हुए।श्री सिंह का स्वागत मयूर सिंह और उनके सहयोगियों ने बुके देकर किया एवं श्री सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर के किया और श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया एवं देश विदेश से आए कार्यक्रम में मॉडलों को शुभकामनाएं और बधाई दी।दूसरी ओर लोयाबाद स्टेशन बस्ती में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित अखंड हरी कीर्तन में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित हुए।श्री सिंह का स्वागत कमेटी के सदस्यों ने बुके एवं अंगवस्त्र देकर किया एवं श्री सिंह ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर समस्त कोयलांचल वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

Read More

विधायक मथुरा महतो ने टुंडी में किया पांच करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास|

धनबाद। टुंडी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में  विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली आधा दर्जन विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाएं हैं शामिल लछुरायडीह मध्य विद्यालय में शौचालय निर्माण : इस योजना का उद्देश्य विद्यालय में शौचालय की सुविधा प्रदान करना है।टुंडी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बहुउद्देशीय हाल निर्माण : इस योजना से विद्यालय में बहुउद्देशीय हाल की सुविधा मिलेगी।मंझलाडीह बोर्ड मध्य विद्यालय में शौचालय निर्माण : इस योजना से विद्यालय में शौचालय की सुविधा प्रदान की जाएगी।अरवाटांड़ गांव से संथालडीह तक ढाई किलोमीटर पथ निर्माण कार्य : इस योजना से क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।प्राथमिक विद्यालय चरकखूर्द में वर्ग कक्ष निर्माण : इस योजना से विद्यालय में वर्ग कक्ष की सुविधा बढ़ेगी। न्यू प्राथमिक विद्यालय कर्मागोड़ा में वर्ग कक्ष भवन निर्माण कार्य : इस योजना से विद्यालय में वर्ग कक्ष भवन की सुविधा मिलेगी।इस मौके पर बीडीओ विशाल पाण्डेय, अंचलाधिकारी जितेन्द्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, प्रमुख मालती मराण्डी, जिप सदस्य मीणा हेमब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, बसंत महतो, मुखिया इंद्रलाल बास्की, किशोर कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, शंकर चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।

Read More
Back To Top